भदैयाॅ,ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधा विभागीय उदाशीनता के चलते अपनी जर्जर अवस्था मंे पहुॅच चुकी है। लाखों रूपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सफेद हाथी सिद्ध हो रहे हैं। जिले की सीमा से सटे बेलसौना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र जो आठ शैैया युक्त है, जो रख रखाव के अभाव में दयनीय अवस्था में पहुॅच गया हैं, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय विकास खण्ड भदैयाॅ के अन्तर्गत आठ शैया युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसौना विभागीय उदाशीनता के चलते खेल के मैदान में तब्दील होता जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी के लिए बने आवास की भी दशा दयनीय है। स्वास्थ्य केन्द्र की बाउण्ड्री वाल भी धरासाही होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाॅ पर हमेशा दवाओं का अभाव रहता है। शहर के नजदीक होने के कारण चिकित्सक सहित कर्मचारियों की न मौजूदगी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चिकित्सक का शहर में निवास होने के कारण केन्द्र पर रहना न के बराबर रहता है। ग्रामीण अपना इलाज करावें तो किससे। इसी कारण ग्रामीण जनता अपना इलाज जिला चिकित्सालय व प्राइवेट नर्सिंग होम में कराने के लिए बाध्य हैं। जच्चा -बच्चा केन्द्र संसारीपुर पर सेविकाएं हफ्ते में एक या दो दिन ही दर्शन देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती हैं। ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com