कीनिया गणराज्य के स्वंत्रत निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष डेविस चिरचिर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज आगरा भ्रमण के अवसर पर भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। प्रतिनिधि मण्डल ने भारत में उपयोग की जा रही इलैक्ट्रौनिक वोटिंग मशीन के प्रति अभिरूचि दिखाई। उन्होंने यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र देश भारत के साथ कीनिया के महत्वपूर्ण और मित्रवत तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध है और दोनो देशों के लोगो को एक दूसरे से सीखने का मौका मिला है।
श्री चिरचिर ने बताया कि दोनों देशों में निर्वाचन प्रक्रिया में बहुत समानताएं है । कीनिया में भारतीय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की भाॅति निर्वाचन बिल तथा इलेक्शन फाइनेन्स बिल लागू है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसचिव जे.के. राव ने भारत निर्वाचन आयोग के संगठन के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्री वास्तव ने भारतीय संविधान और निर्वाचन आयोग के उत्तरदायित्वों, प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यो तथा दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नाम दर्ज कराने तथा संशोधन हेतु फार्म 6, 6ए, 7, 8, और 8ए के बारे मे भी बताया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का भारतीय नागरिक मतदान में भाग ले सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों , बूथ लेविल आफिसर, तथा प्रेक्षक आदि के दायित्वों से अवगत कराते हुए, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा पोस्टल बैलेट पेपर आदि प्राविधानों की जानकारी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर कुशवाह, विधायक भगवान सिंह कुशवाह तथा डा0 राजेन्द्र सिंह, काग्रेस के दिनेश बाबूू शर्मा तथा बसपा के डा0 रामबाबू हरित ने अपने स्वागत सम्बोधन में निर्वाचन तथा विकास प्रक्रिया के बारे में बताया।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों अब्दीर अहसान बिलाचा, माइकेल ओमा, डा. सिडनी नामुलुन्गा, तथा डेविड टोबेट ने यात्रा को महत्वपूर्ण बताया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकाल) श्रीशचन्द्र वर्मा, उप जिलाधिकारीगण, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com