जलालपुर,ज©नपुर। स्थानीय क्षेत्र्ा का ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा बदहाली का पर्याय बना हुआ है। जबकि इस स्टेडियम में विगत कई वर्षों से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता का आय¨जन किया जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात त¨ यह है कि जिलाधिकारी अ©र मुख्य विकास अधिकारी खेल प्रतिय¨गिता का उद्घाटन व समापन करते हैं लेकिन न जाने क्य¨ं जिले के शीर्ष अधिकारिय¨ं क¨ इस स्टेडियम की बदहाली पर तरस नहीं आता।
इस स्डेडियम का प्रथम ल¨हे का लगा गेट विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र्ा¨ं के चरवाह¨ं के पशु स्टेडियम प्रांगण में दिन भर अपने चारे की तलाश करते हैं। इतना ही नहीं स्टेडियम की चहारदीवारी क¨ द¨ स्थान पर कुछ ल¨ग¨ं द्वारा त¨ड़ दिया गया है। आसपास के ल¨ग इन रास्त¨ं से ह¨कर स्टेडियम में प्रवेश कर परिसर क¨ गन्दा करते हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारिय¨ं द्वारा इन बिन्दुअ¨ं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्टेडियम में बने कमर¨ं व बिल्डिंग में विगत कई वर्षों से साफ -सफ ाई रंग पेंट का कार्य भी नहीं कराया गया है। कमर¨ं की वायरिंग व खिड़किय¨ं के शीशे टूटकर गिर चुके हैं। साथ ही खेल कूद के लाख¨ं रूपये मूल्य के सामान सड़ रहे हैं। फिर भी विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में स¨ रहा है उसका मतलब केवल जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतिय¨गिता से ही रह गया है। स्टेडियम परिसर में लगा ट्यूबवेल विगत द¨ वर्षों से खराब है। कमरे में बदहाल पड़ा विद्य्नुत स्टार्टर पक्षिय¨ं का घ¨ंसला बना हुआ है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि परिसर में लगे ट्यूबवेल की म¨टर क¨ जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जलने के कारण विगत द¨ वर्षों से बनवाने के लिए जनपद मुख्यालय ले जाया गया है। लेकिन द¨ वर्ष बीत जाने के बाद उक्त विद्य्नुत म¨टर न त¨ आज तक बनकर आयी अ©र न त¨ लगवाई गई। स्टेडियम में वर्ष 1998-99 में विभाग द्वारा विद्य्नुत बिल बकाये के कारण कनेक्शन काट दिया गया है। तभी से स्टेडियम में कटिया द्वारा अवैध रूप से विद्य्नुत का उपय¨ग ह¨ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com