-सबसे तेजी से बढ़ता 3जी नैटवर्क; एक महीने में 400 से ज्यादा शहरों में कवरेज-
लखनऊ- भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी आइडिया सेल्युलर ने 3जी सेवा आरंभ के करने के मात्र एक महीने के भीतर 10 लाख से भी अधिक 3जी प्रयोगकर्ता उपभोक्ता जुड़ गए हैं। मार्च 2011 में 9 शहरों में 3जी नैटवर्क लांच करने के बाद आइडिया ने देश के 400 शहरों को कवर कर लिया है।
आइडिया के 10 लाख उपभोक्ता अब आवाज, टैक्स्ट व डाटा सेवाओं की उत्कृष्ट क्वालिटी का आनंद ले रहे हैं और साथ ही 3जी प्लेटफार्म पर 21.1 डइचे तीव्र गति इंटरनैट ब्राउज़िंग, वीडियो कालिंग, मोबाइल टीवी, आइडिया ऐप्लीकेशन माल, मल्टी प्लेयर गेमिंग व अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
इस नई उपलब्धि के बारे में आइडिया सेल्युलर के प्रबंध निदेशक श्री हिमांशु कपानिया ने कहा, ’’3जी सेवाएं हमारे ग्राहकों की तीव्र गति डिजिटल जरूरतों को पूरा करेंगी और इनसे शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन के अवसरों में वृद्धि होगी; इस तरह से उपभोक्ता सशक्त बनेंगे और उनकी जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आइडिया का ध्यान दूरसंचार के क्षेत्र में इस बदलाव को लाने पर केन्द्रित है। हमें खुशी है कि हमारा 3ळ नैटवर्क सबसे तेजी से बढ़ता नैटवर्क है। हमारी वृद्धि दर 10 शहर प्रति दिन है, इस प्रकार हमने पहले ही महीने में 10 लाख 3ळ उपभोक्ता बना लिए।’’
आइडिया की 3ळ सेवाएं 9 मंडलों में 400 शहरों में मौजूद हैं, जिनमें बड़े शहरी बाजारों से लेकर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शहर शामिल हैं और कंपनी देश के भीतरी क्षेत्रों तक भी पहुंची है। आइडिया इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वह अगले 365 दिनों तक हर रोज 10 नए शहर अपने नैटवर्क में जोड़ेगी और अपने मौजूदा ग्राहक आधार के 50 प्रतिशत हिस्से तक आधुनिक 3जी सेवाओं को पहुंचाएगी। आइडिया की 3जी सेवाएं प्रगतिशील तरीके से 2011 के मध्य तक 750 शहरों और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक 4,000 शहरों में पहुंच जाएंगी। आइडिया ने पारंपरिक तौर पर भारत के अर्ध-शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया है और कंपनी अपनी 3जी सेवाओं को औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों तक पहुंचाने का अभियान इसी प्रकार जारी रखेगी।
आरंभिक अनुभव पर टिप्पणी करते हुए आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी श्री शशि शंकर ने कहा, ’’शुरुआती रुझान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मौजूदा 3जी उपभोक्ता वायरलैस ब्राडबैंड डाटा को काफी मात्रा में अपना रहे हैं। लांच के प्रथम माह में कंपनी के कुल डाटा प्रयोग में से 20 प्रतिशत डाटा आइडिया के 3जी ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किया गया। उम्मीद है कि सेवाओं के बढ़ते रहने से इस मद में इसी प्रकार तेजी से इजाफा होता रहेगा।’’
आइडिया सेल्युलर ने अपनी 3जी सेवाएं 28 मार्च 2011 को तीन मंडलों - गुजरात, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश में लांच की थीं। और उसके बाद से 6 अन्य मंडलों- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उ.प्र., महाराष्ट्र व गोवा, केरल, हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश में इस सेवा को लांच किया गया।
आइडिया भारत की पहली मोबाइल आपरेटर है जिसने 3जी उपभोक्ताओं के लिए ’समय आधारित बिलिंग’ सुविधा पेश की है, जिससे ग्राहकों को यह आसानी होती है कि वे बिना इस्तेमाल की मात्रा की चिंता किए हाई-ऐंड डाटा सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। 3जी इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए आइडिया ने ’सैशे प्राइसिंग’ प्रस्तुत की है जिसके तहत प्रतिदिन बिलिंग के साथ आकर्षक ट्रायल पैकेज पेश किए जा रहे हैं।
आइडिया 3जी सेवाओं के बारे में अधिक जानने केलिए और हैंडसैट की अनुकूलता पता करने के लिए उपभोक्ता
www.ideacellular.com/3g पर लाग आन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 54777 पर 3जी ऐस.ऐम.ऐस. करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खुद इस बदलाव को महसूस करने के लिए आप कंपनी के खास ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ पर 3जी सेवा आ अनुभव ले सकते हैं, ये कियोस्क्स् चुनिंदा 13 ’माय आईडिया’ स्टोर्स पर मौजूद हैं।