यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड (योजना) प्रस्तुत करने की घोषणा की। यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड, यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड द्वारा प्रस्तुत की जा रही पहली योजना है जिसका प्रबंधन यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (यूनियन केबीसी) द्वारा किया जाएगा। सब्सक्रिप्षन के लिए यह योजना 20 मई 2011 को खुलेगी और न्यू फण्ड आॅफर पीरियड 20 मई, 2011 से 3, जून 2011 तक रहेगा।
यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड एक विविधतापूर्ण इक्विटी योजना है जो प्राथमिक रूप से इक्विटी तथा इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में निवेष करेगी। यह निवेषकों को भारतीय इक्विटी बाजारों से लाभ कमाने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करती है।
यूनियन केबीसी यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (51 प्रतिषत) तथा बेल्जियन स्थित बैंकएष्योर केबीसी समूह की आकलन प्रबंधन षाख केबीसी असैट मैनेजमेंट एनवी (49 प्रतिषत, अपनी 100 प्रतिषत सहयोगी, केबीसी पार्टिसिपेषस रेन्टा के माध्यम से,) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के इस नए उद्यम के महत्व पर टिप्पणी कर यूनियन केबीसी के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण निर्मित करते हुए यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर तथा यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन श्री एम.वी.नायर ने कहाः
‘‘यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया ने अपने संगठन के एक हिस्से के रूप में म्युचुअल फण्ड व्यवसाय के महत्व को पहचाना है। इसके कई कारण है जिसके कारण यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारतीय म्युचुअल फण्ड उद्योग का एक सक्रिय प्रतिभागी बनना चाहता है। अपने उत्पादों तथा सेवाओं के माध्यम से हम अब अपने संतुष्ट ग्राहकों को अपनी षाखाओं पर एक व्यापक बाजार प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके बदले में नए ग्राहक हमारी षाखाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं।’’
यूनियन केबीसी के चेयरमेन के रूप में कंपनी के लिए मेरा स्पष्ट दृष्टिकोण है - मैं यह चाहता हूँ कि यूनियन केबीसी भारतीय पूंजी बाजारों में असंख्य भारतीय निवेषकों को म्युचुअल फण्ड में निवेष के लिए प्रोत्साहित कर समृद्धि बिखेरे।
यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया (यूनियन बैंक) तथा केबीसी असैट मैनेमेंट एनवी (केबीसी) के बीच सम्मानसूचक भागीदारी तथा दायित्वपूर्ण विक्रय व्यवहारों पर यूनियन केबीसी के केन्द्रीय विचार पर टिप्पणी करते हुए यूनियन केबीसी असैट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के चीफ एक्जिक्यूटिव आॅफिसर श्री जी. प्रदीपकुमार ने कहाः
‘‘यूनियन केबीसी के पास दो सम्मानसूचक भागीदारों की षक्तियों का संयोग है। यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया भारती ग्राहकों का एक विस्तृत संजाल तथा ज्ञान लाया है जबकि केबीसी निवेष प्रबंधन में 50 साल से अधिक समय में प्राप्त मूल्यवान सुविज्ञता को लाया है। इसके अतिरिक्त, यूनियन बैंक तथा केबीसी दोनों ग्राहक केन्द्रित, ज्ञान आधारित विक्रय पहल के मुख्य सिद्धांत को पोषित करते हैं। यूनियन केबीसी वितरकों के साथ गहराई से जुड़कर कार्य करेगा तथा यह सुनिष्चित करने के लिए कि हमारे उत्पाद ग्राहकों को एक दायित्वपूर्ण तरीके से बेचे जाए, अपने विक्रय अधिकारियों को समग्र षिक्षण तथा प्रषिक्षण प्रदान करेगा। हमें विष्वास है कि निवेष करने की अपनी दायित्वपूर्ण पहल तथा ज्ञान आधारित विक्रय पहल के माध्यम से यूनियन केबीसी म्युचुअल फण्ड भारत का एक अविवादित तथा सर्वमान्य म्युचुअल फण्ड बन जाएगा।’’
योजना नामः यूनियन केबीसी इक्विटी फण्ड। वर्गीकरणः एक खुले सिरे वाली इक्विटी योजना। निवेष उद्देष्यः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों वाले पोर्टफोलियों में उल्लेखनीय निवेष द्वारा दीर्घकालीन पूंजी वृद्धि प्राप्त करना। परिसम्पत्ति आबंटनः इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित प्रपत्र जिसमें योजना की कुल परिसम्पत्ति की 75 से 100 प्रतिषत इक्विटी सहयोजित डेरिवोटिव्ज षामिल है, कुल परिसम्पत्ति के 0 से 25 प्रतिषत ऋण तथा मुद्रा बाजार प्रपत्र।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com