Posted on 21 May 2011 by admin
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में 25 मई 2011 दिन बुधवार की प्रातः 10ः30 से शिवशक्ति बायो प्लांटेक लि0 द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 15 पदों पर भर्ती की जायेगी। शैक्षिक योग्यता इण्टर/स्नातक (प्राथमिकता कृषि विषय) तथा आयु सीमा 22 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन पत्र 25 मई की प्रातः 10ः30 बजे तक जमा करायें।
दिनांक 30 एवं 31 मई 2011 दिन सोमवार एवं मंगवार को नेट एम्बिट, स्पाइस एजिस, मनी मंत्रा, श्रीधर इंश्योरेन्स, वरटेक्स, टेक महिन्द्रा आदि कम्पनियों के बी0पी0ओ0(काल सेन्टर्स) में कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव/टेली सेल्स आॅफीसर्स/टीम कोआर्डीनेटर आदि के लगभग 1860 पदों पर कम्पनियों द्वारा भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए योग्यता ग्रेजूएट/ अण्डर ग्रेजूएट, आयु 18 से 28/30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन पत्र दिनांक 28 मई 2011 दिन शनिवार की सायं 5ः00 बजे तक जमा करायें।
क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी ने बताया है कि आवेदन पत्र कक्ष संख्या 19 से निःशुल्क प्राप्त कर पूर्णरूप से भरने के उपरान्त इसी कक्ष में जमा कराकर रोल नं0 युक्त प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
चयन साक्षात्कार हेतु सम्बन्धित दिनांक को अभ्यर्थी अपना रोल नं0 युक्त प्रवेश पत्र सभी मूल प्रमाण-पत्रों, चार फोटो रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड तथा कोई पहचान पत्र (आई0डी0) सहित होकर चयन प्रकिया में सम्मिलित हो सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
अनुसूचित जाति सब प्लान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 प्रथम सत्र हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चार माह की अवधि हेतु लेदर फुटवीयर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक माह का सैद्वांतिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया 1250/ प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी ट्रेडों में 8 वी पास तथा तकनीकी ट्रेडों में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। इच्छुक अनुसूचित जाति/ जनजाति के नवयुवकों/ महिलाओं से आवेदन पत्र दिनांक 26.05.2011 तक कार्यालय महाप्रबन्धक , जिला उद्योग केन्द्र नुनिहाई, आगरा पर आवेदन पत्र जमा किये जायेगें।
इस सम्बन्ध में 19 मई को होने वाला साक्षात्कार अब 30 मई 2011 को किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप किस भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र आगरा से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
आतंकवाद विरोधी दिवस पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में आतंकवाद /हिंसा विरोधी शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, अपर जिलाधिकारी(नगर)अरूण प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चन्दशेखर, अपर नगर मजिस्ट्रेट धमेन्द्र सिंह, वी.के. शर्मा, डी.पी. सिंह तथा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की।
शपथ में कहा गया है ‘‘ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हंै तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेतें हंै कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विद्यटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते है।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
विकलांग कल्याण विभाग आगरा द्वारा विकलांग जनों के लिए दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2011-12 में ऋण -अनुदान की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इच्छुक विकलांग जन 30 मई 2011 तक अपना आवेदन पत्र जमा करा सकते है।
जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदन पत्र के साथ विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र गरीबी रेखा के दो गुने से अधिक न हो एवं बैंक पास बुक के साथ जिला विकलांग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन संजय प्लेस आगरा में जमा करें । जो विकंलाग जन पूर्व में आवेदन कर चुके है और उन्हे ऋण/अनुदान प्राप्त नही हुआ है वे अभ्यर्थी अपना एक प्रार्थना पत्र देकर ऋण/ अनुदान प्राप्त कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
आगामी विधान सभा चुनाव में विधानसभावार प्रत्याशियों के पैनल तैयार करके प्रदेश कंाग्रेस कमेटी में भेजने की अंतिम तिथि 25 मई, 2011 से बढ़ाकर 31 मई, 2011 कर दी गई है। उत्तर प्रदेश ंकाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हर जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी को विधानसभावार चुनाव समितियां गठित करनी हैं और पूर्व प्रेषित परिपत्र के अनुसार पैनल को अंतिम रूप देना है। हर विधान सभा क्षेत्र में एक से लेकर पाॅंच नामों का पैनल तैयार किया जायेगा और 31 मई, 2011 तक प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पास प्रेषित करना होगा। कंाग्रेस के इतिहास में विधानसभावार चुनाव समितियों का गठन पहली बार किया जा रहा है।
श्री सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभावार चुनाव समिति में जिला अथवा शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, क्षेत्र के ए.आई.सी.सी. सदस्य, विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पी.सी.सी. के निर्वाचित सदस्य, वर्तमान विधायक, वर्तमान सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, कंाग्रेस से सम्बन्धित वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान टाउन एरिया अध्यक्ष, महिला कंाग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू.आई. के जिलाध्यक्ष, युवा कंाग्रेस के लोकसभा अथवा विधानसभा अध्यक्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 May 2011 by admin
जनपदवासी द्वारा मेमों ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी। पिछले बजट में कोई सूचना न मिलने पर काफी मायूसी थी। सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा रेवले बोर्ड तथा संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया था। अब रेलवे मंत्रालय का पद छोड़ने से पहले रेलवे मंत्री ममता बनर्जी ने जनपद में मेमों ट्रेन की मंजूरी हेतु एक कदम आगे बढाया और हरदोई से लखनऊ के मध्य तीन मिनी स्टेशन की मंजूरी की खबर से जनता को काफी राहत मिली। जिसने भी सुना कहा कि अचानक दीदी शुक्रिया, धन्यवाद बधाई। चलते चलते दीदी ने यह काम बहुत ही अच्छा किया है। लखनऊ का सफर अब सुहावना हो जाएगा। यह इंटरमीडिएट ब्लाॅक हट(मिनी हट) हरदोई से करना के मध्य प्रथम, दूसरा संडीला रहमाबाद के मध्य, तीसरा काकोरी आलमनगर के बीच का होगा। इस मिनी स्टेशनों पर तीन स्टेशन मास्टरों की तैनाती एसएम सहित छह आदमियों की टीम काम करेगी। यह आईबीएच से रेलवे टैªफिक सुधारनें निर्बाध गति से चालू रहेगा। चालू वर्ष में यह पूर्ण रूपेण कार्य कुशलता के साथ एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे ट्रैफिक की बेहतरी हेतु उठाया गया कदम मेमों ट्रेन की मंजूरी की दिशा में संकेत की वस्तु से देखा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2011 by admin
राजभर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष व उ0प्र सरकार के पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में एक गैर राजनैतिक मोर्चा के माध्यम से राजभर,कुम्हार,कोइरी,निषाद व चैहान समेत अन्य 12 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेषव्यापी संघर्ष व आर पार की लडाई लडने की योजना बनाई गई है।
आज राजधानी में मोर्चा कार्यालय पर राजभर महासभा के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री राजभर ने कहा कि समय समय पर राजनैतिक दलों ने राजभर,कुम्हार,कोइरी,चैहान व निषाद जाति का उपयोग करके चुनाव जीतकर वापस उनके हाल पर छोड दिया जिसके कारण आज इन जातियों समेत अन्य सभी 12 जातियों के लोग आज की समाज की मुख्यधारा में नहीं जुड पाये हैं।श्री राजभर ने कहा कि इन जातियों के अलावा भी समाज के सभी जातियों को हमारे संघर्ष का साथ देना चाहिए।
अति पिछडी जातियों को देष में एक मंच पर लाने के लिए प्रयासरत मोर्चा के संयोजक आनन्द शाही ’’नौतन’’ ने बताया कि वर्षों से इन उपेक्षित जातियों का आंदोलन अलग अलग घटकों में संचालित था जिससे राजनैतिक दलों ने अति पिछडी जातियों को सदैव से उपेक्षित रखा और इन्हें अनुसूचित जाति में शामिल होने से रोके रखा। समय समय पर विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले या तो राजनैतिक दलों के मोहरा बनकर रह गये या तो अति पिछडे वर्गों की यह लडाई कमजोर होती गई,जिसके एक मंच पर आने से प्रदेष की बडी आबादी जो वंचित,उपेक्षित व गरीब है उसे उसका हक मिल सकेगा।उनके अनुसार आंदोलन को समाज के अन्य वर्गो व खासकर उपेक्षित जातियों के युवाओं से जोडकर प्रदेष भर में व्यापकता देने की कोषिष की जायेगी।
मोर्चे के संयोजक आनन्द शाही ’’नौतन’’ ने बताया कि 29 मई को राजधानी में पूर्वी उ0प्र के गोरखपुर,देवरिया,मउ, बलिया,कुशीनगर,आजमगढ,महराजगंज,बस्ती,सिद्धार्थनगर,मिर्जापुर,जौनपुर,सोनभद्र,वाराणसी, इलाहाबाद,चंदौली समेत अन्य जिलों के प्रतिनिधि सांगठनिक विस्तार व अन्य रणनीति तैयार करने के लिए इकट्ठा होंगे जिसमें द्वितीय चरण में राजधानी में विषाल प्रदर्षन करने की रणनीति तय की जायेगी। उन्होने बताया कि मोर्चा प्रदेष के प्रमुख जिलों में जिलास्तरीय महापंचायत का आयोजन भी करेगा।उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को आधुनिक तरीके से अधिकाधिक समर्थन जुटाने के लिए फेसबुक,ट्वीटर समेत अन्य माध्यमो से भी देषव्यापी समर्थन जुटाया जायेगा।
मोर्चे के सह-संयोजक अषोक द्विवेदी ने बताया कि आंदोलन की सफलता की दृष्टि से पांच लोगों को सांगठनिक विस्तार हेतु प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड चुके अवनीष कुमार प्रजापति,मउ के विजय चैहान,बलिया के राघवेन्द्र प्रताप मौर्या एडवोकेट,देवरिया के विनय कुमार ’सोनू’ तथा गोरखपुर के ही दिलीप निषाद शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2011 by admin
आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप के साथ ही पेप्सी भारतीय क्रिकेट के नए आधुनिक लोकप्रिय चेहरे को अपने नए नवेले अभियान चेंज द गेम के साथ उत्सव के रूप में मना रहा है। चेंज द गेम, ना सिर्फ सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक नया मंत्रा बनने जा रहा है बल्कि भारतीय टीम भी वल्र्ड कप फाइनल में जीत के साथ इसे महसूस कर रही है। खेल की दशा और दिशा बदलने वाली इस भावना को पेप्सी अपने नए अभियान के साथ अगले चरण में लेकर जा रहा है और इसके समर्थन में आने वाली गर्मियों में एक नया टीवीसी भी लेकर आ रहा है। यंगिस्तानियों को बस एसएमएस करना होगा जिसमें पेप्सी ग्लास बोतल के ढक्कन के नीचे लिखे यूनिक कोड नंबर को लिख कर 09213092130 पर भेजना होगा। इसके साथ उन्हें जीतनें का एक ऐसा मौका मिलेगा, जिसमें वे अपने पसंदीदा गेम चेंजिग मूव को दिखाने के लिए पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को चुन सकेंगे। वे इन क्रिकेट खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, हरभजन सिंह और राॅबिन उथप्पा में से किसी एक को चुन सकते हैं।
इस नए प्रमोशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए संदीप सिंह अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडंेट मार्केटिंग, कोला, पेप्सीको इंडिया, ने कहा कि इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे खेल को ही बदल दिया और उसी के अनुसार पेप्सी यंगिस्तानियों के लिए एक अनोखा चेंज द गेम अभियान लेकर आई है, जिसमें खिलाड़ियों को मिलने के लिए चुना जा सकता है और उनके साथ गेम-चेंजिंग क्रिकेटिंग शाॅट्स के बारे में जानकारी को बांटा जा सकता है! यंगिस्तानी ही दरअसल आज के असली सितारे हैं और हमारा नया आॅन एयर अभियान भी उन्ही के बारे में हैं और यह सारा प्रचार ढक्कन के नीचे ही छिपा है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 30 भाग्यशाली विजेताओं को अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों से मिलने का मौका मिलेगा और यह अभियान 31 मई तक पूरे देश में लागू रहेगा। मनोरंजन यहीं पर खत्म नहीं होगा, प्रत्येक घंटे एक विजेता को एक आईपाॅड शफ्लर जीतने का मौका मिलेगा। प्रत्येक घंटे 300 विजेताओं को 30 रूपए के टाॅप अप्स जीतने के मौके मिलेंगे और सभी उपभोक्ताओं को एक सुनिश्चित पुरस्कार एक फ्री सांग डाउनलोड के तौर पर मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक 3 जून से लखनऊ में होगी। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 3, 4 एवं 5 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होनी वाली बैठक में मंहगाई, भ्रष्टाचार सहित केन्द्र सरकार की चैतरफा नाकामी एवं उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के अत्याचार, अहंकार एवं अराजकता के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रभावी रणनीति पर चर्चा होगी।
श्री पाठक ने बताया है कि बैठक में ’’संकल्प सुशासन-विकल्प भाजपा’’ के आवाहान के साथ कार्यक्रर्ताओं को आगामी चुनावी चुनौतियों पर विजय पताका फहराने के लिए संघर्ष, समर्पण एवं सिद्धान्त के साथ चैक-चैराहों, चैपालों, गांवों, गली, मौहल्लों तक पहुंचने का बड़े कार्यक्रम तैयार होगें। उत्तर प्रदेश में ’’संकल्प सुशासन-विकल्प भाजपा’’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर बूथ को केन्द्र बनाकर ’’विजय वाहिनी’’ का गठन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 3 एवं 4 जून को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी एवं 5 जून को प्रदेश अध्यक्षों, महामंत्रियों, संगठन मंत्रियों एवं प्रदेश के प्रभारियों की बैठक होगी।
श्री पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में श्री लालकृष्ण आडवानी, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अरूण जेटली, डा0 मुरली मनोहर जोशी, श्री एम0 वैकया नायडू, श्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं एक उप मुख्यमंत्री विभिन्न राज्यों के नेता विरोधी दल, विधान मण्डल दलों के नेता एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2011 by admin
यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड (योजना) प्रस्तुत करने की घोषणा की। यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड, यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड द्वारा प्रस्तुत की जा रही पहली योजना है जिसका प्रबंधन यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (यूनियन केबीसी) द्वारा किया जाएगा। सब्सक्रिप्षन के लिए यह योजना 20 मई 2011 को खुलेगी और न्यू फण्ड आॅफर पीरियड 20 मई, 2011 से 3, जून 2011 तक रहेगा।
यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड एक विविधतापूर्ण इक्विटी योजना है जो प्राथमिक रूप से इक्विटी तथा इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में निवेष करेगी। यह निवेषकों को भारतीय इक्विटी बाजारों से लाभ कमाने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करती है।
यूनियन केबीसी यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (51 प्रतिषत) तथा बेल्जियन स्थित बैंकएष्योर केबीसी समूह की आकलन प्रबंधन षाख केबीसी असैट मैनेजमेंट एनवी (49 प्रतिषत, अपनी 100 प्रतिषत सहयोगी, केबीसी पार्टिसिपेषस रेन्टा के माध्यम से,) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के इस नए उद्यम के महत्व पर टिप्पणी कर यूनियन केबीसी के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण निर्मित करते हुए यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर तथा यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन श्री एम.वी.नायर ने कहाः
‘‘यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया ने अपने संगठन के एक हिस्से के रूप में म्युचुअल फण्ड व्यवसाय के महत्व को पहचाना है। इसके कई कारण है जिसके कारण यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारतीय म्युचुअल फण्ड उद्योग का एक सक्रिय प्रतिभागी बनना चाहता है। अपने उत्पादों तथा सेवाओं के माध्यम से हम अब अपने संतुष्ट ग्राहकों को अपनी षाखाओं पर एक व्यापक बाजार प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके बदले में नए ग्राहक हमारी षाखाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं।’’
यूनियन केबीसी के चेयरमेन के रूप में कंपनी के लिए मेरा स्पष्ट दृष्टिकोण है - मैं यह चाहता हूँ कि यूनियन केबीसी भारतीय पूंजी बाजारों में असंख्य भारतीय निवेषकों को म्युचुअल फण्ड में निवेष के लिए प्रोत्साहित कर समृद्धि बिखेरे।
यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (यूनियन बैंक) तथा केबीसी असैट मैनेमेंट एनवी (केबीसी) के बीच सम्मानसूचक भागीदारी तथा दायित्वपूर्ण विक्रय व्यवहारों पर यूनियन केबीसी के केन्द्रीय विचार पर टिप्पणी करते हुए यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जिक्यूटिव आॅफिसर श्री जी. प्रदीपकुमार ने कहाः
‘‘यूनियन केबीसी के पास दो सम्मानसूचक भागीदारों की षक्तियों का संयोग है। यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारती ग्राहकों का एक विस्तृत संजाल तथा ज्ञान लाया है जबकि केबीसी निवेष प्रबंधन में 50 साल से अधिक समय में प्राप्त मूल्यवान सुविज्ञता को लाया है। इसके अतिरिक्त, यूनियन बैंक तथा केबीसी दोनों ग्राहक केन्द्रित, ज्ञान आधारित विक्रय पहल के मुख्य सिद्धांत को पोषित करते हैं। यूनियन केबीसी वितरकों के साथ गहराई से जुड़कर कार्य करेगा तथा यह सुनिष्चित करने के लिए कि हमारे उत्पाद ग्राहकों को एक दायित्वपूर्ण तरीके से बेचे जाए, अपने विक्रय अधिकारियों को समग्र षिक्षण तथा प्रषिक्षण प्रदान करेगा। हमें विष्वास है कि निवेष करने की अपनी दायित्वपूर्ण पहल तथा ज्ञान आधारित विक्रय पहल के माध्यम से यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड भारत का एक अविवादित तथा सर्वमान्य म्युचुअल फण्ड बन जाएगा।’’
योजना नामः यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड। वर्गीकरणः एक खुले सिरे वाली इक्विटी योजना। निवेष उद्देष्यः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में उल्लेखनीय निवेष द्वारा दीर्घकालीन पूंजी वृद्धि प्राप्त करना। परिसम्पत्ति आबंटनः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रपत्र जिसमें योजना की कुल परिसम्पत्ति की 75 से 100 प्रतिषत इक्विटी सहयोजित डेरिवोटिव्ज षामिल है, कुल परिसम्पत्ति के 0 से 25 प्रतिषत ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रपत्र।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com