पुलिस लाइन में गेट नं0 2 के बन्द होने से पुलिस कालोनी निवासियों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय करौन्दिया में बच्चों की मजबूरी वहां न जाने पर पत्रकार किशन पाठक ने गेट नं0 2 बन्द करवाने के जिम्मेदार आर0आई0 हजारी लाल के विरूद्ध खबर लगाने और पत्रकार के कार्यालय में घुसकर रायबरेली के कथित एस0ओ0जी0 पुलिसवालों की पत्रकारों के साथ बद्तमीजी और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी पर किशन पाठक के साथ हो रहे पुलिसिया साजिश के विरूद्ध सुलतानपुर जर्नलिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने एस0पी0 से वार्ता करके उन्हें न्याय दिलवाने की बात कही। एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 अवधेश ‘ाुक्ला, कोशाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, पदाधिकारी राकेश ‘ार्मा ने कहा कि अगर पुलिसिया उत्पीड़न पत्रकार के साथ नही बन्द हुआ तो सभी पत्रकारों को साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन छेड़ा जायेगा । मामले को किशन पाठक व श्रीनाथ दूबे ने मुख्यमन्त्री, मानवाधिकार आयोग, डी0जी0पी0, भारतीय प्रेस परिशद अध्यक्ष, आई0जी0 तथा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर को लिखित रूप से शिकायत की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com