Archive | April, 2011

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल

Posted on 18 April 2011 by admin

भदैयाॅ,ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधा विभागीय उदाशीनता के चलते अपनी जर्जर अवस्था मंे पहुॅच चुकी है। लाखों रूपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं। जिले की सीमा से सटे बेलसौना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र जो आठ शैैया युक्त है, जो रख रखाव के अभाव में दयनीय अवस्था में पहुॅच गया हैं, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

स्थानीय विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत आठ शैया युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसौना विभागीय उदाशीनता के चलते खेल के मैदान में तब्दील होता जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी के लिए बने आवास की भी दशा दयनीय है। स्वास्थ्य केन्द्र की बाउण्ड्री वाल भी धरासाही होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाॅ पर हमेशा दवाओं का अभाव रहता है। शहर के नजदीक होने के कारण चिकित्सक सहित कर्मचारियों की न मौजूदगी  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिकित्सक का शहर में निवास होने के कारण केन्द्र पर  रहना न के बराबर रहता है। ग्रामीण अपना इलाज करावें तो किससे। इसी कारण ग्रामीण जनता  अपना इलाज जिला चिकित्सालय व प्राइवेट नर्सिंग होम में कराने के लिए बाध्य हैं। जच्चा -बच्चा केन्द्र संसारीपुर पर सेविकाएं हफ्ते में एक या दो दिन ही दर्शन देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती हैं। ग्रामीणों ने  समाचार के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बदहाली का शिकार बना बनपुरवा सटेडियम

Posted on 18 April 2011 by admin

जलालपुर,ज©नपुर। स्थानीय क्षेत्र्ा का ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा बदहाली का पर्याय बना हुआ है। जबकि इस स्टेडियम में विगत कई वर्षों से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता का आय¨जन किया जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात त¨ यह है कि जिलाधिकारी अ©र मुख्य विकास अधिकारी खेल प्रतिय¨गिता का  उद्घाटन व समापन करते  हैं  लेकिन न जाने क्य¨ं जिले के शीर्ष अधिकारिय¨ं क¨ इस स्टेडियम की बदहाली पर तरस नहीं आता।

इस स्डेडियम  का प्रथम ल¨हे का लगा गेट विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र्ा¨ं के चरवाह¨ं के पशु स्टेडियम प्रांगण में दिन भर अपने चारे की तलाश करते हैं। इतना ही नहीं स्टेडियम की चहारदीवारी क¨ द¨ स्थान पर कुछ ल¨ग¨ं द्वारा त¨ड़ दिया गया है। आसपास के ल¨ग इन रास्त¨ं से ह¨कर स्टेडियम में प्रवेश कर परिसर क¨ गन्दा करते हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारिय¨ं द्वारा इन बिन्दुअ¨ं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेडियम में बने कमर¨ं व बिल्डिंग में विगत कई वर्षों से साफ -सफ ाई रंग पेंट का कार्य भी नहीं कराया गया है। कमर¨ं की वायरिंग व खिड़किय¨ं के शीशे टूटकर गिर चुके हैं। साथ ही खेल कूद के लाख¨ं रूपये मूल्य के सामान सड़ रहे हैं। फिर भी विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में स¨ रहा है उसका मतलब केवल जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता से ही रह गया है। स्टेडियम परिसर में लगा ट्यूबवेल विगत द¨ वर्षों से खराब है। कमरे में बदहाल पड़ा विद्य्नुत स्टार्टर पक्षिय¨ं का घ¨ंसला बना हुआ है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि परिसर में लगे ट्यूबवेल की म¨टर क¨ जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जलने के कारण विगत द¨ वर्षों से बनवाने के लिए जनपद मुख्यालय ले जाया गया है। लेकिन द¨ वर्ष बीत जाने के बाद उक्त विद्य्नुत म¨टर न त¨ आज तक बनकर आयी अ©र न त¨ लगवाई गई। स्टेडियम में वर्ष 1998-99 में विभाग द्वारा विद्य्नुत बिल बकाये के कारण कनेक्शन काट दिया गया है। तभी से स्टेडियम में कटिया द्वारा अवैध रूप से विद्य्नुत का उपय¨ग ह¨ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एथलीट हादसा हरदोई से हरिद्वार एवं दिल्ली तक शातिरों की तलाश

Posted on 18 April 2011 by admin

जब भी कोई नामी गिरामी हस्ती का हादसा होता है तो खलभली मच जाती। फिर कुछ समय बाद आंधी के बाद भी खामोशी आ जाती यही हमारे देश की प्रशासनिक व्यवस्था है। सोनू के साथ बरेली में हादसा तथा टेªेन में लूटपाट करने के फर्जी जमानत प्रकरण पर चर्चित एसपी जीआरपी अमिताभ यश के निर्देश पर 2009 के बाद सभी केसों की पुनः जंाच पड़ताल चल रही है अभियुक्तों की तलाश में टीमों का गठन लोकल पुलिस की मदद लेने घटना स्टेशन के नजदीक के जिलों मे जांच का दायरा बढाने सत्ताईस मामलों में उन्तालिस अभियुक्तो की पड़ताल शामिल करके जीआरपी के पेंच कसे गए। ताकि आजाद घूम रहे बदमाशों को जेल में डाला जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यवसायी पुत्र ने क्यों कि आत्महत्या, कारण अज्ञात

Posted on 18 April 2011 by admin

कोतवाली देहात के बढईयनपुरवा निवासी जयप्रकाश गुप्ता जो होटल और केरोसिन के व्यवसायी है। जयप्रकाश गुप्ता का पुत्र तेजपाल गुप्ता पिता के कारोबार को भी संभालता था। तेजपाल गुप्ता टोड़रपुर ब्लाॅक में केरोसिन तेल का डिपों चला रहा था शनिवार को दोहपर ग्यारह बजें फार्म हाउस पर लाइसंेसी रिवाल्वर से कंनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ककवाही ग्राम जहां पर फार्म हाउस था हडकंप मच गया। कारण अज्ञात गांव से लेकर शहर तक हाहाकार मचा रहा। किसी ने घरेलू कारण तो किसी ने बिजनेस का तनाव दुघर्टना का कारण बताया। पोस्टमार्टम से गोली बरामद हुई। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में लगी हुई है। घटना के पूर्व परिजनों एवं अपनी बहन से बात करने के संकेत मिले है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

BBC Radio के पास सर्विसेस जारी करने के लिए पैसे नहीं                                                                 .

Posted on 17 April 2011 by admin

Problem in BBC Hindi Radio - Click here

Comments (0)

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हसन अली मामले में प्रमुख सचिव सूचना से पूछताछ की नोटिस संबंधी समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित खबरों का राज्य सरकार से कोई संबंध नहीं

Posted on 16 April 2011 by admin

  • राज्य सरकार अथवा मुख्यमंत्री सचिवालय से इसके संबंध की बात पूरी तरह से बेबुनियाद एवं गलत
  • श्री विजय शंकर पाण्डेय को प्रमुख सचिव सूचना, सचिवालय  प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दायित्वों से मुक्त किया गया
  • मण्डलायुक्त लखनऊ को सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार

उत्तर प्रदेश के मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशंाक शेखर सिंह ने आज कुछ समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हसन अली मामले में प्रमुख सचिव सूचना से पूछताछ की नोटिस संबंधी खबरों के संबंध में कहा है कि यह खबर जिस तरह से प्रकाशित की गयी है, उससे यह भ्रम होता है कि इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार अथवा मुख्यमंत्री सचिवालय का भी सरोकार है, जबकि यह पूरी तरह से बेबुनियाद व गलत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्री पाण्डेय मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव के पद पर नहीं तैनात थे, जबकि समाचार से ऐसा भ्रम उत्पन्न हुआ है।

untitled-14उत्तर प्रदेश के मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह आज दिनांक 16 अप्रैल, 2011 को शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेन्टर में पत्रकार वार्ता करते हुए। साथ में - नव नियुक्त सचिव सूचना श्री प्रशान्त त्रिवेदी।

उल्लेखनीय है कि समाचारों में प्रकाशित किया गया है कि श्री अमलेन्दु पाण्डेय नामक व्यक्ति ने अपने शपथ पत्र में यह कहा कि वह श्री विजय शंकर पाण्डेय से लगातार सम्पर्क में थे। कदाचित इसी शपथ पत्र के आधार पर हसन अली के मामले में श्री विजय शंकर पाण्डेय को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिया जाना सम्भावित है।

मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशंाक शेखर सिंह आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन में स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि प्रदेश सरकार का इस सम्पूर्ण प्रकरण से कोई संबंध नहीं है और न ही राज्य सरकार का इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई लेना-देना है।

श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों में श्री विजय शंकर पाण्डेय को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ा गया है जो कि सर्वथा गलत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में माननीया मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव एवं प्रमुख सचिव सूचना के पद से हटा कर श्री पाण्डेय को राजस्व परिषद इलाहाबाद में सदस्य बनाकर तैनात कर दिया गया था। श्री पाण्डेय ने सूचना के क्षेत्र में अपनी रूचि जाहिर की थी। तद्नुसार उन्हें प्रमुख सचिव सूचना के रूप में उनकी परिस्थितियों को देखते हुए बाद में फिर तैनात कर दिया गया था।

मंत्रिमण्डलीय सचिव ने कहा कि समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में श्री पाण्डेय की हसन अली मामले में भूमिका के संबंध में उल्लेख किया गया है इसलिए समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के इन तथ्यों को ध्यान में रखकर यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि श्री विजय शंकर पाण्डेय व आई0पी0एस0 अधिकारी श्री जसवीर सिंह की उक्त प्रकरण में कोई भूमिका है तो वह इन दोनों का व्यक्तिगत मामला है। राज्य सरकार का उससे कोई मतलब या संबंध नहीं है और न ही राज्य सरकार को उसकी कोई जानकारी है।

श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर मा0 सर्वोच्च न्यायालय, भारत सरकार अथवा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोई पूछ-ताछ की जाती है तो वह इनकी व्यक्तिगत जवाबदेही होगी और राज्य सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।

मंत्रिमण्डलीय सचिव ने कहा कि सम्पूर्ण मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्री पाण्डेय को प्रमुख सचिव सूचना, सचिवालय प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है और उनकी राजस्व परिषद के सदस्य के रूप में तैनाती कर दी गयी है। इसके साथ ही लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशंात त्रिवेदी को सचिव सूचना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवाद के दुष्मनों से देष को बचाना ये बहुत मुष्किल है

Posted on 16 April 2011 by admin

dsc_6421राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (सेक्यूलर) के नामांकन कराने के साथ ही हमने निष्चय किया कि देष को अंगे्रजो से आजाद करना आसान था क्योंकि वे 125000 थे और बाहर के थे लेकिन भारत को भ्रष्टाचारियों, रिष्वतखोरों, पूंजीवादियो, समाजवाद के दुष्मनों से देष को बचाना ये बहुत मुष्किल है क्योंकि ये इसी देष के है और संख्या में करोड़ो में है। फिर भी हिम्मत करके पार्टी के संगठन को बढ़ा कर जितना हो सके मुकाबला करेगे तथा साथ में इनका नाष करेगे, देष में इसके अलावा मंहगाई, बेरोजगारी, देष के अन्दर तथा बाहर असुरक्षा की भावना, षिक्षा के क्षेत्र में षासन की उदासीनता स्वास्थ के बारे में षासन के द्वारा उचित कदम का ना उठाना, किसानों के बारे में उनके उचित खाद बीज को उपलब्ध न कराना, उनके उत्पादन पर एम.आर.पी न देना छोटे वर्ग को प्राथमिकता न देना पूंजीपति को घर बैठे बैंको से लोन मिल जाता है लेकिन गरीब किसान को किसी किमत पर लोन नही मिलता राज्य सरकारे एवम् केन्द्र सरकारो के पास लिस्टेड आदमी है सरकारे उनके कामों तक सिमित हो कर रह गयी है जिसको जनता अपना अमूल्य वोट देकर अपना प्रतिनिधी बनाया जो उनके बीच बैठकर उनकी समस्या विधानसभा य लोक सभा मे उठायेगे वे लोग पांच साल तक दुबारा उस दिषामें सांस भी नही लेते, पांच साल बाद फिर अवैध रूप से या पैसे के बल पर चुन कर आ जाते हैं। 65 वर्ष में कांग्रेज तथा भाजपा के केन्द्र सरकार के षासन में देष 1987 से भी पीछे चला गया है। देष में षासन नाम की कोई चीज नही है। भगवान के भरोसे सब हो रहा है। हमारी पार्टी लोहियाजी के आदर्ष को लेकर उसके तरफ बढ़ रही है। हमारा सपना है कि गांवो को जोड़ती अच्छी सड़क हो। गांव मे स्कूल हो, हरगांव में छोटा अस्पताल हो, कुटीर उद्योग हो, किसानों के अच्छे बीज, अच्छी खाद, पानी के व्यवस्था हो हर गांव में खेती एवम् कारखाने तथा घर के लिए बिजली हो, पषु पालन पर ध्यान हो, गांव खुषहाल हो ये तब होगा जब कांगे्रज, भाजपा से देष मुक्त होगा। ये जनता के हाथ में है। अगर जनता चाहेगी तभी हमारा सपनाः- ‘‘षिक्षित स्वास्थ्य, आत्मनिर्भर भय मुक्त भारत का निर्माण’’ होगा।

1.    बिना भय प्रिति नही होगी।
2.    उत्पादन बढ़ाये बिना दाम कम नही होगा।
3.    देष प्रेम के बिना देष नही रहेगा।
4.    भ्रष्ट्राचार समाप्त किये बिना संम्पनता नही आयेगी।
5.    स्वदेषी बने बिना सभ्यता नही आयेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार में शीर्ष स्तर पर लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं

Posted on 16 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रमुख सचिव सूचना विजय श्ंाकर पाण्डेय के मनीलाण्ड्रिग में लिप्त हसन अली से संम्बन्धों के आधार पर पद से हटाये जाने के उ0प्र0 सरकार के निर्णय से यह प्रतीत होता है कि सरकार में शीर्ष स्तर पर लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। मामला उजागर होने पर मुख्यमंत्री ने विजय शंकर पाण्डेय से पल्ला झाड़ लिया। भाजपा विगत छः माह से राज्यपाल से मांग रही है कि भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी उ0प्र0 सरकार को बर्खास्त करें तथा भाजपा केन्द्र तथा प्रदेश दोनों सरकारों से खुलासा करने की मांग करती है कि विजय शंकर पाण्डेय का हसन प्रकरण अली से क्या संबंध है ? विजय शंकर पाण्डेय विगत चार वर्षो से प्रदेश सरकार की मुखिया सुश्री मायावती के निकटस्थ अधिकारियों में शुमार थे।

डा0 मिश्र ने कहा कि आज कैबिनट सचिव द्वारा मामला सामने ओन पर इसे विजय शंकर पाण्डेय का निजी मामला बताना, अपने आप में सवालों के घेरे में है। भ्रष्टाचार का कोई मामला उजागर होने पर उसे निजी मामला बताया जाना और अपने को पाक साफ करार देने से सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी नहीं हो जाती है। डा0मिश्र ने कहा कि ऐसा ही प्रदेश के अपराधिक और भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त अनेक मंत्रियों और विधायकों/सांसदों और अधिकारियों के मामले में हमेशा बसपा सुप्रीमो पल्ला झाड़कर खड़ी हो जाती है जबकि वहीं लोग मामला उजागर होने से पहले उनके अति विश्वास पात्र की भूमिका में रहते हैं। इस समस्त प्रकरणों से यह बात प्रमाणित होती है कि प्रदेश सरकार में शीर्ष स्तर पर किसतरह के लोग काम कर रहे हैं। भाजपा माॅंग करती है कि राज्यपाल इस भ्रष्ट सरकार को बर्खास्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस, प्रशासन तथा सरकार की निष्क्रियता के कारण आतंक का खात्मा नहीं हो पा रहा है

Posted on 16 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने लखनऊ के कचहरी बम काण्ड के आरोपी का न्यायालय द्वारा लचर पुलिस पैरवी द्वारा बरी किए जाने की घटना को निन्दनीय बताया। डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि 23 नवम्बर 2007 को लखनऊ के कचहरी बम काण्ड के साजिशकर्ता आरोपी सज्जादुर्रहमान को न्यायालय द्वारा बरी किया जाना प्रदेश की पुलिस के मुंह पर तमाचा है। इसीतरह वाराणसी के संकटमोचन मन्दिर बम विस्फोट के आरोपी आतंकी बलीउल्लाह तथा मुम्बई बम काण्ड के आरोपी फहीम अन्सारी तथा सबाउद्दीन आदि का बरी होना पुलिस की जांच प्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। डा0 मिश्र ने आशंका व्यक्त की कि उ0प्र0 पुलिस, प्रशासन तथा सरकार की निष्क्रियता के कारण आतंक का खात्मा नहीं हो पा रहा है। इस बात का अन्दाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पवित्र ग्रन्थ फाड़े जाने के मामले में एक अफगान नागरिक का गिरफ्तार होना एक बड़ी आतंकी साजिश की ओर इशारा करती है।,

डा0 मिश्र ने व्यंग करते हुए कहा कि एक तरफ पुलिस झूठे मुकदमें में फंसाने में विशेषज्ञ हैं वही दूसरी ओर लचर पैरवी के कारण केवल अपराधी ही नही वरन् आतंकवादी भी अदालत से बरी हो रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि पुलिस द्वारा लचर पैरवी करने तथा कमजोर साक्ष्य प्रस्तुत करने के कारणेां की गम्भीरता से पड़ताल होनी चाहिए तथा दोषीजनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की जनता में भय व्याप्त है

Posted on 16 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश के अन्दर बलात्कार, हत्या, अपहरण तथा जिन्दा जला देने की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। एक ही दिन में प्रदेश में हुई कई घटनाएं ध्वस्त कानून व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण हैं। डा0 मिश्र ने उदाहरण देते हुए बताया कि रायबरेली में जगतपुर थाना क्षेत्र के हरिमजन का पुरवा के दलित निक्का पासी तथा गाजीपुर में एक साधु की पीट-पीट कर हत्या, गढ़मुक्तेश्वर के पास एक युवती को जिन्दा जला दिया गया तथा सुदीप इजीनियरिंग कालेज के मालिक सुरेश चन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या जैसे तमाम मामलों से प्रदेश की जनता में भय व्याप्त है।

डा0 मिश्र ने बताया कि फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के बखसेरापुर गांव की 15 वर्षीय बालिका तान्या का अपहरण कर बलात्कार किया तथा हत्या कर दी गई। बालिका की लाश निर्वस्त्र अवस्था में पाई गई। लखनऊ के बंथरा में संदिग्ध परिस्थितियों में माॅं बेटे का दिन-दहाड़े अपहरण तथा लेडी गैंग ने दवा व्यवसायी को लूट लिया, दिल्ली फैजाबाद एक्सपे्रस में गाजियाबाद-हापुड़ के बीच डकैती तथा इलाहाबाद में सोराव थाना क्षेत्र में एक बृद्ध को बाॅंधकर पीटा गया, आदि घटनाएं यह सिद्ध करती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई।

डा0 मिश्र ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है तो दूसरी तरफ घटनाओं का खुलासा पुलिस एवं प्रशासन की निष्क्रियता के कारण नहीं हो  पा रहा है। बरेली के पास एथलीट अरूणिमा सिन्हा उर्फ सोनू के पैर कट जाने के कारण दोषियों की गिरफ्तारी न होना तथा बहराइच के थाना रामगांव के अन्तर्गत बलात्कार की शिकार 11 वर्षीया बालिका जिला महिला चिकित्सालय के प्रशासन की निष्क्रियता के कारण रातभर गम्भीर हालत में बाहर पड़ी रही। प्रदेश भर में अराजकता का दौर चल रहा है। समाज का हर वर्ग पीड़ित है तथा सरकार, पुलिस और प्रशासन वसूली में व्यस्त है।

डा0 मिश्र ने बताया कि इन घटनाओं के विरोध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आजमगढ़ में पुलिस हिरासत में मृत कमलेश के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा कायमगंज विधानसभा के थाना कायमगंज में बालिका के अपहरण और सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने दौरा किया जिसमें श्रीमती पे्रमलता कटियार, सतीश महाना, सुरेख खन्ना आदि भाजपा नेताओं ने पीड़ितों को न्याय  दिलाने का वादा किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in