आगामी विधान सभा चुनाव में विधानसभावार प्रत्याशियों के पैनल तैयार करके प्रदेश कंाग्रेस कमेटी में भेजने की अंतिम तिथि 25 मई, 2011 से बढ़ाकर 31 मई, 2011 कर दी गई है। उत्तर प्रदेश ंकाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हर जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी को विधानसभावार चुनाव समितियां गठित करनी हैं और पूर्व प्रेषित परिपत्र के अनुसार पैनल को अंतिम रूप देना है। हर विधान सभा क्षेत्र में एक से लेकर पाॅंच नामों का पैनल तैयार किया जायेगा और 31 मई, 2011 तक प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के पास प्रेषित करना होगा। कंाग्रेस के इतिहास में विधानसभावार चुनाव समितियों का गठन पहली बार किया जा रहा है।
श्री सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभावार चुनाव समिति में जिला अथवा शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, क्षेत्र के ए.आई.सी.सी. सदस्य, विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पी.सी.सी. के निर्वाचित सदस्य, वर्तमान विधायक, वर्तमान सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, कंाग्रेस से सम्बन्धित वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान टाउन एरिया अध्यक्ष, महिला कंाग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू.आई. के जिलाध्यक्ष, युवा कंाग्रेस के लोकसभा अथवा विधानसभा अध्यक्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग एवं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com