पुलिस के लिए चुनौती बनीं ताबड़तोड़ वारदातें
31 जनवरी कोतवाली देहात के लहियाजलपापुर गांव में अल्पसंख्यक युवती के घर घुसकर लूट व सामूहिक दुराचार ।
4 फरवरी करौन्दीकला थाने के मेवपुर बरछौली गांव में दबंगों ने सरेआम दलित महिला की जमकर की पिटाई, सिर फोड़ा ।
5 फरवरी कूरेभार थाने के एकलखी गांव में दलित प्रधान के पुत्र धनीराम को दबंगों ने मारी गोली, गम्भीर ।
7 फरवरी कूरेभार थाने के धर्मदासपुर गांव में दलित युवक समेत दो की नृशंस हत्या ।
8 फरवरी दोस्तपुर थाने के संभारपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जे के विवाद में युवती को ज़िन्दा जलाया ।
8 फरवरी कुड़वार थाने के लोधपुर गांव में सड़क किनारे मिला युवती व दुधमुंही बच्चे नृशंस हत्या कर फेंका गया ‘ाव ।
बीते छह महीने के दौरान हुई चेन स्नेचिगं की डेढ़ दर्जन वारदातों ने महिलाओं और पुलिस का चैन छीन लिया । अलबत्ता पुलिस ने ज्यादातर मामलों को दर्ज नही किया, जो मामले दर्ज हुए उनमें एक का भी खुलासा नहीं हो सका। बीते छह सितम्बर के शहर के कोतवाली क्षेत्र के एमजीएस चौराहे से सब्जी लेकर जा रही एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने सोने की चेन छींन ली और फरार हो गए । कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ले की पद्मा शर्मा बीते जुलाई माह में रिक्शे से बैंक जा रही थी । दिन दहाड़े मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने बाधमण्डी के निकट उनकी सोने की चेन छींन ली और भाग निकले। शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी गुड़िया दो दिन पहले मन्दिर में दशZन के लिए गई थी, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे उसके गले से सोने की चेन छीनने लगे । युवती ने जब ‘ाोर मचाया तो युवक मौके से भाग निकले । कुछ घटनाओं को छोड़ ज्यादातर केस को पुलिस ने दर्ज नही किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com