भारत की अग्रणी उर्वरक कम्पनी पारादीप फास्फेट्स लि0 द्वारा सेमरी बाजार में क्राप सेमिनार ाि आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम0बी0सिंह ने धान की अधिक उपज कैसे ली जाये एंव कम लागत से उत्तम उपज लिया जाये, की जानकारी दी।
कम्पनी के उपप्रबन्धक विपणन प्रसार लखनऊ श्री बी0,नंदा ने कृषको को धान की फसल की असल सुरक्षा एंव धान में होने लगने वाले खरपतवार से सुरक्षा के लिए नाशक दवा पेट्रीला क्लोर 500 एमएल प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने की सलाह दी।
साथ ही धान की फसल में लगने वाले कीड़ो के प्रकोप से सम्पूर्ण समाधान के लिए रत्नाजेन्ट के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी श्री ए0के0 मिश्रा ने कृषकों को उन्नत फसल के लिए मिट्टी परीक्षण एंव फास्फो जिप्सम के बारे में जानकारी दी। मिट्टी में सल्फर एंव कैल्शियम की कमी होने के कारण इसकी पूर्ति सबसे सस्ते स्रोत फास्फो जिप्सम जिसमें 15ः सल्फर एंव 20ः कैल्शियम व सूक्ष्म तत्व होने की वजह से सभी प्रकार की फसलों में 10ः से 15ः तक अधिक उपज होती है, इससे कम लागत में अधिक उत्पादन किसानों को मिलता है।
कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक विपणन श्री ए0पी0 सिंह ने कृषको को आश्वस्त किया कि वे फसल चक्र अपना कर एंव संतुलित खाद प्रयोग करके अपने उत्पादन में वृद्वि करें तथा अधिक लाभ अर्जित करें। उन्होने कृष्कों को कार्बोनिक खाद उपयोग करने की विशेष सलाह दी।
उक्त कार्यक्रम में दिनेश सिंह, जय भारत मिश्रा , सभामणि मिश्रा सहित 225 किसान उपस्थित थे। अन्त में अशोक ब्रद्रर्श के अशोक अग्रवाल द्वारा किसानो के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com