सफाई व्यवस्था, सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश
पैथोलाजी लैब मे अव्यवस्था पाई, टेक्नीिशयन निलिम्बत
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात और जिलाधिकारी अजय चौहान ने आज आचानक राजकीय महिला चिकित्सालय और राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और बीमार व्यक्तियों व उनके तीमारदारों की समस्या सुनी। उन्होंने सफाई व्यवस्था तथा सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देश दिये। उन्होंने महिला चिकित्सालय की पैथोलाजी लैब के निरीक्षण मे पाई गई कमियों और रिकार्ड रखरखाब के प्रति उदासीनता को देखते हुए लैब टैक्नीिशयन राम आशीश को निलिम्बत करने निर्देश दिये। उन्होंने अनिमितताओं पर संज्ञान लेते हुए प्रमुख अधीक्षिका डा0 सुधा अग्रवाल का स्पश्टीकरण भी तलब किया है और प्रमुख सचिव स्वास्थ को भी स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा । मरीजो और उनके परिजनों द्वारा अवैध धन वसूली आदि की िशकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनके बयान लिये गये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन को जॉच कर आख्या अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने महिला चिकित्सालय परिसर में निश्प्रयोज्य समान को निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओ.पी.डी प्रभाग , पैथोलाजी विभाग,सर्जिकल बार्ड, नवजात िशशु वार्ड,, िशशु केयर, पोस्ट आपरेटिव वार्ड , इमरजेन्सी आदि का निरीक्षण किया । उन्होंने बाडोZ में फशZ मरम्मत, लाइट व्यवस्था, शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था सुदृढ बनाने के निर्देश दिये। अधीक्षिका ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान लाभार्थी को अस्पताल से डिस्चार्ज के समय दिया जाता है।
उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में मरम्मत व सुधार हेतु आवश्यक कार्यो का आगणन बनायें। उन्होंने ले आउट प्लान की कम्प्युटीकृत प्रति भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात उन्होंने राजकीय जिला अस्पताल का भी आकिस्मक निरीक्षण किया। उन्होंने रीजनल डायग्नोस्टिक सेन्टर में सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिये। एक्सरे तथा अल्ट्रासाउड कक्ष में टाइल्स फशZ लगाने,पुताई, प्रकाश व्यवस्था तथा मशीनों की नियमित सफाई हेतु निर्देश दिये। उन्होंने मशीनो के रखरखाब में लापरवाही पर अधीक्षक को सचेत किया और अविलम्ब सुधार हेतु निर्देश दिये। उन्होंने एमरजेन्सी के निर्माण कार्यो, प्राइवेट वार्ड आदि का निरीक्षण किया और वाहरी फशZ तथा जल निकाशी व सीवर व्व्यवस्था सुविधा सुनििश्चत करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com