Posted on 11 June 2011 by admin
कैम्प कार्यालय वंशीनगर मे आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ उमेश जी ने कहा कि योगगुरू बाबा रामदेव ने जो ख्याति प्राप्त की वह असाधारण थी। आज उनकी योग्यता का दुनिया लोहा मानती है। उन्होंने विलुप्त हो रही योग की शिक्षा का परचम उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश व विदेश लहराया जो अतिसराहनीय व अद्भुत कार्य था। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंदियों तक पहुचातें हुए उन्होंने जो कदम उठाए वह एक योगगुरू के लिए अशोभनीय था। यदि उन्हें यह सब करना ही था तो आध्यात्म की तर्ज पर वह ये सबकुछ कर सकते थे परंतु बाबा जी यह भूल गए। सरकार उनकी मांगो पर पूर्ण रूप से विचार कर ही रही थी कि उन्होंने अपने आंदोलन को उग्र करते हुए भारतीय संविधान को ताक पर रखकर प्रशासन से नोकझोंक भी की जिसका ताजा उदाहरण है कि गत दिनों दिल्ली के रामलीला ग्रांउड पर चल रहे अनशन के दौरान बाबा जी के रवैय सेे आशंकित सरकार ने दिल्ली को बंधक होने से बचाने के लिए प्रशासन का सहारा लेकर उन्हें वहां से हटाया। परंतु बाबा व उनके समर्थक क्या साबित करना चाहते थे कि सरकार के मंत्री और दिल्ली जैसा शहर क्या दवाब में कैसे बंधक हो सकता है। वहीं बाबा के 11 हजार नवयुवकों को शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा देने के प्रयोजन ने यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी हद का जा सकते है। इससे साफ जाहिर होता है कि एक योगगुरू की आकांक्षाओं और लोभ का दमन न होना यह राष्ट्र के लिए हितकर नही होगा। ऐसे में वह भड़काऊ बयानबाजी कर स्वयं एक राष्ट्रभक्त होते हुए भी राष्ट्रद्रोही होने का प्रमाण वह स्वयं दे रहे है। इसमें कौन दोषी है सरकार या बाबा, यह आने वाला समय ही बातएगा। इतना धन होने के बावजूद आकांक्षाओं का अंत अभी तक न हुआ जिसका परिणाम स्वास्थ्य का गिरना, योगी शरीर जो दूसरों के हित के लिए बना था आज स्वयं कष्टों से युक्त है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अशोक सिंह लालू, घनश्याम श्रीवास्तव, जफर कलीम, सरला सक्सेना आदि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 June 2011 by admin
लखनऊ- लखनऊ और बाराबंकी के बीच बाराबंकी रोड पर मयूर वाटर पार्क का उद्घाटन सांसद श्री धनन्जय सिंह द्वारा किया गया। 6 एकड़ में फैले इस वाटर पार्क में बैंक्वेट हाल, लान जिम, ब्यूटी सैलून और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है और इसमें 15 कमरों वाला एक रेसिडेंषियल फ्लोर भी षामिल है। बच्चों के आकर्षण लिए विषेष रूप से झूले और ट्रेन आदि भी हैं। पर्किंग की सुविधा भी मौजूद है। आकर्षक सुविधाओं वाले इस वाटर पार्क में मनोरंजन के कई साधन है।
इस अवसर पर सांसद श्री धनन्जय सिंह ने कहा कि, ‘‘लखनऊ वासियों के लिए ऐसे इंटरटेन्मेंट स्थल की बहुत जरूरत थी। लखनऊ की जनता के लिए मयूर वाटर पार्क एक शानदार तोहफा है। षहर के निकट होने के कारण इस पार्क में सभी के लिए पहुँचना आसान होगा।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 June 2011 by admin
सुलतानपुर - नगर कोतवाली अन्तर्गत बस अड्ड के पास स्थित कपड़े के शो रूम पर पत्रकार के उपर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस कप्तान के आदेश पर अभियुक्तों के खिलाफ लूट पाट एवं हत्या के प्रयास आदि संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना कोतवाली नगर के बस स्टाप स्थित एक रेडीमेड कपड़े के शोरुम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर स्थित बस स्टाप पर मौजूद रमाशंकर काम्पलेक्स मे रेडीमेड कपड़े का शोरुम है। जहां राजेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी पल्टन बाजार,शम्स पुत्र जुबेर निवासी राहुल चैराहा व दो अज्ञात बदमाशों ने शोरुम में घुसकर पत्रकार संतोष पाण्डेय पर हमला बोल दिया। जब तक श्री पाण्डेय कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी बनायी योजना में सफल हो चुके थे।परन्तु बगल के दुकानदारों व कुछ राहगीरों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाशों में से एक हमलावर राजेन्द्र को मौके पर धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल पत्रकार संतोष पाण्डेय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की खबर पाकर एस0पी0 गोविन्द अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे जहा पर घायल पत्रकार का हाल-चाल लेने के साथ घटना सम्बन्धी जानकारी ली। श्री अग्रवाल के निर्देश पर हमलावर बदमाशों के विरूद्ध भा0द0वि0 की धारा 307 एवं लूट पाट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की धर पकड़ के लिये सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है। पत्रकार पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही जिले भर के पत्रकार जिला अस्पताल व नगर कोतवाली पहुच गये तथा पुलिस प्रशासन सेे वारदात में शामिल अन्य हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 June 2011 by admin
सुलतानपुर - स्वामी रामदेव के अनशन से प्रभावित होकर भारतीय किसान यूनियन मजदूर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै0 हृदय राम वर्मा आमरण अनशन पर बैठ गये हैं उनके साथ क्रमिक अनशन पर आर पी सिंह, अमर बहादुर सिंह, सतपाल सिंह बग्गा, राम नेवल यादव एडवोकेट, हरीपाल विश्वकर्मा, रामयज्ञ द्विवेदी, विवेक सिंह एवं मत्स्येन्द्र साही बैठे हैं। बाबा के साथ दिल्ली में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे प्रभारी अरूण कुमार सिंह आज बाबा के आदेश पर जनपद आये और रामलीला मैदान में घटित सत्याग्रहियों के साथ मारपीट, लाठी चार्ज, आॅसू गैस, महिलाओं के साथ की गयी अभद्रता का आखों देखा हाल बताया। श्री सिंहवर्तमान समय में भी अनिश्चित कालीन अनशन बने हुए हैं। अनशन कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि आज अनशन पर लगभग 80 सत्याग्रही बैठे हैं। श्री वर्मा के अनशन पर बैठने से लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को जन जागरण हेतु एक विशाल जुलूस निकाला जायेगा। सत्याग्रहियों को अरूण कुमार सिंह, उदय पाल सिंह,अरविन्द कुमार सिंह, सतपाल सिंह बग्गा,ज्ञानेन्द्र जायसवाल, चन्द्र कान्ती तिवारी, स्नेहलता श्रीवास्तव, रमा शंकर चैधरी ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 June 2011 by admin
शाहजहांपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को नेपाली मूल का बताकर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस पार्टी को आगाह करते हुए भाजपा नेता रामबरन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण का परिवार मूलतरू भले ही भारत के पड़ोसी राष्ट नेपाल का हों किन्तु उनकी जन्मस्थली निर्विवाद रूप से देव नगरी हरिद्वार ही है। जबकि इस मुद्दे पर हंगामा कर रही कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा व अध्यक्षा स्वयं इटली की हैं, जो कि पूर्ण रूप से विदेशी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहें निर्देष भारतीयों पर दमनात्मक कार्यवाही कराने वाली कांग्रेस अध्यक्षा का यदि अपना बेटा पुलिस बर्बरता का शिकार हुआ होता या कोई इटली का नागरिक घायल हुआ होता तो संप्रग सरकार की मुख्य घटक दल कांग्रेस पार्टी की मुखिया को दर्द का अहसास होता।
श्री सिंह ने भ्रष्टाचार व काला धन के विरूद्घ चल रहे आंदोलन पर कांग्रेस व अब तक सबसे भ्रष्ट केंद्र सरकार के रवैयें की तुलना आपातकाल से करते हुए कहा कि भाजपा ने 23 से 26 जून तक राष्टव्यापी महाअभियान चलाने का एलान किया है। इस दौरान पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश भर में सौ से अधिक रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव की तरह चुप रहकर भ्रष्टाचार के संरक्षक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ होगा क्योंकि मौजूदा हालत के लिये यही दो नेता जिम्मेदार है। भाजपा नेता ने बताया कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि हैं व 25 जून को आपातकाल पार्टी नेताओं के नेतृत्व में जमकर महाअभियान चलाया जायेगा, उन्होनें आम जनता से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियो के विरूद्घ चलाये जने वाले इस महाअभियान में भाग लेने की भी अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 June 2011 by admin
शाहजहांपुर- भूगर्भ जल विभाग खण्ड बरेली की क्षेत्रीय शाखा शाहजहांपुर के द्वारा आज विकास भवन स्थित सभागार में भूगर्भ जल दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक अशोक बाबू ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल संचयन करने हेतु लोगों में व्यवहारिक रूप से जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें स्वयं ही इसकी पहल करनी होगी तथा दूसरे लोगों को भी ऐसा कने के लिए पे्ररित करना होगा। जिला कृषि अधिकारी चरन सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में प्रयुक्त होने वाले जल को अन्यत्र न बहाकर घरों व बाहर छोटे गढ्ढड्ढें व तालाबों के माध्यम से संचित किया जाये।
गोष्ठी का सम्बोधित करते हुए जिला गन्ना विकास अधिकारी ने कहा कि जल संचयन हेतु खेतों की गहरी जोताई की जाये तथा खर पतवार, पत्तियों, डंठलों आदि को खेत में न जलाकर यूं ही सडऩे हेतु छोड़ दियाजाये, जिसस जल संचयन एवं ह्यड्ढूमस की मात्रा बढ़े। वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार आफताब अख्तर ने कहा कि जिस तरह निर्माण कार्य तेजी से हो रहे है, यदि जल संचयन नहीं किया गया तो एक दिन जल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी। मशहूर शायर अख्तर शहजहांपुरी साहब ने अपने अन्दाज में बयां करते हुए कहा कि-
खुश्क पोखर कुएं हुए खाली कितना नीचे उतर गया पानी। जिन्दगी किस तरह बचाओं गर किसी रोज मर गया पानी।
इस अवसर पर संतोष कुमार प्राविधिक सहायक ने भूगर्भ जल विभाग खण्ड बरेली के सीनियर जियोहाइड्रोलाजिस्ट के विचारों को अपने अंदाज में रखते हुए कहा कि पानी का संचयन सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेवारी है। यदि हम अभी नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढिय़ां हमको कभी माफ नहीं करेंगी। संगोष्ठड्ढी में सैयद मोहम्मद शोएब, अरूण वाजपेई, नगेंद्र सक्सेना, हिकमत उल्ला, सैयद मुश्ताक, अतुल कुमार गुप्ता, अमित आदि ने भी अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 June 2011 by admin
बैंक कर्मियों द्वारा जोर शोर से चल रहा है हेराफेरी का खेल
शाहजहांपुर। हाल के दिनों में बैंक कर्मियों द्वारा हेराफेरी कर रूपया निकालने की कई घटनायें सामने आने के बाद भी बैंक प्रशासन मुकम्मल योजना नहीं बनाई है। फर्जी भुगतान हो जाना, एक खाते का पैसा दूसरे में ट्रांसफर हो जाना जैसी कई घटनायें प्रकाश में आने के बाद भी बैंक कर्मियों का निकम्मापन रूक नहीं पाया है। ऐसी ही घटना कच्चा कटरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सामने आई है। जिसमें एक मिल को चेक पर ओवर राइटिंग कर 3,50,000 रूपए निकाल लिये गये।
मुक्तभोगी के अनुसार विष्णु एण्ड कम्पनी ने पंजाब नेशनल बैंक की कच्चा कटरा स्थित शाखा में अपना एक चालू खाता सं0-553242 खोल रखा है। इसी खाते से विष्णु एण्ड कम्पनी के प्रोपराइटर विशन चंद्र गोयल ने 16 मई को साढ़ तीन लाख रूपए का एक चेक गोयल पालीभर एण्ड फ्लोर मिल के नाम बैंक में जमा किया था जो रूपया गोयल पालीभर के खाते में ट्रांसफर किया जाना था किन्तु यह रूपया 18 मई तक गोयल पालीभर के खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ। किन्तु उक्त खाते से रूपया निकाले जाने की सूचना विशन चंद्र गोयल के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी गयी। जब श्री गोयल ने गोयल पालीमर एवं फ्लोर मिल को इसकी सूचना दी तो मिल के एकाउण्ट विभाग ने बताया कि उक्त पैसा उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ है। जिस पर श्री गोयल के हाथ पैर फूल गये और उन्होंने तत्काल बैंक जाकर मामले की जानकारी चाही तो उन्हें ज्यादा काम का बहाना बनाते हुए बैक कर्मियों ने उन्हें टरका दिया। जिस पर श्री गोयल के भतीजे मोहित गोयल ने थाना सदर बाजार में इसकी सूचना दी जिस पर थाने के एसआई श्री राणा ने बैंक जाकर जानकारी एकत्र की। जांच के दौरान जब यह चेक बैंक कर्मियों ने दुबारा निकाला तो उस पर ओवर राइटिंग कर गोयल पालीमर एण्ड फ्लोर मिल के स्थान पर गोयल रोपीमार्क एण्ड अलोर हिलराम लिखा हुआ था।
जिस पर श्री गोयल ने यह मामला एआईआई में उठाया जिस पर एआईआई ने कार्यवाही करते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज से लिखित शिकायत करते हुए जांच की मांग की। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को जांच कर आख्या सोमवार तक देने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि जिस दिन यह ट्रांस्जक्शन हुआ उस दिन बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे आफ थे वहीं इससे पूर्व भी इसी बैंक से सहारा इण्डिया के एक लाख सत्ताइस हजार रूपए निकल चुके है। वहीं बैंक मैनेजर आरके शर्मा ने बताया कि जांच डीजीएम को सौंप दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 June 2011 by admin
पांच चिन्हित कार्यक्रमों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश
पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने विभागीय पांच चिन्हित कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की आय दुगनी करने की है और ये कार्यक्रम सीधे किसानों से जुड़े कार्यक्रम हैं। इनमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने आक्सीटोसिन रोकने के लिए 20 से 25 जून तक एक सप्ताह का विशेष छापामारी अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि सी0वी0ओ0, उपनिदेशक सम्बन्धित जिलाधिकारी से सहयोग लेकर इस छापामारी अभियान को सफल बनायें और छापामारी के सम्बन्ध में सूचना उसी दिन निदेशालय में उपलब्ध करायें।
श्री यादव आज यहा पशुपालन निदेशालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुओं की चिकित्सा पर आवश्यक ध्यान दिया जाय तथा भ्रमण कर पशुपालकों के पशुओं की चिकित्सा की जाय। उन्होंने कहा कि अवैध वधशालाओं के संचालन पर रोक लगायी जाय तथा किसी भी दशा में मानक से अधिक कटान न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पोस्टमार्टम और एन्टी मार्टम की लेवी सभी जनपदों में जमा होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग करते समय पशुओं के तीनों प्रकार को वर्गीकृत किया जाय।
श्री यादव ने बुन्देलखण्ड पैकेज की धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए उसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन डा0 हरशरण दास, निदेशक पशुपालन डा0 रूद्र प्रताप, अपर निदेशक पी0सी0गौतम सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2011 by admin
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया हैं कि प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे सर्व समाज के परिवार के सदस्यों के सभी प्रकार के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित व दायर किये जाने वाले वादों में शासकीय अधिवक्ताओं व्दारा निःशुल्क पैरवी की व्यवस्था हेतु जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी/दीवानी/राजस्व) के कार्यालय में पटल स्थापित करा दिया गया है। जहां पर बी0पी0एल0 कार्ड धारक, अन्त्योदय कार्ड धारक, उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना से आच्छादित व्यक्ति, गरीबी रेखा के नीचे रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिला शासकीय अधिवक्ताओं के विवरण की जानकारी देते हुए बताया हैः- अजय शर्मा जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) 09412589406, सुभाष चंद्र, जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) 09719861951, मुरारी लाल कर्दम, जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) 09758531381, जगदीश नरायन शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) कमिश्नरी आगरा 09837726809, से सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2011 by admin
जिला में बंद बंदी को उनसे मिलने आने वाले परिजन बताते हैं कि यहां क्षमता से अधिक बंदियों-कैदियों के आ जाने से उसे बैरकों में भूसे की तरह ठूंसकर रखा जाता है। मंगलवार को पेशी पर कचहरी आये एक बंदी की व्यथा उसी के शब्दों में कि हम पैर फैलाते तो दूसरे बंदी के सिर तक पहुंच जाता है। करवट बदलते हैं तो दूसरे के बदन पर चढ़ जाने जैसी स्थिति रही है। एक ही करवट में न जाने कितनी रातें काटनीं पड़ीं हैं। यही आरोप कमोबेश हर कैदी-बंदी का है।
कारागार में इस समय क्षमता के मुकाबले कम से कम तीन गुना अधिक बंदी निरुद्ध हैं जिससे अव्यवस्थाएं हावी हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक अंग्रेजों के जमाने में बनी इस जेल में प्रायः उन्हीं के जमाने की क्षमता भी है। यहां केवल 511 बंदियों को निरुद्ध करने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में1936 बंदी निरुद्ध है। इनमें 50 महिलाएं तथा 400 सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं।
इस कारागार में कुल 13 बैरकें हैं। प्रत्येक बैरक में 60 बंदी रखे जाने का प्राविधान है लेकिन इनमें से प्रत्येक में 130 बंदी हैं। बैरक नम्बर-5 और 9 को छोड़कर अन्य की छतें टीनशेड की हैं। गर्मियों में ये छतें आग बरसाती हैं तो जाड़ों में बर्फ के गोले। रातें समंदर सी अपार और दिन पहाड़ से लगते हैं। टुकड़ा-टुकड़ा रातें कटतीं हैं, धज्जी-धज्जी दिन। एक-एक पल एक-एक युग लगता है। ये बैरकें काल कोठरी से कम नहीं।
जेलर सुरेशचन्द्र का कहना है कि यहां क्षमता से अधिक बंदी होते हैं लेकिन उनका यह भी कहना है कि इसके बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जा रही हैं। जेल में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है। आदेश मिलते ही सजायाफ्ता कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com