मलिन वस्तियों में चिकित्सा शिविर लगायेगी रेडक्रास सोसायटी
आगरा इण्डियन रेडक्रास सोसायटी आगरा के द्वारा नियमित रूप से मलिन वस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाये साथ ही शिक्षकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण भी नियमित रूप से विकास खण्ड वार आयोजित किये जायें। सोसाइटी के विगत वर्षो का आडिट 20 दिनों के भीतर करायें। उपलब्ध धनराशि में से पाॅच लाख रूपये की एफ.डी. बनवाने के भी निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी आगरा की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का एक कलेण्डर आफ ईवेन्ट बना कर प्रस्तुत करें। सोसायटी के सदस्यों को परिचय पत्र एवं जैकेट भी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सदस्य इस परिचय पत्र को साथ रखें।
उन्होंने अपील की कि आई.एम. ए. के सदस्यों को अभियान चलाकर रेडक्रास सोसायटी का मेम्बर बनायें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी का सदस्य बने बिना रेडक्रास चिन्ह का उपयोग अवैधानिक है।
बैठक में कमेटी बनाकरा एम्बुलेंस क्रय करने के निर्देश दिये। एम्बुलेंस के वाहन हेतु कुटेशन भी प्रस्तुत किये गये। एम्बुलेंस के अन्दर उपकरण आदि सुलभ कराने हेतु कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र जैन ने सहमति प्रकट की। श्री जैन ने कहा कि एम्बुलेंस के उपकरण वह अपनी ओर से भेंट करने लिए तैयार है। सोसायटी के खाते में वर्तमान में लगभग बीस लाख रूपये जमा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रेडक्रास शुल्क लगभग 71 हजार रूपये और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा रेड क्रास शुल्क का लगभग 8 लाख रूपया जमा कराया गया है।
बैठक में विकलागों को चिन्हित कर उनका उपचार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति प्रकट की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी.आर. गौतम, अवैतनिक सचिव डा0 ए. के. गुप्ता, अध्यक्ष डा0 निर्मल चैपडा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरी, कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द्र जैन, डा0 अशोक कुमार रैना आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com