Archive | February, 2011

पोलियो की अन्तिम लड़ाई में उलेमा हुए एकजुट

Posted on 24 February 2011 by admin

•    तमाम अफवाहो को करे दरकिनार - शहर काज़ी
•    मुल्क को पोलियो मुक्त करने की दुआ

dsc09133नौनिहालो के रौशन मुस्तक़बिल एवं सेहतमन्द मुआशरे पर हुई मीटिंग मे शहर के उलेमाओ ने एक राय होकर सभी लोगों से अपने 0-5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की पुरजोर अपील करते हुए अल्लाह से हमारे मुल्क को पोलियो मुक्त रहने की दुआ की।

गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर मे एस0 एम0 नेट एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित “सेहत और मुआशरा“ पर एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसमे शहर के उलेमाओ ने िशरकत करते हुए खुदा का शुक्र अदा किया कि खुदा के फज़ल से बीते साल आगरा जिले मे एक भी पोलियो का केस नही पाया गया है। मजलिस मे सभी उलेमाओ ने अपने विचार रखते हुए आने वाले  27 फरवरी 2011 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में पूर्ण सहयोग देते हुए सभी 5 साल से छोटे बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की तथा अल्लाह तआला से अपने मुल्क को पोलियो मुक्त रखने की दुआ की।

अपने विचार रखते हुए शहर काजी सैय्यद मौ0 साबिर ने बताया कि पोलियो एक ऐसा मर्ज है जिसे खत्म किया जा सकता है तथा इसी को ध्यान मे रखकर सरकार  इसे खत्म करने के लिये पोलियो मुहिम चला रही है और मै सभी मुसलमानो से पुरजोर अपील करता हू कि तमाम अफवाहो को दरकिनार करते हुए अपने 5 वशZ से छोटे बच्चे को पोलियो कि दवा आवश्य पिलाये। बैठक मे  उजैर आलम, मौलाना अरशदुर्रहमान, मौलाना सआदत हुसैन, मौलाना कलीमउददीन, समी आगाई ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में उपस्थित डा0 हरीश (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं डा0 अनुपम भास्कर (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी) ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा उन्होने लोगो को संस्थागत प्रसव कराने तथा समय से टीकाकरण करवाने के लिए लोगो को जागरूक करने की अपील की। उन्होने बताया की पोलियो बूथ 27 फरवरी 2011 को लगेंगे तथा 28 फरवरी 2011 से टीम घर-घर भ्रमण करेंगी।उन्होने टीकाकरण पर जोर देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का नया माइक्रोप्लान बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में टीकाकरण शुरू करा दिया गया है। जिसमें प्राइवेट ट्रेण्ड वैक्सीनेटर का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होने इस बात पर जोर दिया की आगरा जिले में 2010 में एक भी पोलियो का केस नही पाया गया लेकिन फिरोजाबाद व मथुरा जिले में पोलियो के केस पाये गये है जिस कारण हमें सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होने उपस्थित लोगो को नियमित टीकाकरण के साथ पोलियो चक्र में भी खुराक पिलाने की अपील की।

dsc09129बैठक मे उपस्थित एस0एम0ओ0 डा0 प्रशान्त आचार्य ने पोलियो के वर्तमान स्थिति के बारे मे उलेमा साहिबान को बताया।

बैठक में उपस्थित यूनीसेफ के डा0 अली जाफर नकवी ने  सभी उलेमा साहिबान को अपने क्षेत्रों में आगे आकर, पोलियो उन्मूलन की नज़र से इस अहम वक्त मे अपना सहयोग पहले की तरह बनाये रखने की गुजारिश की तथा इनकार करने वाले परिवारों के बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का प्रयास करने का आहवान किया।

बैठक मे युनीसेफ से श्री अविनाश कुमार श्री फारूक अजीज,श्री अमृतांशुराज, डब्लू एचओ से श्री शाहिद ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगरा पर्यटन ़क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए “पर्यटन रल्न “ पुरस्कार

Posted on 24 February 2011 by admin

पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि सुखद स्मृति के साथ लौटे -अभिजात

पर्यटन क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाल व्यक्ति को हर वशZ ताज महोत्सव में “ पर्यटन रत्न“ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। आगरा में पर्यटन प्रोत्साहन के लिए अब हर वशZ यह पुरस्कार दिये जाने का शुरूवात की जा रही है। इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है।

मण्डलायुक्त/अध्यक्ष ताज महोत्सव समिति अमृत अभिजात ने यह जानकारी यहां िशल्प ग्राम में आयोजित सेमीनार में दी। िशल्प ग्राम में “आगरा वियोन्ड ताज“ सेमीनार का आयोजन टूरिस्ट गिल्ड आफ आगरा, स्पीहा और उ0प्र. पर्यटन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

श्री अभिजात ने कहा कि पर्यटन प्रोत्साहन के साथ आगरा के विकास में और अधिक प्रोगेसिव तरीके से आगे आने की आवश्यकता है। ताज महोत्सव को भी बहुआयामी कार्याे से जोडने की जरूरत है। सूफीगायन, भगत शैली, नाटक, स्थानीय लोक कलाओं व स्थानीय संगीत को भी ताज महोत्सव में प्रोत्साहन दें। इस वशZ हैटिटेज वििल्डंग के लिए भी कार्यक्रम शुरू किया गया है। लोगों की भावना को बताने व जानने के लिए कार्यक्रमों की श्रंखला में फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने आगरा में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में हरितिमा में वृद्वि हुई है और सुविधाओं का विस्तार हुआ है और भविश्य उज्जवल है। उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पर्यटन को वहां  पहुंचते ही सी.डी/साहित्य के साथ टी.वी. पर सभी डेस्टीनेशन्स की जानकारी के स्कोल देख सकते है। उन्होंने आगरा मे पर्यटक ग्राम बरारा, भालू संरक्षण केन्द्र, सूर-सरोवर, कीठम झील, चम्बल सफारी, वटेश्वर आदि का सन्दर्भ देते हुए कहा कि आगरा में पर्यावरण पर्यटन की भी असीम सम्भावनाएं है। उन्होंने महताब बाग में “कैमल सफारी परियोजना शुरू किये जाने बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए बेवसाइट, फेस बुक आदि का भी उपयोग हो रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे वन जाने पर पर्यटकों की संख्या में वृद्वि होने की आशा है। उन्होंने क्लीन आगरा, ग्रीन आगरा के साथ पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने पर बल दिया। उन्होंने आव्हान किया कि सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि यहां आने वाला पर्यटक यहां लोगों के व्यवहार से एक सुखद अनुभव के साथ लौटे। उन्होंने कहा कि कि पर्यटन विकास हेतु कार्यो की चैक लिस्ट वनालें और हर ताज महोत्सव मे ंउसका विश्लेशण हो कि कितना कार्य हुआ है।

श्री प्रेम प्रशान्त ने कहा कि संगीत, नृत्य, साहित्य, एन्वायरनमेंन्ट टूरिस्ट आदि विभिन्न विधाओं में आगरा में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाएं है। प्रो0 सुगम आनन्द ने आगरा के इतिहास, अरूण डंग ने कल्चरल हैरीटेज तथा पर्यटन उद्योग प्रो0 रोहित श्री वास्तव ने टूरिस्ट फ्रेन्डली और पर्यावरण फे्रडली वातारण सृजन के बारे में बताया। संयोजक श्री राजीव नारायन ने सेमीनार में प्राप्त सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कार्य योजनना बनाकर इन्हे क्रमवृद्व रूप से तत्परता से लागू कराने के लिए भी मिलकर सार्थक प्रयास किये जायेगे। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने सेमीनार में पर्यटन सुविधाओं की चर्चा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना विभाग की चित्र प्रदशZनी का समापन समारोह

Posted on 24 February 2011 by admin

villagers-during-exhibitions-of-information-department-agraजनपद के विकास खण्ड बरौली अहीर के ग्राम गंगरौआ, खेरागढ के गोरऊ , शमासाबाद के लहरा, अछनेरा के महुअर, फतेहपुर सीकरी के गुडकी मण्डी, खन्दौली के धौर्रा तथा एत्मादपुर ब्लाक के नगला वेल में चित्र प्रदशZनी एवं संगोश्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित योजनाओं , उपलब्धियों एवं नीतियों से सम्बन्धित प्रचार साहित्य का नि:शुल्क वितरण किया गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगलावेल (एत्मादमुर) के प्रांगण में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों से अवगत करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार का संकल्प है कि संचालित योजनाओं का लाभ गरीब आदमी को सुगमता पूर्वक प्राप्त हो।

उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम योजना, मान्यवर श्री कांशी राम गरीब आवास योजना, सावित्री बाई फुले बालिका का िशक्षा मद्द योजना, महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना, सर्वजन हिताय गरीब आवास (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, विधवा विकलांग, वृद्वापेंशन,छात्रवृत्ति, पट्टा आवंटन, मनरेगा, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार, जननी सुरक्षा, खादी एवं ग्रामोद्योग, स्वच्छ शौचालय, आदि योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुए बिन्दुवार जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने भी संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग का यह कदम प्रशंसनीय है उन्होंने आशा व्यक्त की कि गरीब तबके  के पात्ऱ व्यक्ति इन योजनाओं से काफी लाभािन्वत होगें। इस अवसर पर संगोश्ठी में ग्राम प्रधान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पर्यटन विकास के लिये योजना बनाने का आग्रह

Posted on 24 February 2011 by admin

बुन्देलखण्ड के लेखक बुद्धिजीवियों तथा सांस्कृतिक कर्मियों तथा पत्रकारों के एक दल ने बुन्देलखण्ड के पर्यटन विकास हेतु केन्द्रीय पर्यटन मत्री सुबोध कान्त सहाय से मुलाकात करके यहां के पर्यटन स्थलों से अवगत कराते हुये बताया कि खजुराहों के अलावा ओरछा, देवगढ़, चांदपुर, जहाजपुर, जेराखों की गुफा, रणछोरजी, आल्हा उदल की बैठकी, चदेंरी का किला, कटी घाटी, मर्दन सिंह का किला, रानी लक्ष्मीबाई का किला, बरूवा सागर का जल प्रपात, कालिंजर का किला, महोबा का सूर्य मिन्दर, कालपी की मीनारे, चरखारी का आगाहश्र कश्मीरी द्वारा स्थापित कराया गया नाट्य मण्डल, दशावतार मिन्दर जैसे अनेक स्थल होने के बावजूद इस क्षेत्र का राश्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर न होने से विदेशी तथा देशी पर्यटकों का आभाव बना रहता है। जबकि यह क्षेत्र रंगीले राजस्थान से किसी भी मायने में कम नहीं है। सांस्कृतिक विरासत को सजोकर यहां के पर्यटन विकास के लिये योजना बनाने का आग्रह केन्द्र मन्त्री से प्रतिनिधि मण्डल ने किया। प्रतिनिधि मण्डल में राजा बुन्देला, सुरेन्द्र अग्निहोत्री,राकेश मोहन, अजीत निगम आदि प्रमुख थे।

1
बुन्देलखण्ड के लेखक, बुद्धिजीवियों सांस्कृतिक कर्मियों तथा पत्रकार का दल ने केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री सुबोध कान्त सहाय से मुलाकात करते हुये राजा बुन्देला, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, राकेश मोहन, अजीत निगम आदि

—————
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाई है

Posted on 24 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमन्त्री पर आरोप लगाया कि वे जनहित के नाम पर तानाशाही पर उतर आई हैं। प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने निकाय चुनावों के अप्रत्यक्ष निर्वाचन पर मुख्यमन्त्री के वकतब्य की निन्दा करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में महापौर/अध्यक्षों के चुनाव जनता से न करवाकर अप्रत्यक्ष रूप से कराने का निर्णय लेकर सरकार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाई है।

प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने मुख्यमन्त्री से प्रश्न किया कि आंखिर अप्रत्यक्ष निर्वाचन में कौन सा जनहित हो रहा है र्षोर्षो उन्होंने कहा कि  पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव अप्रत्यक्ष करवाकर सरकार द्वारा यह तर्क देना कि पंचायत चुनाव जनहित की कसौटी पर खरे उतरे, पूरे तौर पर बेईमानी है। श्री सिंह ने कहा कि बसपा सरकार का काला सच तो यह है कि वह निकाय चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया में बदलाव करके पंचायत चुनावों की तरह लोकतन्त्र की निचली ईकाईयों के महत्वपूर्ण पदों पर अपने लोगों को काबिज करना चाहती है।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार को जनता के बीच यह भी स्पष्ट करना चाहिये आंखिर किन कारणों से महापौर/पालिकाध्यक्षों के चुनाव का अधिकार जनता से छीना जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत सरकार ने निकाय के पदों पर कब्जा करने की नियत से ही चुनाव प्रक्रिया में संशोधन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस अलोकतान्त्रिक कदम का पुरजोर ढंग से विरोध करेगी।

श्री सिंह ने कहा कि गोरखपुर के बडहलगंज थाना के गांव मरचीपुर में 19 वषीZय दलित शादी शुदा शिक्षिका की दुष्कर्म के बाद हत्या, जनपद एटा में विधवा की 11 वषीZय बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, फिरोजाबाद के बदनपुर गांव में 8 वषीZय बालिका के साथ दुराचार और अम्बेडकर नगर के मपहरूआ गांव में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म ने प्रदेश की अराजकता ध्वस्त कानून व्यवस्था की बखियॉं उधेड़ दी है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री का महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप रहने की जितनी निन्दा की जाए कम है। अम्बेडकर नगर में तो हुए दुष्कर्म में पीड़िता व परिजनों ने एक मन्त्री पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि आरोपी मन्त्री का रिश्तेदार है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदर्शनी के दौैरान अपनी सुविधाओं से रूबरू करा रहा है उत्तर मध्य रेलवे

Posted on 24 February 2011 by admin

photo-15बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे ने आगरा में आयोजित ताज महोत्सव में रेलवे की उपलçब्धयों को दर्शाया है जिसमें रेलवे की ओर से सन्ा् 18भ्3 से आज तक की प्राप्त सारी उपçब्लधयों को इस दौरान दर्शाया गया है। इसमें ाारतीय रेल के इंजनों के माडल्स के रंगीन चित्रों के द्वारा 1929 के राकेट इंजन से लेकर सन्ा् 1999 तक के डब्ल्यूडीजी 4 इंजनों के विकास की यात्रा को बहुत की ाूबसूरत तरीके से प्रर्दशित किया गया है। इस प्रदर्शनी में लोगों की चर्चा का विषय राकेट इंजन हैं जो कि बच्चों में ाासा उत्साह पैदा कर रहा है। इसमें मालगाडी के एसी व नॉन एसी कंटेनर के माडल्स ाी दर्शायें गये हैं जिसमें कि ााद साम्रगियों का उपयोग हेतु प्रयोग किये जाते हैं। शिल्पग्राम ताजमहोत्सव की इस मनोहरी शाम में हर शाम को एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया जाता है जिसका उद्देश्य जनता को रेलों की सुविधाओं के बारे में जानकारी देने व नियमों का पालन कराने से है जिससे रेल यात्री सफर का पूरा लुत उठा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राश्ट्रीय लोकदल एवं पीस पार्टी ने अपने घटक दलों के साथ मिलकर 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोशड़ा की

Posted on 24 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने व स्वच्छ शासन के वादे के साथ आज लखनऊ में राश्ट्रीय लोकदल एवं पीस पार्टी ने अपने घटक दलों के साथ मिलकर 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ने व जनता का नया राजनैतिक विकल्प देने की घोशड़ा की। अयोजित एक विशेश प्रेसवार्ता में राश्ट्रीय लोकदल के राश्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह एवं पीस पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब ने संयुक्त रूप से कहा कि यह गठबंधन 2012 का उ.प्र. विधानसभा चुनाव के साथ मिल कर लड़ेगा। जिसमें अन्य क्षेत्रीय दलों को भी शामिल किया जायेगा। नेताद्वय ने कहा कि उ.प्र. की सत्ता में काबिज भ्रश्ट जातिवादी, साम्प्रदायिक दलों की सरकारों को सत्ता से बाहर कर जनता को न्यायवादी, पारदशीZ, मानवीय मूल्यों पर आधारित स्वच्छ सरकार देने के लिये यह गठबंधन प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा और प्रदेश की जनता को एक स्वच्छ नया राजनैतिक विकल्प देकर उसकी आकाक्षाओं को पूरा करेगा। यह गठबंधन प्रदेश व देश के उपेक्षित वर्गो विशेशकर अतिदलित, अतिपिछड़े, मुसलमान, बुनकर, मजदूर, किसान, व्यापारी व गरीब स्वर्ण समाज की देश की देश की सत्ता मेें भागीदारी सुनििश्चत करेगा ताकि उनको अपना अधिकार व सम्मान प्राप्त हो और देश के सभी नागरिकों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने कहा पीस पार्टी पहले से ही भारतीय समाज पार्टी, जनवादी पार्टी, इण्डियन जस्टिस पार्टी, भारतीय लोकहित  पार्टी, अतिपिछिड़ा महासंघ व उदय मंच को साथ लेकर चल रही है। नेताद्वय ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि आज हुये गठबंधन से प्रदेश की जनता को एक नया मजबूत व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प मिला है जो 2012 के चुनाव के बाद उ.प्र. की जनता को भ्रश्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायवाद व माफियाराज से मुक्ति दिला कर गरीबों, असहायों, उपेक्षितों को रोजी-रोटी, िशक्षा व स्वास्थ्य सुविधा देने की व्यवस्था कर समाज में समरसता के साथ राश्ट्र का विकास करेगा। गठबंधन में सामूहिक निर्णय के अनुसार यह तय किया गया कि अन्य राजनीतिक दलों से चुनाव पूर्व गठबंधन सहित सभी राजनीतिक निर्णय संयुक्तरुप से राश्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. मुहम्मद अय्यूब लेंगे तथ क्रमश: बड़े एवं छोटे भाई की भूमिका निभायेंगे। गठबंधन में शामिल सभी दल एक संयुक्त परिवार की तरह से कार्य करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुश्प प्रदशZनी को और भव्य रूप दिया जायेगा- जिलाधिकारी

Posted on 24 February 2011 by admin

पुश्प एवं शाकभाजी प्रदशZनी का पुरस्कार वितरण सम्पन्न

dm-agra-ajay-chauhan-distributing-prizes-to-the-winners-of-flower-and-vegetable-exhibition-participantsमण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी के समापन अवसर पर जिलाधिकारी अजय चौहान ने विजेताओं को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया । श्री चौहान ने प्रदशZनी के आयोजकों और जनता के प्रतिभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रदशZनी में आने पर सुखद और मनोहारी वातावरण मिलता है जिससे सहज ही सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। पुश्प लोगों के मन को प्रसन्न करते है। उन्होंने भविश्य में प्रदशZनी को भव्य रूप दिये जाने की आशा प्रकट करते हुए उद्यानविदो, होटलों, तथा जनता के सक्रिय प्रतिभाग पर बल दिया।

प्रदशZनी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ताजमहल, दि ओबेराय अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट, होटल क्लार्क िशराज, आई.टी.सी. होटल , द मुगल, जे0पी0 पैलेस तथा सरदार कुलदीप सिंह ने अलग-अलग सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्कृश्ट प्रदशZन किया। प्रदशZनी में विभिन्न प्रकार के फल, शाकभाजी, बहुवशीZय एवं बहुरंगीय पुश्पों के प्रदशZ के साथ-साथ शादी स्टेज आकशZण का केन्द्र रही।

सेना क्षेत्र में बंगला उद्यान एवं ग्रह वाटिकाओं की प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार ग्रुप कैप्टन टी. के. सिन्हा, जी.सी. मिश्रा, एस.राय चौधरी, विग्रेडियर जानकी पन्त, एयर कमोडोर के0 राघवेन्द्र, एस.के. कुल्श्रेश्ठ, ग्रुप कैप्टन राजेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रिगेडियर आर0 प्रेम कुमार, विग्रेडियर ए.के. धिंगरा, ग्रुप कै0 एस.के. इन्दौरिया, श्रीमती यामिनी पन्त, 7 पैरा आफीसर्स मैस, सेना चिकित्सालय, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नं0 1 एयर फोर्स रूटेशन को भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हुए।

सिविल क्षेत्र के गृह उद्यानों की प्रतियोगिता में राजकीय कार्यालय एवं अन्य संस्थाओं के  उद्यानों में निदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(उद्यान शाखा) ताजमहल आगरा, मानसिक आरोग्यशाला की डा0 कुसुम राय, तथा सचिव आविप्रा उदयीराम ने पुरस्कार प्राप्त किये है।

फार्म हाउस उद्यानों में त्रिवेणी रायल फार्म हाउस अरतौनी, डाबर फुटवीयर इण्ड0 ,धार्मिक संस्थाओं के उद्यान में बाबा प्रीतम सिंह गुरूद्वारा गुरू का ताल, विद्यालय में गोपी चन्द्र िशवहरे कन्या इण्टर कालेज, क्वीन विक्टोरिया इण्टर कालेज, श्रीमती एन0 पद्मजा जिलाधिकारी निवास, डा0 वी.डी. शर्मा, डा0 ज्ञान प्रकाश, डा0 वरूण सरकार, डा0 कुसुमराय, अशोक कुमार जैन, एयर कमोडोर अशोक सरकार, श्रीमती बीना कौल, श्रीमती कंचन आहूजा तथा उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण निवास को पुरूस्कृत किया गया है।

जिलाधिकारी ने िशशु शो , तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और मालियों को पुररूस्कार प्रदान किये। उप निदेशक उद्यान/सचिव भैरम सिंह ने आभार प्रकट किया। जिला उद्यान अधिकारी एस.सी. गुप्ता ने संचालन किया। इस अवसर कर उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा, निदेशक उद्यान पुरातत्व विभाग डा0 हरवीर सिंह, सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर-विद्यालयी संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के छात्रों की महत्वपूर्ण सफलता

Posted on 24 February 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज कैम्पस के 18 छात्रों ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित अन्तर-विद्यालयी संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवािन्वत किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा भावी पीढ़ी के संस्कृत ज्ञान को विकसित करने एवं संस्कृति विषय के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लखनऊ के कई प्रतििष्ठत विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतििष्ठत प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज के मेधावी छात्रों ने न सिर्फ अपने संस्कृत ज्ञान का परचम लहराया अपितु अपनी सांस्कृतिक विरासत का आलोक भी प्रवाहित किया। आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए नगद धनराशि के अलावा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

sanskrit-contestश्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. द्वारा भारतीय संस्कृति के उच्च आदशोZ को पूरे विश्व समाज में प्रचारित व प्रवाहित करने हेतु अश्लील फिल्मों एवं सीरियलों पर रोक लगाने, वैलेन्टाइन डे को पारिवारिक एकता दिवस के रूप में मनाने, यौन शिक्षा के स्थान पर योग शिक्षा देने, धार्मिक भेदभाव के स्थान पर धार्मिक एकता स्थापित करने आदि अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं। इन सामाजिक जागरूकता अभियानों में विद्यालय के छात्र बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एवं सी.एम.एस. छात्रों ने पढ़ाई में सर्वोच्च कीर्तिमान बनाने के साथ ही साथ सामाजिक जागरूकता की भी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान जारी

Posted on 24 February 2011 by admin

खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत 3309 मुकदमे  एवं 563 एफ0आई0आर0 दर्ज
“एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान में अब तक  3754 घरों के नमूनों की हुई जांच

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध अब तक विभिन्न न्यायालयों में 3309 मुकदमे एवं 563 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। अभियान में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 19 कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलिम्बत किया गया है।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत 3309 मिलावटखोरों के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में मुकदमे दाखिल किये गये तथा आई0पी0सी0 की धारा-272 व 273 के अन्तर्गत 563 मिलावटखोरों के विरूद्ध थानों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।  प्रवक्ता ने बताया कि इस अधिनियम के तहत कुल 15,457 नमूने संग्रहीत किये गये जिसमें 3605 नमूनों में मिलावट पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत बेकरी प्रोडक्ट प्रकरण में 45 मुकदमे एवं 05 आई0पी0सी0 की धारा के अन्तर्गत एफ0आई0आर0, िड्रंकिंग मैटीरियल एवं पैकेज्ड वाटर के तहत 45 मुकदमे और 15 एफ0आई0आर0, काबाZइड एवं इथाफोन के प्रकरण में 27 मुकदमे एवं 79 एफ0आई0आर0, दूध, दही, घी, मक्खन, खोया एवं पनीर  के मामलों में 1589 मुकदमे 126 एफ0आई0आर0, मिठाई एवं मिल्क प्रोडक्ट मामलों में 458 मुकदमे एवं 59 एफ0आई0आर, फ्रूट वेजीटेबिल पिकल जैम प्रकरण में 38 मुकदमे एवं 08 एफ0आई0आर0, अनाज, दाल एवं खेसारी प्रकरण में 187 मुकदमे 51 एफ0आई0आर0, सरसों का तेल, वनस्पति, रिफाइन्ड/एडिबिल ऑयल एवं नान एडिबिल कलर प्रकरण में 213 मुकदमे एवं 48 एफ0आई0आर0, मसाले, नमक एवं चाय/काफी प्रकरण में 146 मुकदमे एवं 41 एफ0आई0आर0, नमकीन, गुटखा, पान मसाला आदि प्रकरण में 459 मुकदमे एवं आई0पी0सी0 की धारा-272 व 273 के तहत 116 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि औशधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर अब तक 19 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलिम्बत किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि पी0एफ0ए0 एक्ट के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अब तक  लगभग 4.62 करोड़ रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ के तहत अब तक कुल 3817 घरों में दूध एवं खाद्य पदाथोंZ के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें अभी तक 17 नमूनों में मिलावट पायी गई। इस अभियान के तहत आज 05 जनपदों-सोनभद्र, मिर्जापुर, सन्त रविदास नगर, गोरखपुर एवं सिद्धार्थनगर के 63 घरों के दूध एवं खाद्य पदार्थों के नमूनों को परीक्षण किया गया जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in