मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार द्वारा जो आसमान छूती महंगाई लगातार बढाई जा रही है जिसकी वजह से आज गरीब की थाली की दाल, सब्जी और मूलभूत खाद्य सामग्री गायब होती जा रही है तथा पेट्रोल के दामों में एक साथ इजाफा करके गरीबो को और गरीब बनाने की एवं अमीरों को और अमीर बनाने की जो प्रक्रिया चलाई जा रही है इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार है जनता के नपुंसक जनप्रतिनिधि जिन्हे सिर्फ स्विस बैंक भरने से तथा अपनी शारीरिक सुन्दरता बढ़ाने से ही फुरसत नहीं मिलती। उक्त विचार भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के राष्टड्ढ्रीय महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्घ अधिवक्ता अजय प्रकाश सिंह, ने पीडब्ल्यू डी के गेस्ट हाउस में पत्रकार को सम्बोधित करते हुए कहे।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा भट्टड्ढा पारसौल के किसानों पर बर्बरता पूर्ण हमले ब्रिटिश जमाने के सान्डर्स के द्वारा किए गए जलिया वाला बाग कांड की याद दिलाता है। ये लोकतांत्रिक प्रणाली की खुली हत्या है और केंद्र सरकार को इस पर शीघ्र कारगर कदम उठाकर सम्बन्धित दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये हमले देश की न्यायिक व्यवस्था पर खुलेआम हमला है जिसे भारतीय सम्पूर्ण क्र्रान्तिकारी पार्टी कभी बदाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा तथा उनके दिखाए हुए रास्ते पर पार्टी के कर्मठ, क्रान्तिकारी कार्यकर्ता देश को नई दिशा देगे जिससे देश में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार, जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद का समूल नाश हो सकेगा। श्री सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में डाली गई स्विस बैंक से पैसा वापस हिन्दुस्तान में लाने के लिए याचिका में वरिष्ठड्ढ अधिवक्ता रामजेठमलानी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 18 से 20 जून तक चलने वाली राष्टड्ढ्रीय महाअधिवेशन में गुलबर्ग, श्रीनगर, जम्मू एण्ड कश्मीर में पहुंचने की अपील की तथा पार्टी के विधायक गनी साहब के घर पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि ये सारी गैर जिम्मेदाराना हरकते हमारे विधायकों का हौसला तोडऩे के लिए की जा रही है लेकिन इन्हें नहीं पता कि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंह कष्टड्ढहरिया की कहीं हुई बातें व विचार कि गेंद को जितना अधिक दबाया जाता है वो उतनी ही और ऊंची जाती है पर चलने के लिए कटिबद्घ है। श्री सिंह ने कहा ऐलान किया कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीएसकेपी सभी सीटो से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं और दलितो पर अत्याचार जारी है ओर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है और यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि तत्कालीन मुलायम सिंह की सरकार ने जंगल राज व गुण्डा राज का बोलबाला था और सरकार को भूमाफिया तथा हत्यारे और बलात्कारी चला रहे थे प्रदेश की आम जनता ने उस गुण्डा राज को एवं जंगलराज के खिलाफ मायावती सरकार को बहुमत दिया। उन्होंने एक तरफ प्रदेश में अपने तूफानी दौरे करके अधिकारियों को भयभीत तो किया परंतु प्रदेश में कानून का राज कायम नहीं हो सका और न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टड्ढाचार की तरह उंगली उठानी पड़ी। इससे बड़ी और शर्म की बात क्या होगी कि जिस इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरे देश को अच्छी न्याय व्यवस्था का पैंगाम दिया और कभी न्याय व्यवस्था में सिरमौर कहलाने वाला न्यायालय आज शरमिंदगी का दंश झेल रहा है। प्रदेश में किसानों की बुरी दशा पर किसानों के नेता चै.अजित सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता चै.चरण सिंह के पदचिन्हों पर चलने का रास्त नहीं अपनाया और यदि उन्होंने चै.चरण सिंह की किसान हित भावना को आगे बढ़ाया होता तो प्रदेश में किसानों की हत्याएं और दुर्दशा नहीं होती और कांग्रेस के राहुल गांधी केंद्र में सत्तारूढ तो है परन्तु उत्तर प्रदेश के किसानो और दलितों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे शोषण को रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रहे है। इसका ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से अपहरण कर लायी हुई दलित लड़की नेहा का खुलेआम तिलहर में सामूहिक बलात्कार होता रहा ओर दलित सांसद और पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे रहा और अभी तक किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इससे अधिक अफसोस, लज्जाजनक और दुरूख की बात और क्या होगी? उन्होनें किसी भी तहर की शिकायत के निदान के लिए भारतीय सम्पूर्ण क्रान्तिकारी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय 370, दीपाली, पीतमपुरा, दिल्ली पर 24 घण्टे कार्यरत शिकायत सेल पर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। अंत में उन्होंने किसानों के सच्चे मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्घांजलि दी। पत्रकार सम्मेलन में वीना बहन, एचएन सिंह एडवोकेट, प्रतिमा रानी एडवाकेट, राजपाल सिंह, शिवपाल सिंह एडवाकेट, प्रदेश महासचिव, सुनेश पाल सिंह, लल्ला जी, आशा रानी, प्रवीण प्रताप सिंह, भोले मियां आदि पार्टी के वरिष्ठड्ढ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com