अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया हैं कि प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे सर्व समाज के परिवार के सदस्यों के सभी प्रकार के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित व दायर किये जाने वाले वादों में शासकीय अधिवक्ताओं व्दारा निःशुल्क पैरवी की व्यवस्था हेतु जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी/दीवानी/राजस्व) के कार्यालय में पटल स्थापित करा दिया गया है। जहां पर बी0पी0एल0 कार्ड धारक, अन्त्योदय कार्ड धारक, उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना से आच्छादित व्यक्ति, गरीबी रेखा के नीचे रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिला शासकीय अधिवक्ताओं के विवरण की जानकारी देते हुए बताया हैः- अजय शर्मा जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) 09412589406, सुभाष चंद्र, जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) 09719861951, मुरारी लाल कर्दम, जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) 09758531381, जगदीश नरायन शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) कमिश्नरी आगरा 09837726809, से सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com