जनपदवासी द्वारा मेमों ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी। पिछले बजट में कोई सूचना न मिलने पर काफी मायूसी थी। सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा रेवले बोर्ड तथा संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया था। अब रेलवे मंत्रालय का पद छोड़ने से पहले रेलवे मंत्री ममता बनर्जी ने जनपद में मेमों ट्रेन की मंजूरी हेतु एक कदम आगे बढाया और हरदोई से लखनऊ के मध्य तीन मिनी स्टेशन की मंजूरी की खबर से जनता को काफी राहत मिली। जिसने भी सुना कहा कि अचानक दीदी शुक्रिया, धन्यवाद बधाई। चलते चलते दीदी ने यह काम बहुत ही अच्छा किया है। लखनऊ का सफर अब सुहावना हो जाएगा। यह इंटरमीडिएट ब्लाॅक हट(मिनी हट) हरदोई से करना के मध्य प्रथम, दूसरा संडीला रहमाबाद के मध्य, तीसरा काकोरी आलमनगर के बीच का होगा। इस मिनी स्टेशनों पर तीन स्टेशन मास्टरों की तैनाती एसएम सहित छह आदमियों की टीम काम करेगी। यह आईबीएच से रेलवे टैªफिक सुधारनें निर्बाध गति से चालू रहेगा। चालू वर्ष में यह पूर्ण रूपेण कार्य कुशलता के साथ एक साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे ट्रैफिक की बेहतरी हेतु उठाया गया कदम मेमों ट्रेन की मंजूरी की दिशा में संकेत की वस्तु से देखा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com