राजभर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष व उ0प्र सरकार के पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के नेतृत्व में एक गैर राजनैतिक मोर्चा के माध्यम से राजभर,कुम्हार,कोइरी,निषाद व चैहान समेत अन्य 12 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेषव्यापी संघर्ष व आर पार की लडाई लडने की योजना बनाई गई है।
आज राजधानी में मोर्चा कार्यालय पर राजभर महासभा के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हरिनारायण राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री राजभर ने कहा कि समय समय पर राजनैतिक दलों ने राजभर,कुम्हार,कोइरी,चैहान व निषाद जाति का उपयोग करके चुनाव जीतकर वापस उनके हाल पर छोड दिया जिसके कारण आज इन जातियों समेत अन्य सभी 12 जातियों के लोग आज की समाज की मुख्यधारा में नहीं जुड पाये हैं।श्री राजभर ने कहा कि इन जातियों के अलावा भी समाज के सभी जातियों को हमारे संघर्ष का साथ देना चाहिए।
अति पिछडी जातियों को देष में एक मंच पर लाने के लिए प्रयासरत मोर्चा के संयोजक आनन्द शाही ’’नौतन’’ ने बताया कि वर्षों से इन उपेक्षित जातियों का आंदोलन अलग अलग घटकों में संचालित था जिससे राजनैतिक दलों ने अति पिछडी जातियों को सदैव से उपेक्षित रखा और इन्हें अनुसूचित जाति में शामिल होने से रोके रखा। समय समय पर विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले या तो राजनैतिक दलों के मोहरा बनकर रह गये या तो अति पिछडे वर्गों की यह लडाई कमजोर होती गई,जिसके एक मंच पर आने से प्रदेष की बडी आबादी जो वंचित,उपेक्षित व गरीब है उसे उसका हक मिल सकेगा।उनके अनुसार आंदोलन को समाज के अन्य वर्गो व खासकर उपेक्षित जातियों के युवाओं से जोडकर प्रदेष भर में व्यापकता देने की कोषिष की जायेगी।
मोर्चे के संयोजक आनन्द शाही ’’नौतन’’ ने बताया कि 29 मई को राजधानी में पूर्वी उ0प्र के गोरखपुर,देवरिया,मउ, बलिया,कुशीनगर,आजमगढ,महराजगंज,बस्ती,सिद्धार्थनगर,मिर्जापुर,जौनपुर,सोनभद्र,वाराणसी, इलाहाबाद,चंदौली समेत अन्य जिलों के प्रतिनिधि सांगठनिक विस्तार व अन्य रणनीति तैयार करने के लिए इकट्ठा होंगे जिसमें द्वितीय चरण में राजधानी में विषाल प्रदर्षन करने की रणनीति तय की जायेगी। उन्होने बताया कि मोर्चा प्रदेष के प्रमुख जिलों में जिलास्तरीय महापंचायत का आयोजन भी करेगा।उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को आधुनिक तरीके से अधिकाधिक समर्थन जुटाने के लिए फेसबुक,ट्वीटर समेत अन्य माध्यमो से भी देषव्यापी समर्थन जुटाया जायेगा।
मोर्चे के सह-संयोजक अषोक द्विवेदी ने बताया कि आंदोलन की सफलता की दृष्टि से पांच लोगों को सांगठनिक विस्तार हेतु प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड चुके अवनीष कुमार प्रजापति,मउ के विजय चैहान,बलिया के राघवेन्द्र प्रताप मौर्या एडवोकेट,देवरिया के विनय कुमार ’सोनू’ तथा गोरखपुर के ही दिलीप निषाद शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com