कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लगी हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की होर्डिग हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेसजनों ने जूलूस निकालकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सÒा किया । अन्तत: प्रशासन ने अतिशीघ्र बापू की होर्डिग को लगवाने का आस्वासन दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रÒुवन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमन्त्री और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए अल्टीमेटम दिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि बापू की होर्डिग हटवा कर प्रशासन ने मुख्यमन्त्री मायावती का होर्डिग लगवा दिया। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने अपने Òारत के दौरे के समय यह बात स्वीकार किया कि यदि गांधी जी पैदा नहीं होते तो मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होता। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बसपा सरकार ने चार साल के दौरान प्रदेश को गर्त में डाल दिया और इस चुनाव में जनता बसपा को गर्त में मिलाने के लिए तैयार बैठी है। जहां- जहां Òी मुख्यमन्त्री का दौरा लगा रहा है वहां कपक्तZयू जैसी स्थिति पैदा कर दी जा रही है। अगर बुधवार को पूर्वान्ह10 बजे तक बापू की होर्डिग यथा स्थान नहीं लगवा दी जाती तो वे मायावती का हेलीकाप्टर नहीं उतरने देगे और उनके कार्यक्रम को सप ल नहीं होने देगें। प्रदेश सरकार जनतन्त्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। मायावती को जनता से नहीं मिले बिना वापस Òेजने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। अधिकारी अपनी गर्दन बचाने में लगे हुए है। अन्त में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने सÒा स्थल आ कर कहा कि आज ही बापू की होर्डिग लगवा दी जायेगी। तब जाकर कांग्रेसियों का रोष समाप्त हुआ। इस मौके पर साजिद हमीद, जयप्रकाश सिंह साथी,राजेश सिंह,विनय सिंह,ताहिर हुसैन तेज बहादुर,दया शंकर राय, दिनेश तिवारी,राकेश उपाध्याय सहित तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com