सीडीओ मुरली मनोहर लाल ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए हैं।
श्री लाल बुधवार को विकास भवन में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विभागवार कार्ड बनाने व वितरण के लक्ष्यों की समीक्षा की। 29 जून तक मात्र 15462 कार्ड बने पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए श्री लाल ने सभी ग्राम पंचायतों के किसानों को क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 30 जून की शाम तक सभी पात्र किसानों के फार्म भरने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, गन्ना, कोआपरेटिव सहित विभिन्न विभागों के 330 कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 3952202 किसानों में से 142991 के पास क्रेडिट कार्ड हैं। 252211 किसान ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। सर्वे के दौरान 42371 किसान पात्र पाए गए। इनमें से 21121 के फार्म भरे जा चुके हैं जबकि 18258 के फार्म बैंक में भेज दिए गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com