Categorized | मनोरंजन

यूटीवी बिंदास की पेशकश, सुपरस्टड: द स्कूल आॅफ फ्लर्ट

Posted on 30 June 2011 by admin

भारतीय टेलीविजन के बहुचर्चित जवांमर्द, अस्तिम पटेल से सीखें इस धंधे के गुर!
बतौर होस्ट उनका साथ दे रही हैं नताशा सूरी

ashmit_1यूटीवी बिंदास, भारत का मजेदार, स्पष्ट और निडर युवा ब्रांड फिर लेकर आ रहा है, एक और बिल्कुल नया रियलिटी शो, सुपरस्टड-द स्कूल आॅफ फ्लर्ट! इस शो के द्वारा यूटीवी बिंदास का मकसद नारियों के जटिल मन की गुत्थियों को खोलना है। इस तरह, इस प्रसारण की रूपरेखा एक किताब के तौर पर बनाई गई है जिसमें दिखाई देगा लड़की को पटाने के लिए क्या करें और क्या न करें!

पूरे देश में त्वरित मिलन चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त तमाम प्रविष्टियों से 13 स्वघोषित जवांमर्दों को चुना गया है। इस धंधे के गुर सिखाने के लिए इन 13 प्रतिभागियों को, कोई और नहीं, ‘मर्दाना गुरू’ अस्मित पटेल खुद परामर्श देंगे। उनके साथ होंगी खूबसूरत नताशा सूरी, जो मेजबानी करेंगी और लड़कों के कार्य एवं चुनौतियों पर एक नारी के नजरिए को पेश करेंगी।

एक बार चुन लिए जाने पर, ये 13 प्रतिभागी एक शानदार फार्महाउस में चले जाएंगे जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं, बड़ा स्नान-घर और विशाल कमरे हैं। यहां, हर एपिसोड के पूर्व चुनौतियों को पूरा करने के लिए रात के अंधेरे में जिंदगी की हलचल के बीच गलियों में कदम रखने के पहले ये हमारे माहिर खिलाड़ी, अस्मित पटेल से गुर सीखेंगे। किसी चुनौती को पूरा करने में नाकामयाब होने वाले को हर एपिसोड के अंत में बाहर कर दिया जाएगा।

पूरे एपिसोड के दौरान, अस्मित और नताशा 13 लड़कों में से हर एक के साथ व्यक्तिगत स्तर पर नजदीकी के साथ जुड़े रहेंगे और उनका सूक्ष्मतापूर्वक मार्गदर्शन करेंगे। इससे प्रसारण के दौरान लड़को में अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए जरूरी आत्मविश्वास और रूझान का विकास होगा। इनकी विशेषज्ञ देख-रेख में उनमें से कोई एक भारत का सुपरस्टड बन कर निकलेगा!

चुनौतियों की रूपरेखा ऐसी होगी जिससे विपरीत लिंग को रिझाने और प्रभावित करने की क्षमता की जांच हो सके। चुनौतियों के कार्य में शामिल होंगे:
ऽ    आंकड़ों का खेल: लड़कों को किसी ऐसे सार्वजनिक स्थान पर सीमित समय के लिए भेजा जाएगा जहां उनसे जितना अधिक संभव हो उतनी संख्या में लड़कियों के फोन नम्बर एकत्र करने होंगे। इसके बाद की चुनौती में उन्हें एकत्र संपर्क में से अधिक-से-अधिक को वास्तविक डेट्स में बदलना होगा।

ऽ    नृत्य का खेल: लड़कों को उनके प्रशिक्षण को परखने के लिए सालसा का तरीका सिखाया जाता है; उन्हें सालसा नाइट के लिए एक नाइट क्लब में भेज दिया जाता है! यहां अपने साथ नृत्य करने के लिए महिलाओं को राजी करके उन्हें अपनी नृत्य भंगिमाएं दिखानी होगी।

किसी चुनौती को जीत लेने पर उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, जैसे कि डिजाइनर कपड़े, सेलिब्रिटी विंगमेन, इत्यादि जो सुपरस्टड बनने की उनकी यात्रा को जोरदार बनाएगा। इसके अलावे, प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल, जिसमें एक सेलिब्रिटी अतिथि भी होंगे, विजेता का निर्णय करेगा।

सुपरस्टड में हमारे मर्दाना गुरू, अस्मित पटेल सेलिब्रिटी अतिथि को आमंत्रित करते हुए दिखाई देंगे, खासकर महिलाओं को जो हमारे 13 प्रतिभागियों की क्षमताओं को परखने आएंगी, और उसका भी जो अंत तक टिकेगा…..वही होगा देश का सुपरस्टड।

कोई भी मर्द होने का दावा कर सकता है, लेकिन हम उसे अंत तक जांच की कसौटी पर रखेंगे…..!!

सुपरस्टड - स्कूल आॅफ फ्लर्ट, आरंभ हो रहा है 3 जुलाई, रविवार को संध्या 7 बजे केवल यूटीवी बिंदास पर

बिंदास के विषय में:

बिंदास देश के युवाओं का अग्रणी चैनल है। इसका आरंभ सितंबर 2007 में किया गया था। बिंदास भारत के युवाओं के लिए सबसे पहला चतुर्मुखी मनोरंजन ब्रांड है। बिंदास ब्रांड मजेदार, स्पष्ट और निडर होने की कद्र करता है और भारत में इसने एक समुदाय-निर्माण का मंच निर्मित किया है ताकि भारतीय युवाओं को एक साथ टीवी, मूवीज, वेब, मोबाइल, ग्राउंड और कैंपस गतिविधियों की शक्ति हासिल हो।

यह युवाओं को आकर्षित करने वाली विधाओं के बेहतर अनुसंधान से तैयार किए कार्यक्रम का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है - गति और रोमांच, हास्य, तिलिस्म, हकीकत, खेल प्रसारण। आज तक बिंदास 64 प्रतिशत भारतीय युवाओं तक पहुंच चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in