लखनऊ- आज यहां समाजवादी पार्टी कें नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से नेपाल के सांसदो श्री जयप्रकाश यादव (बारा) तथा श्री ईश्वर दयाल मिश्र (कपिलवस्तु ) ने भेंटकर भारत-नेपाल के द्विपक्षीय मैत्री संबंधों और विकास में सहयोग पर चर्चा की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण तिवारी (पूर्व सासद), प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, चेयरमैन बढ़नी (सिद्धार्थनगर) नगरपालिका श्री रामनरेश उपाध्याय, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव, श्री दीपक मिश्र एवं श्री पी0डी0 तिवारी भी मौजूद थे।
नेपाल के सांसदों के साथ श्री अखिलेश यादव तथा श्री शिवपाल सिंह यादव ने भारत नेपाल के बीच मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ तथा मजबूत करने पर बल दिया। उन्होने परस्पर सद्भाव कायम रखने के साथ नेपाल के विकास में भारत की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा की। इस वार्तालाप के दौरान नेपाल में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर चिन्ता जताई गई।
नेपाली सांसदों श्री जयप्रकाश यादव तथा श्री ईश्वर दयाल मिश्र ने बाढ़ और बिजली संकट पर भी चर्चा की। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेपाल में विद्युत संकट से निबटने के लिए हाईड्रो पावर के छोटे-छोटे बिजलीघर स्थापित किए जाने जाहिए। भारत इसमें विशेषकर सहयोग कर सकता है। उन्होने विकास योजनाओं में परस्पर सहयोग एवं सहायता राषि बढ़ाने पर भी बल दिया।
नेपाल के सांसदों ने बताया कि नेपाल में 600 सांसदों का सदन है और नेपाल के तराई क्षेत्र की जनता की आवाज मधेश लोकतांत्रिक पार्टी उठाती है जिसके अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर है। नेपाल की जनता समाजवाद की पक्षधर है क्योंकि डा0 लोहिया और समाजवादी नेपाली जनता के अधिकारों की लड़ाई के साथी रहे है और वह चाहती है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगली सरकार श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बने। नेपाल के सांसदों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को नेपाल यात्रा का आमंत्रण भी दिया।
नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने नेपाली सांसदो को डा0 लोहिया के साहित्य का एक सेट तथा श्री मुलायम सिंह यादव -व्यक्तित्व एवं कृतित्व पुस्तक भेंट की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com