शाहजहांपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को नेपाली मूल का बताकर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस पार्टी को आगाह करते हुए भाजपा नेता रामबरन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण का परिवार मूलतरू भले ही भारत के पड़ोसी राष्ट नेपाल का हों किन्तु उनकी जन्मस्थली निर्विवाद रूप से देव नगरी हरिद्वार ही है। जबकि इस मुद्दे पर हंगामा कर रही कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा व अध्यक्षा स्वयं इटली की हैं, जो कि पूर्ण रूप से विदेशी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहें निर्देष भारतीयों पर दमनात्मक कार्यवाही कराने वाली कांग्रेस अध्यक्षा का यदि अपना बेटा पुलिस बर्बरता का शिकार हुआ होता या कोई इटली का नागरिक घायल हुआ होता तो संप्रग सरकार की मुख्य घटक दल कांग्रेस पार्टी की मुखिया को दर्द का अहसास होता।
श्री सिंह ने भ्रष्टाचार व काला धन के विरूद्घ चल रहे आंदोलन पर कांग्रेस व अब तक सबसे भ्रष्ट केंद्र सरकार के रवैयें की तुलना आपातकाल से करते हुए कहा कि भाजपा ने 23 से 26 जून तक राष्टव्यापी महाअभियान चलाने का एलान किया है। इस दौरान पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश भर में सौ से अधिक रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव की तरह चुप रहकर भ्रष्टाचार के संरक्षक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ होगा क्योंकि मौजूदा हालत के लिये यही दो नेता जिम्मेदार है। भाजपा नेता ने बताया कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि हैं व 25 जून को आपातकाल पार्टी नेताओं के नेतृत्व में जमकर महाअभियान चलाया जायेगा, उन्होनें आम जनता से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियो के विरूद्घ चलाये जने वाले इस महाअभियान में भाग लेने की भी अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com