जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद आगरा में स्थापित ब्रहद औद्योगिक दुर्घटनाओं की आशंका वाले कारखानों में प्रयुक्त एवं भण्डारित एवं औद्योगिक क्रिया कलापों से जुडे दुर्घटनाओं प्रभाव को नियन्त्रित/कम करने के उद्देश्य से आॅफ साइड इमेंरजेंसी प्लान तैयार किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्वान्ह लगभग 12ः00 बजे इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लि0 एत्मादपुर आगरा हाइवे पर जा रही रोड पर आॅफ साइड इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल के समय उपनियत्रिक विस्फोटक डा0 सन्जना शर्मा एवं एस.के.सिंह, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण विभाग से डा0 अनिल कुमार माथुर, उपनियत्रक सिविल डिफेंस से जसवन्त सिंह, स्वास्थ विभाग से डा0 संजय कुमार सिंह, डा0 अंशुल, पी.एच.सी. एत्मादपुर से वीरेन्द्र सिंह, 509 आर्मीबेस वर्कशाॅप से एम.एस. यादव, मैसर्स सुरप गैस आगरा से महेश चैधरी एवं मनोज बाजपेई मैसर्स इंडियन आॅयल से डी0पी0 सत्तपंथी व सेफ्टी विभाग से सत्यव्रत शर्मा अपनी टीम के साथ, सहायक निदेशक कारखाना टी0पी. पाण्डेय द्वारा संयोजन का कार्य किया गया। जिला स्थित समूह के अतिरिक्त पत्रकार बन्धुओं द्वारा बहुमूल्य समय दिया गया।
इंडियन आॅयल टर्मिनल से पैट्रोल का टैंकर भरकर जा रहा था हाइवे और टर्मिनल के बीच से टैंकर के बाल्ब से लीकेज शुरू हो गई और टैंकर ने आग पकड ली इंडियन आॅयल के कन्ट्रोल रूम से तत्तकाल डी0एम0, एस.एस.पी., फायर विभाग व पुलिस विभाग को दी गई आग की दुर्घटना लगभग 12ः00 बजे हुई उसके तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने आकर यातायात को रोका तथा फायर विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार गौतम अपनी टीम के साथ एवं टर्मिलन के कर्मचारी अपने यंत्रों सहित लगी टैंकर की आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे लगी आग को 12ः10 पर पूर्णरूप से बुझा दिया गया। रोड पर जो पब्लिक के लोग थे उनको एक स्थान पर एकत्रित कर दिया गया जिससे कोई जन हानि का नुकसान न हो। आग बुझाने के उपरान्त गैस मानीटर द्वारा वेपर की पूरी जाॅच करने के उपरान्त आॅल किलियर (आग बुझाने) का साइरन बजाया गया स्थिति को सामान्य घोषित किया गया, तद् उपरान्त यातायात को खोला गया। एसेम्बिल पाइन्ट तथा सडक के दोंनों तरफ एकत्रित लोगों को टी0पी0 पाण्डेय सहायक निदेशक कारखाना द्वारा बताया गया कि यह एक रिहर्सल था तब जाकर लोगों ने राहत की संास ली। उपस्थित लोगों को आग लगने एवं गैस के लीकेज होने की दशा में बचाब करने की सावधानियों के बारे बताया गया तत्पश्चात रिहर्सल समाप्ति की घोषणा की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com