Archive | April 16th, 2011

पुस्तकों का जीवन में विशेष स्थान- चौहान

Posted on 16 April 2011 by admin

011व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का विशेष स्थान है।  पुस्तकों के पढ़ने से जहां ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है वहीं व्यक्ति का सर्वागीण विकास Òी हेाता है तथ वह अपने समाज व साहित्य को समझने में काफी सहायता प्राप्त करता है।

उक्त बातें स्थानीय हिन्दी Òवन में प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति एवं नेशनल बुक ट्रस्टइण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मेें 10 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए अपर सूचनाधिकारी रामसुÒग चौहान ने शनिवार को कही। उन्होने कहा कि व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों  का एक विशेष स्थान है। इससे हमें अनेक प्रकार की नई जानकारियों के अतिरिक्त अच्छे शब्दों का चयन करने मेें Òी सहायता लिती है। पुस्तकें अकेलेपन को दूर करती है और साथी की कमी को Òी दूर करती हैं। समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि समिति का प्रयास है कि इस पुस्तक मेले द्वारा जनपदवासियों को अच्ठी पुस्तके पढ़ने को मिल सकें। इस अवसर पर राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,नेहरू बालोद्य्नान के प्रबन्धक सीडी सिंह,प्रधानाचार्य कैप्टन टीएन सिंह,अजीत सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह,एनबी सिंह, तेज प्रताप Çसह, राजेश शर्मा,केके तिवारी आदि मौजूद रहे। मेले के संयोजक मनीष सिंह ने सÒी प्रकाशन के लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे अपने स्टालों कोसमुचित ढ़ग से प्रदर्शित कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच हत्यािÒयुक्तों को आजीवनकारावास

Posted on 16 April 2011 by admin

रतनेश हत्याकाण्ड के पांच अिÒयुक्तों को एएसजे कोर्ट न. एक के जज दयाराम ने  आज  दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनीयी जबकि तथा दूसरे पक्ष के तीन आरोपियों को बरी कर दिया।

वादी मुकदमा अखिलेश तिवारी निवासी दमोदरा थाना रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रञ्जिश के कारण गांव के दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ सिंह ने गत 8 मार्च 2004 को लाठी डण्डा, कट्टा लेकर आये और मेरे पिता ित्रलोकी को गोली मार दिया तथा मुझे व मेरे छोटे Òाई रतनेश को लाठी डण्डे से मारा जिससे रतनेश की मौत 11 मार्च 2004 को वाराणसी के अलखनन्दा अस्पताल में हो गई। अदालत ने दिनेश सिंह, शंकर सिंह, बब्बू सिंह, Òूपेन्द्र सिंह व छविनाथ निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर इस हत्याकाण्ड का दोषी करार देते हुए धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 10 हजार अर्थदण्ड  व धारा 307 में 10 साल की कैद  6 हजार जुर्माना एवं जुर्माना न आ करने पर 10 माह की कैद की सजा सुनाई तथा मारपीट करने के आरोपी ित्रलोकी अखिलेश व अवधेश निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर को बरी कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कर्तव्यों से अधिकारों की प्राप्ति होती है - जिला जज

Posted on 16 April 2011 by admin

जिला जज ओमप्रकाश वर्मा ने आज न्याय भवन में दिवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के शपथग्रहण समारोह में उपरोक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव से पुरानी एवं नई कार्यकारिणी का कार्य खत्म नही होता और न ही शुरू होता है बल्कि जिम्मेदारी बढ़ जाती है। प्रासंगिकता कभी खत्म नही होती। सामंजस्य से ही समस्याओं का निदान होता है। जिजा जज ने कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि समस्याओं को बेहतर ढंग से हमारे समक्ष रखा जाए। यदि जायज होगी तो उनका निराकरण भी अवश्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अपर जिलाजज कौशलेंद्र प्रताप, रामनाथ दिनकर, सीजेएम आराधना रानी, सिविल जज डीविजन डाॅ. जया पाठक, आदि न्यायिक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार हमारी तरफ भी ध्यान दें - आशा बहुएं

Posted on 16 April 2011 by admin

नर्मदा स्थल पर आशा बहूं वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा गीता ंिसंह ने मांगो के लिए अपनी लड़ाई का संकल्प लिया। शाहाबाद की आशा बहुओं के समक्ष स्वास्थ्य विभाग पर उन्होंने जमकर उंगली उठाई। और कहा एक हजार की आबादी पर एक आशा बहूं का चयन होता है। हर बच्चे के होने पर छह सौ रूपये दिए जाने का प्राविधान है लेकिन उनके हिस्से में मात्र दो सौ रूपये ही आते है। पांच सौ रूपये माहवार मानदेय पर तीन हजार रूपये का चंेक आता है जिनको बैंक में जमा करने पर एक हजार या पंद्रह सौ रूपये तक पहले ही ले लिया जाता है। वर्तमान समय में तीन सौ रूपये पहले वसूल कर छब्बीस सौ रूपये खातें में जमा कराए जाते है माहवार टीकाकरण में भरपूर मदद ली जाती है। बदले में डेढ सौ रूपये ही मिलता है तब भी कहने को बहुत कुछ है और कह पाना हमारी मजबूरी है। आशा बहुएं अपनी वेदना बताते हुए अपनी वेदना को सरकार से निराकरण की प्रार्थना करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांधी और अन्ना के देश में रिश्वत बेमानी है

Posted on 16 April 2011 by admin

हरदोई के पुलिस अधीक्षक का कार्यालय मातहत कर्मचारी की जुरूत कटेक्टर सटीर्फिकेट बनाने वास्ते पंाच सौ रूपये की घूस मागने संडीला कस्बा मो. शक्तिनगर निवासी अजय कनौजिया जो एसबीआई बाजेपुर सोनभद्र में नौकरी करते है पुलिस कैरेक्टर सटिर्फिकेट की आवश्कता पड़ने पर संडीला कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर वहां से भेजे जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लंबित रहा। लंबित होने और न बनने के कारण संबंधित कर्मचारी ने पांच सौ रूपये की पूजा अर्चना का चढावा की मांग की। आजिज आकर अजय कनौजिया ने पुलिस अधिक्षक लवकुमार से शिकायत की। एसपी लवकुमार शिकायत सुनकर बिगड़ गए तथा जांच का आदेश देकर संबंधित कर्मचारी को खूब लताड़ा। और प्रकरण की जांच सीओं हरपालपुर रामकेवल को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा। दूसरी घटना में जिला अस्पताल चचेरभाई के साथ फरार लड़की की बरामदगी मेडिकल बनवाने एवं उम्र की हेराफेरी पर दलाली के एवज में रेडियोलाजिस्ट और दलाल के मध्य सौदेबाजी को लेकर दोनो पक्षों मे मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। हवाई फायर करने वाला सुरेंद्र नामक व्यक्ति की फरारी और घटनास्थल पर मौजूद लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी आंतकवाद बसपा की देन- राजा भइया की रिहाई

Posted on 16 April 2011 by admin

पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने जनपद मुख्यालय पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल ंिसंह वीरू के आवास अपने स्वागत समारोह में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में बसपा की सरकार है कार्यकर्ता जेल जाने और उत्पीड़न से कदापि भयभीत न हो। अब इस सरकार का अंत निकट है। इस आतंक से प्रदेश की जनता का हर वर्ग आतंकित है। और छुटकारा पाना चाहता है। इस पार्टी का केवल यही लक्ष्य रहता है कि सरकारी मशीनरी के द्वारा विरोधी पार्टीयों का और उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़नकर पार्टी को कमजोर करों। इस समय हमें केवल एकजुट होकर रहना है। उनके साथ पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, अक्षय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष पद्मराग सिंह यादव हरदोई से प्रत्याशी सुखसागर मधुर, राजा बक्श सिंह, पूर्व विधायक अनिल वर्मा, आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in