भारतीय जनता पार्टी ने महापौरों और नगर पालिका अध्यक्षों व टाउन एरिया अध्यक्षों के सीधे मतदाताओं से न चुनाव कराने के बसपा सरकार के फैसले को आम मतदाताओं के मताधिकार पर डाका बताया और कहा कि पार्टी नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं के मताधिकार छीने जाने का पुरजोर विरोध कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज सोमवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी ने आज इसी सवाल पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है। सभी महानगरों, नगरों व जिला केन्द्रो पर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा ने लगभग 315 ब्लाक प्रमुखों की सीटों पर पुलिस बल व बाहुबलियों के जरिए विरोध पक्ष के उम्मीदवारों को नामांकन से रोककर निर्विरोध चुनाव करवाए थे। मतदाताओं के साथ सभी सीटों पर जोर जबर्दस्ती हुई थी। नगर निकाय चुनावों में भी बसपा यही अराजकता दोहराने की तैयारी में है। प्रवक्ता ने बताया कि आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार के नेतृत्व में व्यापक प्रदर्शन हुआ। इसीप्रकार मुरादाबाद महानगर एवं जिला, गाजियाबाद महानगर, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ महानगर, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, हरदोई, लखीमपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ। महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com