Archive | May 3rd, 2011

प्रदेश में आपदा प्रबन्धन से जुड़ा तंत्र सक्रिय ,भूकम्प के सम्बंध में मांक ड्रिल कार्यक्रम आगरा में शीघ्र -के0के0सिन्हा

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ। उ0प्र0 में आपदा प्रबन्धन से जुड़ा तंत्र सक्रिय है। विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराकर लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार स्तर तक के कर्मचारियों को आपदा प्रबन्धन से संबंधित नियमों की जानकारी करायी जा रही है। दैवी आपदा के बचाव से संबंधित उपकरणों आदि के वास्तविक एवं व्यवहारिक प्रयोग का अभ्यास भी इन कर्मचारियों को कराया जा रहा है। भूकम्प के संबंध में मांक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित कराये गये हैं। अगला मांक ड्रिल कार्यक्रम जनपद आगरा में प्रस्तावित है।
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के0के0सिन्हा ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जनपद बाराबंकी, बहराइच और हरदोई में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं और अन्य कई जिलों में प्रारम्भ कराये जा रहे हैं। कुछ जनपदों में सामग्री भी भेजी जा रही है। जनपद गाजियाबाद में हेड लेंस और डूबने से बचाव के यंत्र भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अभी दो दिनों का दिलाया जा रहा है परन्तु इसे कम से कम तीन दिवसीय करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम सेना के रिटायर्ड कर्नल और अधिकारियों की देख-रेख में होते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी ले लिया जाता है।
श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के सहयोग से प्रदेश में भूकम्प के संबंध में माॅक ड्रिल भी आयोजित कराये गये हैं। जनपद सहारनपुर और लखनऊ में मांक ड्रिल कार्यक्रम हो चुके हैं और अतिशीघ्र जनपद आगरा में मांक ड्रिल का आयोजन कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के अधिकारियों के अलावा अन्य प्रदेशों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्य स्तरीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण का कार्यालय पिकप भवन में बन रहा है जो लगभग दो माह में पूरी तरह से बन कर तैयार हो जायेगा।

Comments (0)

स्थानीय चुनाव तथा मजदूर दिवस पर कांग्रेस की बैठकें जारी

Posted on 03 May 2011 by admin

हरदोई - नगर निगम का चुनाव कार्यक्रम शासन या चुनाव आयोग द्वारा घोषित न होने पर भी कांग्रेस पार्टी का जनपद में जनसंकर्प करके तैयारी पूर्णतया चल रही है। इसी सिलसिले मे जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। अध्यक्ष की उपस्थिति में पंचायती राज संगठन कें जिलाध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि हरदोई के कछौना नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन 24 मई को होगा। इसके क्रमशः 26 मई को शाहाबाद, 29 को विलग्राम, 31 मई मल्लावां, 2 जून को माधौगंज, 23 जून पिहानी, 5 जून कों संडीला, 7 जून को गोपामऊ, 9 जून को सांडी, 10 जून को पाली, 14 जून को कुरसठ, 17 जून का बेनीगंज, 19 जून का हरदोई शहम में रखा गया है। इस अवसर पर संतराम, अशोक दीक्षित, अनुपम, रामदयाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्तिप्रकाश अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल उमेश जी, संयोजक अशोक सिंह लालू, नगर अध्यक्ष श्याम लाल, आदि ने मई दिवस पर विलग्राम, माधौगंज, हरपालपुर में मीटिंग करके मजदूरों के साथ उनके दुखदर्द को बाटा। विलग्राम के बुनकरों द्वारा समस्याओं की जानकारी ली। माधौगंज मल्लावां मे सूत कातने वाले कर्मचारी दरी बुनकर तथा दिहाड़ी मजदूर समस्या और उसका निदान करने का भरोसा दिलाया। तो वही हरपालपुर में मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी पर चर्चा करके भुगतान करानें का आश्वासन दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत-नेपाल के द्विपक्षीय मैत्री संबंधों और विकास में सहयोग पर चर्चा की

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ- आज यहां समाजवादी पार्टी कें नेता विरोधी दल  शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से नेपाल के सांसदो श्री जयप्रकाश यादव (बारा) तथा श्री ईश्वर दयाल मिश्र (कपिलवस्तु ) ने भेंटकर भारत-नेपाल के द्विपक्षीय मैत्री संबंधों और विकास में सहयोग पर चर्चा की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण तिवारी (पूर्व सासद), प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, चेयरमैन बढ़नी (सिद्धार्थनगर) नगरपालिका श्री रामनरेश उपाध्याय, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव, श्री दीपक मिश्र एवं श्री पी0डी0 तिवारी भी मौजूद थे।
नेपाल के सांसदों के साथ श्री अखिलेश यादव तथा श्री शिवपाल सिंह यादव ने भारत नेपाल के बीच मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ तथा मजबूत करने पर बल दिया। उन्होने परस्पर सद्भाव कायम रखने के साथ नेपाल के विकास में भारत की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा की। इस वार्तालाप के दौरान नेपाल में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर चिन्ता जताई गई।
नेपाली सांसदों श्री जयप्रकाश यादव तथा श्री ईश्वर दयाल मिश्र ने बाढ़ और बिजली संकट पर भी चर्चा की। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेपाल में विद्युत संकट से निबटने के लिए हाईड्रो पावर के छोटे-छोटे बिजलीघर स्थापित किए जाने जाहिए। भारत इसमें विशेषकर सहयोग कर सकता है। उन्होने विकास योजनाओं में परस्पर सहयोग एवं सहायता राषि बढ़ाने पर भी बल दिया।
नेपाल के सांसदों ने बताया कि नेपाल में 600 सांसदों का सदन है और नेपाल के तराई क्षेत्र की जनता की आवाज मधेश लोकतांत्रिक पार्टी उठाती है जिसके अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर है। नेपाल की जनता समाजवाद की पक्षधर है क्योंकि डा0 लोहिया और समाजवादी नेपाली जनता के अधिकारों की लड़ाई के साथी रहे है और वह चाहती है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगली सरकार श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बने। नेपाल के सांसदों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को नेपाल यात्रा का आमंत्रण भी दिया।
नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने नेपाली सांसदो को डा0 लोहिया के साहित्य का एक सेट तथा श्री मुलायम सिंह यादव -व्यक्तित्व एवं कृतित्व पुस्तक भेंट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेमण्ड लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में इकानमी ब्रांड ‘‘मेकर्स’’ के शुभारम्भ की घोषणा की

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ- भारत की मशहूर वस्त्र निर्माता और फुटकर बिक्री में अग्रणी रेमण्ड लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने इकानमी ब्रांड ‘‘मेकर्स’’ के शुभारम्भ की घोषणा की है।  प्रीमियर कपड़ा बनाने में रेमण्ड का दुनिया भर में अपना एक विशेष स्थान है। मेकर्स के इस शुभारम्भ के अवसर पर आज यहां शहर में कम्पनी के उभरते व्यवसाय पर बोलते हुए रेमण्ड के उपाध्यक्ष राम भटनागर ने कहा रेमण्ड भारत के साथ-साथ दुनिया भर मे अपने वस्त्र निर्माण और खुदरा बिक्री के लिए प्रसिद्ध है। इस नए ब्रांड के शुभारम्भ के साथ ही रेमण्ड द्वारा दैनिक फैशन, स्टाइल और गुणवत्ता वाली पाली विस्कोस फ़ैब्रिक्स को खुदरा ब्रिक्री के लिए बाजार में उतारा जा रहा है।
उन्होंने कहा बेहतरीन तकनीक तथा मुलायम ब्लेड से बने इन ट्रऊज़र्स मे ऐसी दमक भरी फिनिश होगी, जिसके खूब इस्तेमाल के बाद भी आपके ट्रऊजर्स लगेगे एकदम फ्रेश। यही नहीं इसके रंग और पैटन्र्स की विशाल रेन्ज हर मौके पर आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी। भारत गे पहली बार मेकर्स के माध्यम से इकाॅनमी के क्षेत्र में फैशन और स्टाइल गाइड को शुरू किया जा रहा है। इस रेंज गे मेकर्स अपनी शर्टिंग और ट्राऊजर्स फैब्रिक्स पर किट लेबल का इस्तेमाल करेंगे। ग्राहकों को स्टाइल कार्ड उपलब्ध कराएगा जिसमें रेमण्ड के स्टाइल विशेषज्ञ और डिजाइनर ग्राहकों को फैशनबिल फैब्रिक्स के बारे में सलाह देकर लाभान्वित करेंगे। श्री भटनागर ने कहा मेकर्स के शुभारम्भ से फैशन की दुनिया में एक नए युग की शुरूआत होगी और इसके उत्पाद बाजार में आते ही मंहगे शर्टिंग और ट्राऊजर्स से मरहूम ग्राहक स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े पहन सकेंगे। हमे  विश्वास है कि कपड़े की गुणवत्ता के अलावा ग्राहकों को फैशन के मामले आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शक मिले। मेकर्स फैब्रिक्स की गुणवत्ता, स्टाइलिश तथा डिजाइनर कपड़े उपल्ध कराने और बिक्री भागीदारों के विश्वास पर रेमण्ड ग्राहकों की नजर मे खरा उतरेगा। पाली विस्कोस की प्रति ट्रऊज़र्स का मूल्य 250 से 390 रूपए के बीच और शर्ट का मूल्य 129 रूपये से शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश के 50 शहरों और कस्बों मे इस मेकर्स ब्रांड की बिक्री मई 2011 से शुरू होगी। इसकी शुरूआत के लिए उत्तर प्रदेश की बाजारों को सबसे पहले चुना गया है। फैशन के प्रति जागरूक ग्राहकों की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश की बाजारों ने रेमण्ड उत्पादों का हमेशा जोरदार स्वागत किया है और हाथों-हाथ लिया है।उन्होंने कहा हर रोज बदलत फैशन के मद्देजनर मेकर्स गुणवत्ता, स्टाइल और डिजाइनिंग के वादों को पूरा करने में खरा उतरेगा और मेकर्स के रेडीमेंड शर्टिंग और ट्राऊजर्स ग्राहकों की मांग के लिए उपयुक्त साबित होगा।

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने बरेली जिला इकाई घोषित की

Posted on 03 May 2011 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बरेली जिला/महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी के अनुसार श्री वीरपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, श्री जफर बेग महानगर अध्यक्ष तथा श्री प्रमोद बिष्ट महासचिव महानगर  नामित किए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in