Archive | April, 2011

डाबर आयुर्वेदिक कंपनी का नकली माल, अभियुक्त सहित बरामद

Posted on 30 April 2011 by admin

डाबर इंडिया लिमिटेड के नाम से नकली कंपनी को असली डाबर कंपनी के मालिकान की शिकायत पर एसपी लवकुमार ने  एसओजी टीम कों जांच पर लगाया। पुलिस टीम ने कंपनी में छापा डालकर नकली उत्पादन शीशीयां रैपर स्टीकर आयोडेक्स आवला तेल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक जिला अलीगढ़ में डाबर कंपनी के अफसर को कस्बा सिकंदराबाद में छापें के पश्चात पता चला कि हरदोई जिले में माधौगंज क्षेत्र के ग्राम रूदामऊ से नकली माल बनकर आता है कंपनी के फील्ड अफसर एनआर चैधरी की लिखित शिकायत पर एसपी लवकुमार ने हरदोई पुलिस एसओजी को निर्देशित कर कार्रवाई को अंजाम दिलाया। एसओजी टीम में शामिल धनपाल, इबरार के साथ कमलेश्वर यादव रूद्रामऊ स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान आवला तेल 115 शीशीयां, आयोडेक्स की 12259 डिब्बी, डेढ़ लीटर आॅवला तेल की कैन तथा अन्य हजारों रूपए का सामान बरामद किया। पुलिस ने शानू पुत्र रामौतार, राजेश पुत्र पुत्ती लाल, कमलेश तथा आमोद तिवारी को विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। डाबर इंडिया लिमिटेड फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड सुनकर खलबली मच गई।

Comments (0)

प्रदेश का बरबाद कर दिया बसपा सरकार की उलटी गिनती शुरू

Posted on 30 April 2011 by admin

रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनरेश यादव ने संडीला के ग्राम भरावन पीपर गांव नेवादा तथा संडीला में रामलीला ग्राउंड में उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि बसपा सरकार की केंद्रीय सहायता का दुरूपयोग करके पूरा पैसा मूर्तियां पार्को या पार्टी के हितों पर खर्च कर रही है। प्रदेश के अंदर दलित बिरादरी या महिलाओं की हालत भला किसी से छिपी नही है।कानून व्यवस्था व्यापारियों का उत्पीड़न धन की उगाही में प्रशासन एव बसपा के नेता लगें है। इस लिए जनता अब इनसे छुटकारा पाकर अपनी पुरानी कांग्रेस के शासन को याद करके उसे ही लाना चाहती है। इस लिए आप सभी लोग मिल बैठकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को ही भारी बहुमत से जिताने की भरसक कोशिश करें ताकि आपके साथ इस प्रदेश वासी समस्त जनता का भला हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और मण्डल प्रभारी उमेश जी, जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अजहर अली, बेगत इशरत रसूल, रामेश्वर प्रसाद, रमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थ्ति सभा को संबोधित किया।

Comments (0)

भारत सरकार की फैलोशिप के लिए लखनऊ से अकेले सी.एम.एस. छात्र राहुल चयनित

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ-सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस के कक्षा 12 के छात्र राहुल त्रिवेदी ने भारत सरकार की अखिल भारतीय किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की फैलोशिप के लिए चयनित होकर प्रदेश का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस फैलोशिप के लिए लखनऊ से अकेले राहुल का चयन हुआ है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विज्ञान की उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाले छात्रों का चयन इण्डियन इन्स्ट्टीयूट आफ साइन्स, बंगलौर द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। विज्ञान की उभरती प्रतिभाओं को शोध वैज्ञानिक के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को भारत सरकार के साइन्स एण्ड टेक्नोलाजी डिपार्टमेन्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत सी.एम.एस. के प्रतिभावान छात्र राहुल को मोहाली के इण्डियन इन्स्ट्टीयूट आफ साइन्स एजुकेशन एण्ड रिसर्च में 6 से 10 जून 2011 तक आयोजित समर प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया गया है। सी.एम.एस. के मेधावी छात्र राहुल ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बल पर सफलता का परचम लहराया है। राहुल त्रिवेदी लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशांत त्रिवेदी, आई.ए.एस. के सुपुत्र हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक, मानवीय तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के धनी राहुल विज्ञान की शोधों के द्वारा सारी मानव जाति को एकता के सूत्र में बाँधेंगे तथा सी.एम.एस. के ‘विश्व शांति’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना पूरे विश्व में प्रसारित करेंगे। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय शान्तिपूर्ण व ईश्वरीय एकता से भरपूर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण, अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन तथा माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक, मानवीय एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलाजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनाॅमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

Comments (0)

मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा - प्रमुख सचिव श्रम

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ - गोरखपुर जिले के पिपराइच विधान सभा उप चुनाव के मतदान दिवस आगामी 8 मई को क्षेत्र स्थित अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेगा और अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जायेगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम, श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र स्थित अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किये जाने हेतु गोरखपुर के जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।

Comments (0)

लांच के एक महीने के भीतर आइडिया से जुड़े 10 लाख से भी अधिक 3जी उपभोक्ता

Posted on 30 April 2011 by admin

-सबसे तेजी से बढ़ता 3जी नैटवर्क; एक महीने में 400 से ज्यादा शहरों में कवरेज-

लखनऊ- भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी आइडिया सेल्युलर ने 3जी सेवा आरंभ के करने के मात्र एक महीने के भीतर 10 लाख से भी अधिक 3जी प्रयोगकर्ता उपभोक्ता जुड़ गए हैं। मार्च 2011 में 9 शहरों में 3जी नैटवर्क लांच करने के बाद आइडिया ने देश के 400 शहरों को कवर कर लिया है।
आइडिया के 10 लाख उपभोक्ता अब आवाज, टैक्स्ट व डाटा सेवाओं की उत्कृष्ट क्वालिटी का आनंद ले रहे हैं और साथ ही 3जी प्लेटफार्म पर 21.1 डइचे तीव्र गति इंटरनैट ब्राउज़िंग, वीडियो कालिंग, मोबाइल टीवी, आइडिया ऐप्लीकेशन माल, मल्टी प्लेयर गेमिंग व अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

इस नई उपलब्धि के बारे में आइडिया सेल्युलर के प्रबंध निदेशक श्री हिमांशु कपानिया ने कहा, ’’3जी सेवाएं हमारे ग्राहकों की तीव्र गति डिजिटल जरूरतों को पूरा करेंगी और इनसे शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन के अवसरों में वृद्धि होगी; इस तरह से उपभोक्ता सशक्त बनेंगे और उनकी जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आइडिया का ध्यान दूरसंचार के क्षेत्र में इस बदलाव को लाने पर केन्द्रित है। हमें खुशी है कि हमारा 3ळ नैटवर्क सबसे तेजी से बढ़ता नैटवर्क है। हमारी वृद्धि दर 10 शहर प्रति दिन है, इस प्रकार हमने पहले ही महीने में 10 लाख 3ळ उपभोक्ता बना लिए।’’

आइडिया की 3ळ सेवाएं 9 मंडलों में 400 शहरों में मौजूद हैं, जिनमें बड़े शहरी बाजारों से लेकर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शहर शामिल हैं और कंपनी देश के भीतरी क्षेत्रों तक भी पहुंची है। आइडिया इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वह अगले 365 दिनों तक हर रोज 10 नए शहर अपने नैटवर्क में जोड़ेगी और अपने मौजूदा ग्राहक आधार के 50 प्रतिशत हिस्से तक आधुनिक 3जी सेवाओं को पहुंचाएगी। आइडिया की 3जी सेवाएं प्रगतिशील तरीके से 2011 के मध्य तक 750 शहरों और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक 4,000 शहरों में पहुंच जाएंगी। आइडिया ने पारंपरिक तौर पर भारत के अर्ध-शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया है और कंपनी अपनी 3जी सेवाओं को औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों तक पहुंचाने का अभियान इसी प्रकार जारी रखेगी।
आरंभिक अनुभव पर टिप्पणी करते हुए आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी श्री शशि शंकर ने कहा, ’’शुरुआती रुझान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मौजूदा 3जी उपभोक्ता वायरलैस ब्राडबैंड डाटा को काफी मात्रा में अपना रहे हैं। लांच के प्रथम माह में कंपनी के कुल डाटा प्रयोग में से 20 प्रतिशत डाटा आइडिया के 3जी ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किया गया। उम्मीद है कि सेवाओं के बढ़ते रहने से इस मद में इसी प्रकार तेजी से इजाफा होता रहेगा।’’
आइडिया सेल्युलर ने अपनी 3जी सेवाएं 28 मार्च 2011 को तीन मंडलों - गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में लांच की थीं। और उसके बाद से 6 अन्य मंडलों- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उ.प्र., महाराष्ट्र व गोवा, केरल, हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश में इस सेवा को लांच किया गया।

आइडिया भारत की पहली मोबाइल आपरेटर है जिसने 3जी उपभोक्ताओं के लिए ’समय आधारित बिलिंग’ सुविधा पेश की है, जिससे ग्राहकों को यह आसानी होती है कि वे बिना इस्तेमाल की मात्रा की चिंता किए हाई-ऐंड डाटा सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। 3जी इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए आइडिया ने ’सैशे प्राइसिंग’ प्रस्तुत की है जिसके तहत प्रतिदिन बिलिंग के साथ आकर्षक ट्रायल पैकेज पेश किए जा रहे हैं।

आइडिया 3जी सेवाओं के बारे में अधिक जानने केलिए और हैंडसैट की अनुकूलता पता करने के लिए उपभोक्ता

www.ideacellular.com/3g पर लाग आन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 54777 पर 3जी ऐस.ऐम.ऐस. करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खुद इस बदलाव को महसूस करने के लिए आप कंपनी के खास ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ पर 3जी सेवा आ अनुभव ले सकते हैं, ये कियोस्क्स् चुनिंदा 13 ’माय आईडिया’ स्टोर्स पर मौजूद हैं।

Comments (0)

जनता दल (यू0) की बैठक मई को 03

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ-  जनता दल (यू0) के प्रदे सचिव/मीडिया प्रभारी डा0 राजेष वर्मा ने बताया कि जनता दल (यू0) केे प्रदेष पदाधिकारियों, जिला/महानगर अध्यक्षों एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकरियों की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 03-05-2011 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से पार्टी के प्रदे कार्यालय (38 डी0 मेजर बंक्स रोड, विधान सभा गेट नं0-6 के सामने) सम्पन्न होगी । बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 षरद यादव जी (सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार) मुख्य अतिथि के रूप में तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव/ प्रवक्ता मा0 के0सी0 त्यागी जी ( पूर्व सांसद), मा0 आर0सी0पी0 सिंह जी (सांसद राज्य सभा बिहार) एवं राष्ट्रीय महासचिव मा0 जावेद रजा जी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें ।  बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदे अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भैया जी करेंगें । बैठक में पार्टी संगठन को प्रदे में मजबूत एवं सक्रिय करने, प्रदे में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव, प्रदेष में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी की भूमिका एवं पार्टी द्वारा प्रदेष में किए जाने वाले भावी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी । बैठक संगठनिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है इसलिए इसमें उपस्थित रहने के लिए पार्टी के प्रदे के पदाधिकारियों को परिपत्र द्वारा सूचना दे दी गयी है

Comments (0)

प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई और महिला कार्यकर्ताओं की भी बेरहमी से पिटाई

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ   बहुजन समाज पार्टी औ समाजवादी पार्टी द्वारा 2-जी स्पेट्रम घोटाला मामले में लोक लेखा समिति में कांग्रेस का समर्थन किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज किया। प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में प्रदर्षन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई और महिला कार्यकर्ताओं की भी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस की पिटाई से पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही सहित लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आई। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्षन कर रहे लगभग 500 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
hयूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए दे के सबसे बड़े घोटाले 2-जी स्पेक्ट्रम के मामले में लोक लेखा समिति में कांगे्रस के भ्रश्टाचार को सपा व बसपा द्वारा समर्थन दिए जाने से नाराज भाजपा ने आज सपा, बसपा व कांगे्रस के भ्रश्टाचार के विरूद्ध प्रदर्षन करने एवं उनका पुतला जलाने का ऐलान किया था। आज सुबह लगभग 11.30 बजे भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रदे मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। भाजपा कार्यलय से पार्टी कार्यकर्ता प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में हाथों में प्ले कार्ड लेकर मायावती, सोनिया गांधी और मुलायम सिंह तथा सपा, बसपा व कांगे्रस के भ्रश्टाचार के मुद्दे पर किए गए गठजोड़ के विरोध में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने भाजपा मुख्यालय को चारो तरफ से बैरिंग कैटिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को जबरन बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन शातिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़ने लगे।
इसी बीच कुछ पुरूश पुलिसकर्मियो ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं पर बलप्रयोग करने का प्रयास किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों के इषारे पर पुलिसकर्मियों ने पार्टी के प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप षाही सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर जमकर लांठियां बरसाना षुरू कर दिया। पार्टी के प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के साथ पुलिस द्वारा किए जा रहे हिंसक कार्रवाई को देखकर उन्हें बचाने पहुंचे पार्टी के प्रदे महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेष मंत्री संतोश सिंह, मनीश दीक्षित, अभिजात मिश्रा, साकेत षर्मा व हिमांषु, संजय राठौर पर भी पुलिस ने जमकर लाठिंया बरसाना षुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा बेरहमी से पीटा। पुलिस के आतंक से जान बचाने के लिए भाजपा कार्यालय के तरफ वापस लौट हरे कार्यकर्ताओं पर कुछ पुलिस कर्मियों ने अध्धे-गुम्मों से पथराव कर उन्हें चोटिल करना षुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने भाजपा कार्यालय के भीतर घुसकर जमकर पथराव किया। पुलिस के पथराव से भी कई कार्यकर्ता घायल हो गये।
पुलिस की बर्बरता और आतंक के विरोध में प्रदे अध्यक्ष श्री षाही के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी धरने पर बैठ गये। प्रदेष मंत्री आषुतोश टण्डन गोपाल, प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी व विजय बहादुर पाठक, जिलाध्यक्ष दिनेष तिवारी, विधायक सुरेष तिवारी, विद्यासागर गुप्ता तथा वीरेन्द्र तिवारी के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस की बर्बरता के विरोध में काफी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। बाद में पुलिस ने पार्टी के प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही सहित सैकड़ों अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। श्री षाही के साथ गिरफ्तारी देने वालों में प्रदे महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेष मंत्री आषुतोश टण्डन गोपाल, प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, प्रदेष मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, सहमीडिया प्रभारी मनीश दीक्षित, विधायक सुरेष तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, सुरेष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष दिनेष तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, नगर महामंत्री राजीव मिश्रा, अभिजात मिश्रा, वीरेन्द्र तिवारी, अतुल दीक्षित, षुकदेव पाण्डेय, बिपिन अवस्थी, षिवषंकर र्मा, हरि अग्रवाल, सुशमा खरकवाल, मधु मिश्रा, रष्मि जायसवाल, पी0एन0सिंह, प्र्रेमलता सिंह, अंजूराम चंदानी, मंजू सिंह, अनीता अग्रवाल, षेलेन्द्र राय, रामनिवास यादव सहित सैकड़ों अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घोटाला कांग्रेस, बसपा व सपा का कामन एजेण्डा - शाही

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदे अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि सरकारी खजाने की लूट और घोटाला कांग्रेस, बसपा व सपा का कामन एजेण्डा है। पब्लिक एकाउण्ट कमेटी में घोटालेबाजों और उनको पनाह देने वाले बड़े नामों के खुलासे से भयभीत होकर कांग्रेस का साथ बसपा और सपा ने देकर साबित कर दिया है कि ये तीनों भ्रश्टाचारियों की बरात है और सपा-बसपा कांग्रेस की बी और सी टीमें हैं। इन तीनों का षर्मनाक खेल जगजाहिर हो गया है। यह जनता के साथ विष्वासघात है। सपा-बसपा व कांगे्रस को सरकारी खजाने की लूट और भ्रश्टाचार के लिए देष की जनता को जवाब देना होगा।
आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी के बाद श्री षाही ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकारी धन की लूट एवं घोटालों के लिए ये तीनों ही दल इकट्ठा हैं और एक दूसरे मद्दगार हैं। इन तीनों ने देष और प्रदेष की जनता को धोखा दिया है और घोटालों से तबाह किया है। उन्होंने कहा एनआरएचएम कार्यालय पर राहुल गांधी द्वारा आरटीआई से सूचना अधिकार के तहत सूचना इकट्ठा करवाना नौटंकी और जनता के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांगे्रस की नीति वोट फार नोट, कैष फार वोट की है। अमेरिका भारत परमाणु सौदे के वक्त 2008 में परमाणु बिल के पक्ष में सपा, बसपा ने वोट डालकर संसद की गरिमा को चोट पहुंचाया था। मंहगाई के खिलाफ भी भाजपा के कटौती प्रस्ताव के समय भी बसपा ने कांगे्रस के पक्ष में वोट डालकर और सपा ने संसद का बहिश्कार कर केन्द्र सरकार को बचाने में सहयोग देकर देष की जनता के साथ विष्वासघात किया।
श्री षाही ने कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री मायावती व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घोटाले और भ्रश्टाचार जगजाहिर हैं लेकिन भ्रश्टाचार के मुद्दे पर एकजुट होने के कारण कांगे्रस, सपा व बसपा के प्रमुख एक दुसरे की मद्द भ्रश्टाचार में फंसने पर करते हैं। ताज कारिडोर और आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बसपा व सपा सूप्रीमो के खिलाफ सीबीआई जांच में कांगे्रस ने मायावती और मुलायम सिंह की मद्द की ।इन दोनों विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा लम्बित है जिसमें मनमोहन सरकार पैरवी में ढिलाई कर इन दोनों के मामलों में लीपापोती कर रही है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट कई बार फटकार लगा चुकी है।
भाजपा प्रदेष अध्यक्ष ने बसपा षासनकाल में किसानों की बदहाली पर चिन्ता व्यक्ति करते हुए कहाकि राज्य के मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में भी यह तथ्य उभरकर सामने आये है कि  35 से 40 प्रतिषत गेहूं क्रय केन्द्र नहीं खुले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि राज्य में दो तिहाई क्रय केन्द्र अभी तक अभी तक नहीं खुल पाए हैं जिसके कारण किसानों को अपनी उपज बिचैलियों के हाथों औने पौने दामों पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के धन की इस लूट को बर्दाष्त नहीं करेगी। पार्टी सरकारी स्तर पर गेहूं की खरीद में हो रही अनियमितताओं के विरूद्ध आंदोलन करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्मारकों के लिए ई-टिकट, टिकट बिक्री की आउट सोर्सिंग पर विचार

Posted on 30 April 2011 by admin

सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन ने ली अधिकारियों की बैठक

आगरा स्मारकों पर टिकिट व्यवस्था को यूजर फ्रेन्डली बनाने के लिए ई-टिंकटिंग की व्यवस्था पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। अभी तक टिकट बिक्री का कार्य पुरातत्व विभाग तथा आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा था । इस व्यवस्था को  आउट सोर्सिंग के माध्यम  से स्मार्ट एजेन्सियों के माध्यम से टिकट बिक्री और सभी स्मारकों के लिए संयुक्त टिकट की व्यवस्था के अलावा ताजमहल में प्रवेश हेतु बायोमेट्रिक टिकट का प्राविधान किये जाने पर भी गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। अप्रूब्ड गाइड एवं फोटो ग्राफर्स के लिए ड्रेस कोड लागू किये जाने पर भी सहमति प्रकट की गई है।

सचिव एवं महानिदेशक उ0प्र0 पर्यटन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस पर आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी की गई। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि ताजमहल में आने वाले पर्यटकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विदेशी पुरूष एवं महिला के लिए और भारतीय पुरूष एवं महिला के लिए पृथक-पृथक डीएफएमडी व पृथक कतार लगवायें और डीएफएमडी  की चारों लाइनों का नियमित संचालन भी सुनिश्चित करायें।

उन्होंने निर्देश दिये कि शाहजहां गार्डेन तथा सर्किट हाउस पर पार्क माइनर द्वारा जलापूर्ति के क्रम में 15 दिन में खुदाई कार्य कराये और इसके किनारे स्थित भवनों के लिए सीवर व्यवस्था अथवा सैप्टिक टैंक आदि की व्यवस्थाएं करायें। उन्होंने ताजगंज क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कार्यो को तत्परता से पूर्ण कराने पर बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिये कि शिल्प ग्राम में रखी गयी ‘‘शिकायत पंजिका‘‘में पर्यटकों द्वारा दर्ज शिकायतों के प्रभावी निराकरण हेतु अधिकारी पंजिका का अवलोकन कर संदर्भित प्रकरणों की जानकारी प्रतिमाह मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा डीआईजी को भी दें। ताजमहल के आसपास विद्युत तारों को अण्डर ग्राउण्ड डालने आदि सुधार कार्यो के लिए टोरन्ट को निर्देश दिये। टोरन्ट के महा प्रबन्धक दीपक ठक्कर ने बताया कि सर्वे का कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि ताज के पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में सुविधाओं की भाॅति पश्चिमी गेट पर भी गवर्मेन्ट आर्केड में सुविधाएं विकसित करें । लपकों और हाकर्स की समस्या के प्रभावी रूप से निदान हेतु निर्देश दिये। शिल्पग्राम मे 235 लाख रूपये से 150 बैडेड डारमेट्री तथा सूरसरोवर पक्षी विहार (कीठम झील ) पर 90 लाख 64 हजार की धनराशि के कार्य पूर्ण करा लिये गये हंै।

पर्यटन ग्राम बरारा के पर्यटन विकास हेतु 46 लाख 17 हजार की स्वीकृत धन राशि में से 19 लाख 62 हजार रूपये अवमुक्त हो चुके हैं। शाहजंहा पार्क सुधार , फतेहपुर सीकरी में बाउण्ड्री बाल-पार्किंग विस्तार तथा शिल्प ग्राम में शौचालय व चालक प्रतीक्षालय निर्माण हेतु स्वीकृत 1569 लाख 61 हजार रू0 की धनराशि में से 859 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त हो गयी है।

बैठक में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात, जिलाधिकारी अजय चैहान, डी.आई.जी. असीम अरूण, सचिव आविप्रा उदयीराम, अधीक्षण पुरात्तव , आई.डी. द्विवेदी, डी.एफ.ओ एन. के. जानू , सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव  सहित विभिन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

देश की बडती गुलामी की राह में रोड़ा बने अन्ना हजारे

Posted on 30 April 2011 by admin

अन्‍ना हजारे का वास्‍तविक नाम किसन बाबूराव हजारे है। 15 जून 1938 को महाराष्ट्र के अहमद नगर के भिंगर कस्बे में जन्मे अन्ना हजारे का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा। पिता मजदूर थे, दादा फौज में थे। दादा की पोस्टिंग भिंगनगर में थी अन्ना के पुश्‍तैनी गांव अहमद नगर जिले में स्थित रालेगन सिद्धि में था। दादा की मौत के सात साल बाद अन्ना का परिवार रालेगन आ गया। अन्ना के 6 भाई हैं। परिवार में तंगी का आलम देखकर अन्ना की बुआ उन्हें मुम्बई ले गईं। वहां उन्होंने सातवीं तक पढ़ाई की। परिवार पर कष्टों का बोझ देखकर वह दादर स्टेशन के बाहर एक फूल बेचनेवाले की दुकान में 40 रुपये की पगार में काम करने लगेण् इसके बाद उन्होंने फूलों की अपनी दुकान खोल ली और अपने दो भाइयों को भी रालेगन से बुला लिया। छठे दशक के आसपास वह फौज में शामिल हो गए। उनकी पहली पोस्टिंग बतौर ड्राइवर पंजाब में हुई। यहीं पाकिस्तानी हमले में वह मौत को धता बता कर बचे थेण् इसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उन्होंने विवेकानंद की एक पुस्‍तक श्कॉल टु दि यूथ फॉर नेशनश् खरीदी और उसको पढ़ने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी समाज को समर्पित कर दी। उन्होंने गांधी और विनोबा को भी पढ़ाण् 1970 में उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प किया। मुम्बई पोस्टिंग के दौरान वह अपने गांव रालेगन आते.जाते रहे। जम्मू पोस्टिंग के दौरान 15 साल फौज में पूरे होने पर 1975 में उन्होंने वीआरएस ले लिया और गांव में आकर डट गए।उन्होंने गांव की तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने अपनी जमीन बच्चों के हॉस्टल के लिए दान कर दी। आज उनकी पेंशन का सारा पैसा गांव के विकास में खर्च होता है। वह गांव के मंदिर में रहते हैं और हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के लिए बनने वाला खाना ही खाते हैं। आज गांव का हर शख्स आत्मनिर्भर है।आस.पड़ोस के गांवों के लिए भी यहां से चाराए दूध आदि जाता है। गांव में एक तरह का रामराज है। गांव में तो उन्होंने रामराज स्थापित कर दिया है। अब वह अपने दल.बल के साथ देश में रामराज की स्थापना की मुहिम में निकले हैं। आज अन्‍ना हजारे जिस जन लोकपाल बिल के लिए भूख हड़ताल पर हैंए उसे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस संतोष हेगड़े, वक़ील प्रशांत भूषण और आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने मिलकर तैयार किया है। इस बिल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए केंद्र में लोकपाल और राज्य में लोकायुक्तों की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इनके कामकाज में सरकार और अफसरों का कोई दखल नहीं होगाण् . भ्रष्टाचार की कोई शिकायत मिलने पर लोकपाल और लोकायुक्तों को साल भर में जांच पूरी करनी होगीण् . अगले एक साल में आरोपियों के ख़िलाफ़ केस चलाकर क़ानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और दोषियों को सज़ा मिलेगीण् . यही नहीं भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने वालों से नुकसान की भरपाई भी कराई जाएगी। अगर कोई भी अफसर वक्त पर काम नहीं करता जैसे राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाता तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। 11 सदस्यों की एक कमेटी लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति करेगी। लोकपाल और लोकायुक्तों के खिलाफ आरोप लगने पर भी फौरन जांच होगी। जन लोकपाल विधेयक में सीवीसी और सीबीआई के एंटी करप्शन डिपार्टमेंट को आपस में मिलाने का प्रस्ताव है। साथ ही जन लोकपाल विधेयक में उन लोगों को सुरक्षा देने का प्रस्ताव है जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे ।

Vikas कुमार sharma
Jhansi U.P
9415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in