Archive | February 22nd, 2011

नये साल से रही अपराधों की धूम, पुलिस प्रशासन नििश्क्रय

Posted on 22 February 2011 by admin

पुलिस के लिए चुनौती बनीं ताबड़तोड़ वारदातें

31 जनवरी कोतवाली देहात के लहियाजलपापुर गांव में अल्पसंख्यक युवती के घर घुसकर लूट व सामूहिक दुराचार ।
4 फरवरी करौन्दीकला थाने के मेवपुर बरछौली गांव में दबंगों ने सरेआम दलित महिला की जमकर की पिटाई, सिर फोड़ा ।
5 फरवरी कूरेभार थाने के एकलखी गांव में दलित प्रधान के पुत्र धनीराम को दबंगों ने मारी गोली, गम्भीर ।
7 फरवरी कूरेभार थाने के धर्मदासपुर गांव में दलित युवक समेत दो की नृशंस हत्या ।
8 फरवरी दोस्तपुर थाने के संभारपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जे के विवाद में युवती को ज़िन्दा जलाया ।
8 फरवरी कुड़वार थाने के लोधपुर गांव में सड़क किनारे मिला युवती व दुधमुंही बच्चे नृशंस हत्या कर फेंका गया ‘ाव ।

बीते छह महीने के दौरान हुई चेन स्नेचिगं की डेढ़ दर्जन वारदातों ने  महिलाओं और पुलिस का चैन छीन लिया । अलबत्ता पुलिस ने ज्यादातर मामलों को दर्ज नही किया, जो मामले दर्ज हुए उनमें एक का भी खुलासा नहीं हो सका। बीते छह सितम्बर के शहर के कोतवाली क्षेत्र के एमजीएस चौराहे से सब्जी लेकर जा रही एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने सोने की चेन छींन ली और फरार हो गए । कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ले की पद्मा शर्मा बीते जुलाई माह में रिक्शे से बैंक जा रही थी । दिन दहाड़े मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने बाधमण्डी के निकट उनकी सोने की चेन छींन ली और भाग निकले। शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी गुड़िया दो दिन पहले मन्दिर में दशZन के लिए गई थी, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे उसके गले से सोने की चेन छीनने लगे । युवती ने जब ‘ाोर मचाया तो युवक मौके से भाग निकले । कुछ घटनाओं को छोड़  ज्यादातर केस को पुलिस ने दर्ज नही किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने उठायी पत्रकार के पक्ष में आवाज

Posted on 22 February 2011 by admin

पुलिस लाइन में गेट नं0 2 के बन्द होने से पुलिस कालोनी निवासियों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय करौन्दिया में बच्चों की मजबूरी वहां न जाने पर पत्रकार किशन पाठक ने गेट नं0 2 बन्द करवाने के जिम्मेदार आर0आई0 हजारी लाल के विरूद्ध खबर लगाने और पत्रकार के कार्यालय में घुसकर रायबरेली के  कथित एस0ओ0जी0 पुलिसवालों की पत्रकारों के साथ बद्तमीजी और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी  पर किशन पाठक के साथ हो रहे पुलिसिया साजिश के विरूद्ध सुलतानपुर जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने एस0पी0 से वार्ता करके उन्हें न्याय दिलवाने की बात कही।  एसोशिएसन के अध्यक्ष  डा0 अवधेश ‘ाुक्ला, कोशाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव,  पदाधिकारी राकेश ‘ार्मा ने कहा कि अगर पुलिसिया उत्पीड़न पत्रकार के साथ नही बन्द हुआ तो सभी पत्रकारों को साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन छेड़ा जायेगा । मामले को किशन पाठक व श्रीनाथ दूबे ने मुख्यमन्त्री, मानवाधिकार आयोग, डी0जी0पी0, भारतीय प्रेस परिशद अध्यक्ष, आई0जी0 तथा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को लिखित रूप से शिकायत की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गैंगरेप पीड़िता स्वस्थ, नहीं छोड़ रही अस्पताल- सी0एम0एस0

Posted on 22 February 2011 by admin

डॉक्टरो ने स्वस्थ बताकर पीडिता को थमायी डिस्चार्ज स्लिप

बहुचर्चित गैंगरेप काण्ड की पीडिता इस समय जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के बावजूद डॉक्टरों से खौफजदा है । चिकित्सकों ने उसका ईलाज बन्द कर दिया है । चिकित्सालय प्रशासन की ओर से पीडिता को चिकित्सालय से निकालने की प्रक्रिया  की जा रही है । ईएमओ की ओर से कोतवाली नगर पुलिस को दो बार इस बाबत पत्र भी भेजा जा चुका है । गत 14 फरवरी को चिकित्सालय से पीड़िता को डिस्चार्ज स्लिप थमा दी गई । पीड़िता का कहना है कि इलाज की ‘ाुरूआत से ही चिकित्सालय व जिला प्रशासन उसकी आवाज दबाने के लिए तरह- तरह की साजिश रच रहा है । दूसरी ओर जिला अस्पताल के सी0एम0एस0 डॉ वी0 पी0 सिंह का कहना है कि दो बार महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, तीन-तीन डॉक्टरो ने उसके स्वस्थ होने की रिपोर्ट दे दी है। फैजाबाद के डॉक्टरो ने पैनल की जांच रिपोर्ट में महिला पूरी तरह स्वस्थ बतायी गई है। पुन: उसे लखनऊ भेजा जा रहा है, किन्तु पीडिता वहां जाने को तैयार नहीं है। वह जबरन अस्पताल के प्राईवेट वार्ड में रह रही है।सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला 26 फरवरी को मुख्यमन्त्री के जनपद निरीक्षण के दौरान मुख्यमन्त्री से मिलना चाहती है, जबकि जिला अस्पताल का प्रशासन नहीं चाहता कि वह मुख्यमन्त्री के सामने आये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी का शुभारम्भ

Posted on 22 February 2011 by admin

पुश्प प्रकृति की अनुपम देन है-अभिजात

पुश्प प्रकृति की अनुपम देन है। फल एवं सब्जियां जहां तन को स्वस्थ रखने में योगदान देती है वहीं पुश्प मन को प्रसन्न रखते है। मण्डलायुक्त अमृत अभिजात  ने सिर्कट हाउस राजकीय उद्यान शाहजहां पार्क में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी का शुभारम्भ करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये। प्रदशZनी में आयोजकों द्वारा प्रकृति की इन्द्र धनुशीय घटा विखेरने का प्रयास किया गया है जिसे देख दशZक सहज ही अल्हादित हो उठते है।

उन्होंने कहा कि 22 तथा 23 फरवरी को दो दिवसीय फल-फूल प्रदशZनी में मण्डल स्तर पर आयोजित की गई है। ताज महोत्सच के साथ प्रदशZनी का आयोजन देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्शित कर रहा है।

60 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी में अनेक स्टालों में आकशZक पुश्पों का प्रदशZन किय गया है। विभिन्न प्रकार की शाकभाजी भी प्रदिशZत की गई है। राजकीय विभागों द्वारा विकास सम्बंधी आकशZक स्टाल लगाकर प्रदशZनी को लुभावना स्वरूप प्रदान किया गया है। प्रदशZनी में 1764 उत्कृश्ट नमूने प्रदिशZत किये गये है। बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहॉ अपने ओर आकर्शित कर रहा है वहीं गमलों में लगी विविध प्रकार की डहेलिया भी लुभावनी प्रतीत होती है।

एक ओर पुश्प सज्जा के साथ ही गुलदस्ते, मालायें, बुके तथा फूलों के गमले अपनी कला की छटा विखेर रहे है तो दूसरी ओर रंगोली भी प्रदशZनी का मुख्य आकशZण बनी हुई है। गेन्दा, गुलाब की विभिन्न प्रजाजियों का संकलन भी अद्वितीय है।

शाकभाजी पण्डाल में मूली, शलजम, गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर तथा फलों में बेर, पपीता, अमरूद, सन्तरा, चाइना औरंंज भी सब को लुभा रहा है। गमलों में लगी शाक भाजी द्वारा गृहवाटिका का प्रदशZन केन्द्रीय कारागार आगरा एवं मण्डल के जिला कारागारों द्वारा शाकभाजी के उत्कृश्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदशZन किया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उद्यान शाखा, कृशि विभाग (कृशि रक्षा) कृशि विविधीकरण परियोजना फिरोजाबाद, राजकीय खाद्य  विज्ञान प्रिशक्षण केन्द्र आगरा, मत्स्य विभाग, जिला उद्यान अधिकारी आगरा, राश्ट्रीय बागवानी बोर्ड आगरा, सूर्या फिश गैलरी ताजगंज, (वर्मी काम्पोस्ट) ग्राम किसराव, फिराजाबाद, दि ओवराय, अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट, समशी एजंन्सी, आई0टी0सी0 होटल दि मुगल आगरा द्वारा सुसज्जित आकशZक स्टाल प्रदिशZत किये गये है।

उद्यान सम्बंधी पौध, बीज व यन्त्र प्रदिशZत करने हेतु मैसर्स सुधा फार्म एण्ड नर्सरी, जौहरा बाग, आगरा द्वारा आकशZक स्टाल लगाये गये है।

उप निदेशक/अधीक्षक, राजकीय उद्यान, भैरम सिंह नेे बताया कि प्रदशZनी में मण्डल के 1263 प्रतियोगियों ने भाग लिय । प्रदशZनी सर्वोत्तम पुश्प गमला समूह पुरूश्कार सीजनल में राजकीय उद्यान , आगरा फल में जिला उद्यान अधिकारी, फिरोजाबाद तथा सर्वोत्तम पुश्प सज्जा के लिए होटल मुगल शेरेटन को वििशश्ट पुरूश्कार प्राप्त हुआ है। वायुसेना, थल सेना,509 आर्मा वर्कशाप होटल ओवराय द अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट तथा आई0 टी0सी0 मुगल का प्रदशZनी भी सराहनीय रहा है।

प्रदशZनी में  बच्चों की फैन्शी ड्रेस शो, बेबी शो होगा। पुरूश्कार विवरण 23 फरवरी को अपरान्ह  3:00 बजे से होगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने महिला व जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Posted on 22 February 2011 by admin

सफाई व्यवस्था, सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश
पैथोलाजी लैब मे अव्यवस्था पाई, टेक्नीिशयन निलिम्बत

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात और जिलाधिकारी अजय चौहान ने आज आचानक राजकीय महिला चिकित्सालय और राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और बीमार व्यक्तियों  व उनके तीमारदारों की समस्या सुनी। उन्होंने सफाई व्यवस्था तथा सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देश दिये। उन्होंने महिला चिकित्सालय की पैथोलाजी लैब के निरीक्षण मे पाई गई कमियों और रिकार्ड रखरखाब के प्रति उदासीनता को देखते हुए लैब टैक्नीिशयन राम आशीश को निलिम्बत करने निर्देश दिये। उन्होंने अनिमितताओं पर संज्ञान लेते हुए प्रमुख अधीक्षिका डा0 सुधा अग्रवाल का स्पश्टीकरण भी तलब किया है और प्रमुख सचिव स्वास्थ को भी स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा । मरीजो और उनके परिजनों द्वारा अवैध धन वसूली आदि की िशकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनके बयान लिये गये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन को जॉच कर आख्या अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने महिला चिकित्सालय परिसर में निश्प्रयोज्य समान को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओ.पी.डी प्रभाग , पैथोलाजी विभाग,सर्जिकल बार्ड, नवजात िशशु वार्ड,, िशशु केयर, पोस्ट आपरेटिव वार्ड , इमरजेन्सी आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने बाडोZ में फशZ मरम्मत, लाइट व्यवस्था, शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था सुदृढ बनाने के निर्देश दिये। अधीक्षिका ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान लाभार्थी को अस्पताल से डिस्चार्ज के समय दिया जाता है।

उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में मरम्मत व सुधार हेतु आवश्यक कार्यो का आगणन बनायें। उन्होंने ले आउट प्लान की कम्प्युटीकृत प्रति भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात उन्होंने राजकीय जिला अस्पताल का भी आकिस्मक निरीक्षण किया। उन्होंने रीजनल डायग्नोस्टिक सेन्टर में सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिये। एक्सरे तथा अल्ट्रासाउड कक्ष में टाइल्स फशZ लगाने,पुताई, प्रकाश व्यवस्था तथा मशीनों की नियमित सफाई हेतु निर्देश दिये। उन्होंने मशीनो के रखरखाब में लापरवाही पर अधीक्षक को सचेत किया और अविलम्ब सुधार हेतु निर्देश दिये। उन्होंने एमरजेन्सी के निर्माण कार्यो, प्राइवेट वार्ड आदि का निरीक्षण किया और वाहरी फशZ तथा जल निकाशी व सीवर व्व्यवस्था सुविधा सुनििश्चत करने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धरने को लेकर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बनायी रणनीति

Posted on 22 February 2011 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक  बैठक कृषि परिसर में मंगलवार को सम्पन्न हुई। श्री श्रीवास्तव ने 17 सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा बताया कि 24 फरवरी को प्रात: 5 बजे कृषि परिसर से बसों द्वारा प्रस्थान कर लखनऊ में ज्योतिबा फूले पार्क ( नीबू पार्क ) में पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश स्तरीय धरने में भाग लेगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धरने के बाद अगले कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा अब तक 17 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में शासनादेश जारी न करने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी.राय, संरक्षक इं. डी.आर. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. आर.पी.पाण्डेय, रोडवेज के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष राजबली यादव, जे.डी.सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामलखन पाल, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, श्रीमती महालक्ष्मी वर्मा, रामअवध लाल श्रीवास्तव, आलमदार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार यादव, सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष मन्त्री उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिलामन्त्री सी.बी.सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कमिश्नर और आई जी ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश

Posted on 22 February 2011 by admin

मुख्यमन्त्री मायावती के 25 फरवरी को जिले में दौरा करने के कार्यक्रम के मÌेनज़र  मण्डलायुक्त वाराण्सी अजय कुमार उपाध्याय व पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने पुलिस लाइन में हेलीपैड का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जिलाधिकारी गौरव दयाल व पुलिस अधीक्षक एस0के0 Òगत को जरूरी निर्देश दिये।

इसके पूर्व मण्डलारयुक्त ने जिला अस्पताल का Òी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विÒाग के अधिकारियों को सफाई एवं अन्य व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत दी। बाद में मण्डलायुक्त ने सदर तहसील के अिÒलेखों व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने पुलिस अधीक्षक को सÒी तैयारियां पूरी के लिए निर्देशित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिना बापू की होर्डिग लगे नहीं उतरने देगें सीएम को -कांग्रेस

Posted on 22 February 2011 by admin

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लगी हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की होर्डिग हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेसजनों ने जूलूस निकालकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सÒा किया । अन्तत: प्रशासन ने अतिशीघ्र बापू की होर्डिग को लगवाने का आस्वासन दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रÒुवन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमन्त्री और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ  जहर उगलते हुए अल्टीमेटम दिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि बड़े  शर्म की बात है कि बापू की होर्डिग हटवा कर प्रशासन ने मुख्यमन्त्री  मायावती का होर्डिग लगवा दिया। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने अपने Òारत के दौरे के समय यह बात स्वीकार किया कि यदि गांधी जी पैदा नहीं होते तो मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने चार साल के दौरान प्रदेश को गर्त में डाल दिया और इस चुनाव में जनता बसपा को गर्त में मिलाने के लिए तैयार बैठी है।  जहां- जहां Òी मुख्यमन्त्री का दौरा लगा रहा है वहां कपक्तZयू जैसी स्थिति पैदा कर दी जा रही है। अगर बुधवार को पूर्वान्ह10 बजे तक बापू की होर्डिग यथा स्थान नहीं लगवा दी जाती तो वे मायावती का हेलीकाप्टर नहीं उतरने देगे और उनके कार्यक्रम को सप ल नहीं होने देगें। प्रदेश सरकार जनतन्त्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। मायावती को  जनता से नहीं मिले बिना वापस Òेजने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। अधिकारी अपनी गर्दन बचाने में लगे हुए है। अन्त में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने सÒा स्थल आ कर कहा कि आज ही बापू की होर्डिग लगवा दी जायेगी। तब जाकर कांग्रेसियों का रोष समाप्त हुआ। इस मौके पर साजिद हमीद, जयप्रकाश सिंह साथी,राजेश सिंह,विनय सिंह,ताहिर हुसैन तेज बहादुर,दया शंकर राय, दिनेश तिवारी,राकेश उपाध्याय सहित तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री द्वारा गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ तथा बागपत जनपदों का आकिस्मक निरीक्षण

Posted on 22 February 2011 by admin

गौतम बुद्ध नगर की कानून-व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर एस0एस0पी0, ए0एस0पी0, सी0ओ0 तथा सेक्टर-39 के एस0ओ0 तत्काल प्रभाव से हटाये गये

उत्तर प्रदेश की  मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती  ने कल देर रात तक गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ तथा बागपत जनपदों का आकिस्मक निरीक्षण कर इन जनपदों में विकास कार्याें तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने अच्छे कार्य के लिए जहां एक ओर अधिकारियों की प्रश्ंासा की वहीं दूसरी ओर लापरवाही तथा उदासीनता के लिए दण्डित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने एन0सी0आर0 क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए  सहारनपुर एवं मेरठ रेंज को मिलाकर Þउ0प्र0 एन0सी0आर0 पुलिस जोनß गठित करने के निर्देश दिये। इस पुलिस जोन की देख-रेख ए0डी0जी0 स्तर के अधिकारी द्वारा की जायेगी, जिसका मुख्यालय मेरठ होगा।

मुख्यमन्त्री ने मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर जनपदों की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है तथा इसके लिए अधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर स्वतन्त्र रूप से काम करने की पूरी छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी दशा में जन समस्याओं के निस्तारण एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इन जनपदों में अम्बेडकर ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के तहत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कमी पाये जाने पर इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने गौतमबुद्धनगर जनपद के जेवर तहसील के अम्बेडकर ग्राम वीरनपुर का निरीक्षण किया। इस गांव में सड़क की स्थिति ठीक नहीं पायी गई। जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने तथा डिवाइडर तथा फुटपाथ का कार्य खराब पाये जाने पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसको तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने राइडिंग क्वालिटी आदि में सुधार लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इन सभी कार्यों को तीन माह में पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि तीन माह के बाद इन कार्यों का स्वयं निरीक्षण करेंगी। इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमन्त्री ने भ्रमण के दौरान जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उपचार, जांच तथा औषधि वितरण सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर में सड़को एवं फुटपाथों की स्थिति ठीक कराने तथा शहर में अतिक्रमण न होने देने तथा मार्गों के दोनों तरफ वृक्षारोपण करके उसे जाली लगाकर सुरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाले में कूड़ा पाये जाने पर इसे ठीक कराने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात मुख्यमन्त्री ने नोएडा मेें थाना सेक्टर-39 का आकिस्मक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, अपराध रजिस्टर, प्राथमिकी पंजिका आदि की पड़ताल की। यहां पर कानून-व्यवस्था एवं अपराधों पर नियन्त्रण की स्थिति ठीक नहीं पायी गई। इसके अलावा थाना दिवस अगस्त 2010 से जनवरी 2011 तक जनशिकायतों के सम्बंध में विवरण अधूरे पाये गये। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुधार लाने के लिए कड़े निर्देश दिये। उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति व कमजोर वर्गों तथा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने गौतम बुद्ध नगर की कानून-व्यवस्था सन्तोषजनक न पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष सेक्टर-39 को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा  विकास एवं अन्य कार्यों को बेहतर पाये जाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिये जाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने अध्यक्ष नोएडा को नोएडा शहरी क्षेत्र में सड़को, फुटपाथ एवं वृक्षारोपण आदि की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने जनपद गाजियाबाद की हापुड़ तहसील के डा0 अम्बेडकर ग्राम रघुनाथपुर का भ्रमण कर विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सी0सी0रोड तथा के0सी0डेªन सहित अन्य कार्यों को देखा और गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्र एवं अध्यापकों की उपस्थिति, तथा पठन-पाठन के स्तर का जायजा लिया। उन्होंने सीसी रोड के निर्माण की स्थिति तथा प्राथमिक विद्यालय का संचालन सन्तोषजनक पाया। उन्होंने गांव में स्थित तालाब में गन्दगी पाये जाने पर इसकी सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से मध्यान्ह भोजन, नि:शुल्क पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

स्कूल के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमन्त्री ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से हापुड तहसील में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसील दिवस, कृषि पट्टा आवंटन तथा अन्य योजनाओं तथा कार्यक्रमों की उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाना पिलखुवा में थाना दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा महिला उत्पीडन एवं अनुसूचित जाति /जनजाति उत्पीडन सम्बन्धी मामलों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। उन्होंने थाने में अपराध तथा हत्याओं में वृद्धि पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसमें कमी लाने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

तदोपरान्त मुख्यमन्त्री ने सदर तहसील पहुंचकर विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न पटलों पर जाकर कार्यों के निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्या का समुचित हल होने पर ही रजिस्टर मेें भी उसे दर्ज किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं भी इनकी नियमित मॉनीटरिंग करते रहें।

मुख्यमन्त्री नेे थाना कोतवाली का निरीक्षण किया तथा थाने की अपराध पंजिका में दर्ज एफआईआर तथा इन पर हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि संगठित अपराधी गिरोहों, माफियाओं, वाहन चोरों एवं पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपराध नियन्त्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु चेतावनी देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अपराधों के नियन्त्रण के लिए आई0जी0 मेरठ रेंज एवं एस0एस0पी0 गाजियाबाद को दो माह के अन्दर सुधार लाने के लिए निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने इसके बाद जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चिकित्सा, दवा की उपलब्धता तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय की सफाई पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि भविष्य में इसे इसी तरह सुव्यवस्थित रखा जाये। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत कुछ महिलाओं को एक-एक हजार के चेक अपने हाथों से भेंट किए।

सुश्री मायावती ने प्रताप विहार स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना का निरीक्षण किया तथा कंालोनी के निवासियों से सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दलित बस्ती के पार्क की स्थिति सन्तोषजनक न पाये जाने पर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना का बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने विजयनगर स्थित मलिन बस्ती माता कालोनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कालोनी में बनी सड़कों की गुणवत्ता, नालियों की सफाई एवं जल निकासी को देखा। उन्होंने जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त को कंालोनी के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क का और अधिक सौन्दयीZकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी गाजियाबाद को अच्छे ढंग से विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया।

मुख्यमन्त्री ने जनपद बागपत पहंुचकर डा0 अम्बेडकर ग्राम कासिमपुर खेड़ी में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने वहां प्राईमरी विद्यालय नं0-1 एवं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों से मध्यान्ह भोजन तथा पढ़ाई-लिखायी के बारे में पूछताछ की। उन्होंनेे विद्यालय की साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने तथा विद्यालय के पीछे बने तालाब का जीणोZद्धार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी मुआयना किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ग्राम की डा0 भीमराव अम्बेडकर मलिन बस्ती में सुधार करने तथा इसके आस-पास के कुछ ग्रामों के विकास के सम्बंध में अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात् मुख्यमन्त्री बागपत जनपद के तहसील बड़ौत के डा0 अम्बेडकर ग्राम कासिमपुर खेड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पर्क मार्ग की नाली ठीक न पाये जाने पर इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और इसे सन्तोषजनक पाया। उन्होंने तहसील बड़ौत के अभिलेखों का निरीक्षण किया। तहसील में कृषि एवं आवास भूमि पट्टों के आवंटन की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी बागपत को तीन दिन के अन्दर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा थाना रमाला की कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने थाने में वाहन चोरी और महिला उत्पीड़न की कई शिकायतें पाने पर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे इन अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात सुश्री मायावती ने जिला मुख्यालय पहुंचकर तहसील सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव तथा पंजिकाओं में प्रविष्टियों के अंकन को परखा और राजस्व अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। कोतवाली सदर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्ष 2009-10 तथा 2010-11 के अपराध रजिस्टरों, अनुसूचित जाति/जनजाति रजिस्टरों आदि की पड़ताल की एवं इनमें अंकित अपराधों के बारे में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि एफ.आई.आर. दर्ज न किये जाने के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने खेकड़ा नानू मार्ग स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना का भी निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से कंालोनी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमन्त्री ने मेरठ जनपद पहुंचकर तहसील मवाना के डॉ0 अम्बेडकर ग्राम हसनपुर कला का भ्रमण कर गांव में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव में विकास कार्यों की स्थिति सन्तोषजनक पायी गई। उन्होंने हसनपुर कला की प्राइमरी पाठशाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय का संचालन भी सन्तोषजनक पाया गया। माननीया मुख्यमन्त्री जी ने डॉ0 अम्बेडकर ग्राम हसनपुर कला में सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना के अन्तर्गत तीन छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। उन्होंने तहसील मवाना व थाना किठौर के कई अभिलेखों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने मेरठ की सदर तहसील के निरीक्षण के दौरान पट्टों के आवंटन, अभियान के दौरान पट्टों पर कब्जा दिलाये जाने तथा तहसील दिवस पर मिलने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अन्य लोगों को मिलने वाले प्रमाण-पत्रों को जारी करने में समय सीमा के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने रजिस्टरों का रख-रखाव सन्तोषजनक एवं निर्धारित प्रारूप पर न पाये जाने पर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये।

सुश्री मायावती जी ने महानगर के थाना दहेली गेट का निरीक्षण कर महिला उत्पीड़न व अनुसूचित जाति उत्पीड़न के सम्बन्ध में शिकायतों के निस्तारण के अभिलेखों की जांच की स्थिति को परखा और पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि महिला उत्पीड़न एवं अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही की जाये। थाने की भी स्थिति सन्तोषजनक पायी गई। उन्होंने अपराधों पर नियन्त्रण हेतु और प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों से अस्पताल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय को और अधिक साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के आपातकालीन तथा महिला वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं के भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर करने तथा भविष्य में सजग रहने के लिए डी0आई0जी0 मेरठ को निर्देश दिये। उन्होंने लोहिया नगर स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों का निरीक्षण भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं के मताधिकार छीने जाने का पुरजोर विरोध

Posted on 22 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने महापौरों और नगर पालिका अध्यक्षों व टाउन एरिया अध्यक्षों के सीधे मतदाताओं से न चुनाव कराने के बसपा सरकार के फैसले को आम मतदाताओं के मताधिकार पर डाका बताया और कहा कि पार्टी नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं के मताधिकार छीने जाने का पुरजोर विरोध कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज सोमवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी ने आज इसी सवाल पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है। सभी महानगरों, नगरों व जिला केन्द्रो पर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा ने लगभग 315 ब्लाक प्रमुखों की सीटों पर पुलिस बल व बाहुबलियों के जरिए विरोध पक्ष के उम्मीदवारों को नामांकन से रोककर निर्विरोध चुनाव करवाए थे। मतदाताओं के साथ सभी सीटों पर जोर जबर्दस्ती हुई थी। नगर निकाय चुनावों में भी बसपा यही अराजकता दोहराने की तैयारी में है। प्रवक्ता ने बताया कि आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार के नेतृत्व में व्यापक प्रदर्शन हुआ। इसीप्रकार मुरादाबाद महानगर एवं जिला, गाजियाबाद महानगर, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ महानगर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, हरदोई, लखीमपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ। महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in