पुश्प प्रकृति की अनुपम देन है-अभिजात
पुश्प प्रकृति की अनुपम देन है। फल एवं सब्जियां जहां तन को स्वस्थ रखने में योगदान देती है वहीं पुश्प मन को प्रसन्न रखते है। मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने सिर्कट हाउस राजकीय उद्यान शाहजहां पार्क में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी का शुभारम्भ करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये। प्रदशZनी में आयोजकों द्वारा प्रकृति की इन्द्र धनुशीय घटा विखेरने का प्रयास किया गया है जिसे देख दशZक सहज ही अल्हादित हो उठते है।
उन्होंने कहा कि 22 तथा 23 फरवरी को दो दिवसीय फल-फूल प्रदशZनी में मण्डल स्तर पर आयोजित की गई है। ताज महोत्सच के साथ प्रदशZनी का आयोजन देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्शित कर रहा है।
60 वीं मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी में अनेक स्टालों में आकशZक पुश्पों का प्रदशZन किय गया है। विभिन्न प्रकार की शाकभाजी भी प्रदिशZत की गई है। राजकीय विभागों द्वारा विकास सम्बंधी आकशZक स्टाल लगाकर प्रदशZनी को लुभावना स्वरूप प्रदान किया गया है। प्रदशZनी में 1764 उत्कृश्ट नमूने प्रदिशZत किये गये है। बहुरंगीय सिनरेरिया का गमला समूह जहॉ अपने ओर आकर्शित कर रहा है वहीं गमलों में लगी विविध प्रकार की डहेलिया भी लुभावनी प्रतीत होती है।
एक ओर पुश्प सज्जा के साथ ही गुलदस्ते, मालायें, बुके तथा फूलों के गमले अपनी कला की छटा विखेर रहे है तो दूसरी ओर रंगोली भी प्रदशZनी का मुख्य आकशZण बनी हुई है। गेन्दा, गुलाब की विभिन्न प्रजाजियों का संकलन भी अद्वितीय है।
शाकभाजी पण्डाल में मूली, शलजम, गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर तथा फलों में बेर, पपीता, अमरूद, सन्तरा, चाइना औरंंज भी सब को लुभा रहा है। गमलों में लगी शाक भाजी द्वारा गृहवाटिका का प्रदशZन केन्द्रीय कारागार आगरा एवं मण्डल के जिला कारागारों द्वारा शाकभाजी के उत्कृश्ट नमूने लगा सराहनीय प्रदशZन किया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उद्यान शाखा, कृशि विभाग (कृशि रक्षा) कृशि विविधीकरण परियोजना फिरोजाबाद, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रिशक्षण केन्द्र आगरा, मत्स्य विभाग, जिला उद्यान अधिकारी आगरा, राश्ट्रीय बागवानी बोर्ड आगरा, सूर्या फिश गैलरी ताजगंज, (वर्मी काम्पोस्ट) ग्राम किसराव, फिराजाबाद, दि ओवराय, अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट, समशी एजंन्सी, आई0टी0सी0 होटल दि मुगल आगरा द्वारा सुसज्जित आकशZक स्टाल प्रदिशZत किये गये है।
उद्यान सम्बंधी पौध, बीज व यन्त्र प्रदिशZत करने हेतु मैसर्स सुधा फार्म एण्ड नर्सरी, जौहरा बाग, आगरा द्वारा आकशZक स्टाल लगाये गये है।
उप निदेशक/अधीक्षक, राजकीय उद्यान, भैरम सिंह नेे बताया कि प्रदशZनी में मण्डल के 1263 प्रतियोगियों ने भाग लिय । प्रदशZनी सर्वोत्तम पुश्प गमला समूह पुरूश्कार सीजनल में राजकीय उद्यान , आगरा फल में जिला उद्यान अधिकारी, फिरोजाबाद तथा सर्वोत्तम पुश्प सज्जा के लिए होटल मुगल शेरेटन को वििशश्ट पुरूश्कार प्राप्त हुआ है। वायुसेना, थल सेना,509 आर्मा वर्कशाप होटल ओवराय द अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट तथा आई0 टी0सी0 मुगल का प्रदशZनी भी सराहनीय रहा है।
प्रदशZनी में बच्चों की फैन्शी ड्रेस शो, बेबी शो होगा। पुरूश्कार विवरण 23 फरवरी को अपरान्ह 3:00 बजे से होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com