हरदोई - नगर निगम का चुनाव कार्यक्रम शासन या चुनाव आयोग द्वारा घोषित न होने पर भी कांग्रेस पार्टी का जनपद में जनसंकर्प करके तैयारी पूर्णतया चल रही है। इसी सिलसिले मे जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। अध्यक्ष की उपस्थिति में पंचायती राज संगठन कें जिलाध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि हरदोई के कछौना नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन 24 मई को होगा। इसके क्रमशः 26 मई को शाहाबाद, 29 को विलग्राम, 31 मई मल्लावां, 2 जून को माधौगंज, 23 जून पिहानी, 5 जून कों संडीला, 7 जून को गोपामऊ, 9 जून को सांडी, 10 जून को पाली, 14 जून को कुरसठ, 17 जून का बेनीगंज, 19 जून का हरदोई शहम में रखा गया है। इस अवसर पर संतराम, अशोक दीक्षित, अनुपम, रामदयाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्तिप्रकाश अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल उमेश जी, संयोजक अशोक सिंह लालू, नगर अध्यक्ष श्याम लाल, आदि ने मई दिवस पर विलग्राम, माधौगंज, हरपालपुर में मीटिंग करके मजदूरों के साथ उनके दुखदर्द को बाटा। विलग्राम के बुनकरों द्वारा समस्याओं की जानकारी ली। माधौगंज मल्लावां मे सूत कातने वाले कर्मचारी दरी बुनकर तथा दिहाड़ी मजदूर समस्या और उसका निदान करने का भरोसा दिलाया। तो वही हरपालपुर में मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी पर चर्चा करके भुगतान करानें का आश्वासन दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com