डॉक्टरो ने स्वस्थ बताकर पीडिता को थमायी डिस्चार्ज स्लिप
बहुचर्चित गैंगरेप काण्ड की पीडिता इस समय जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के बावजूद डॉक्टरों से खौफजदा है । चिकित्सकों ने उसका ईलाज बन्द कर दिया है । चिकित्सालय प्रशासन की ओर से पीडिता को चिकित्सालय से निकालने की प्रक्रिया की जा रही है । ईएमओ की ओर से कोतवाली नगर पुलिस को दो बार इस बाबत पत्र भी भेजा जा चुका है । गत 14 फरवरी को चिकित्सालय से पीड़िता को डिस्चार्ज स्लिप थमा दी गई । पीड़िता का कहना है कि इलाज की ‘ाुरूआत से ही चिकित्सालय व जिला प्रशासन उसकी आवाज दबाने के लिए तरह- तरह की साजिश रच रहा है । दूसरी ओर जिला अस्पताल के सी0एम0एस0 डॉ वी0 पी0 सिंह का कहना है कि दो बार महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, तीन-तीन डॉक्टरो ने उसके स्वस्थ होने की रिपोर्ट दे दी है। फैजाबाद के डॉक्टरो ने पैनल की जांच रिपोर्ट में महिला पूरी तरह स्वस्थ बतायी गई है। पुन: उसे लखनऊ भेजा जा रहा है, किन्तु पीडिता वहां जाने को तैयार नहीं है। वह जबरन अस्पताल के प्राईवेट वार्ड में रह रही है।सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि पीड़ित महिला 26 फरवरी को मुख्यमन्त्री के जनपद निरीक्षण के दौरान मुख्यमन्त्री से मिलना चाहती है, जबकि जिला अस्पताल का प्रशासन नहीं चाहता कि वह मुख्यमन्त्री के सामने आये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com