जनपद के विकास खण्ड बरौली अहीर के ग्राम गंगरौआ, खेरागढ के गोरऊ , शमासाबाद के लहरा, अछनेरा के महुअर, फतेहपुर सीकरी के गुडकी मण्डी, खन्दौली के धौर्रा तथा एत्मादपुर ब्लाक के नगला वेल में चित्र प्रदशZनी एवं संगोश्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित योजनाओं , उपलब्धियों एवं नीतियों से सम्बन्धित प्रचार साहित्य का नि:शुल्क वितरण किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगलावेल (एत्मादमुर) के प्रांगण में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों से अवगत करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार का संकल्प है कि संचालित योजनाओं का लाभ गरीब आदमी को सुगमता पूर्वक प्राप्त हो।
उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम योजना, मान्यवर श्री कांशी राम गरीब आवास योजना, सावित्री बाई फुले बालिका का िशक्षा मद्द योजना, महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना, सर्वजन हिताय गरीब आवास (स्लम एरिया) मालिकाना हक योजना, विधवा विकलांग, वृद्वापेंशन,छात्रवृत्ति, पट्टा आवंटन, मनरेगा, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार, जननी सुरक्षा, खादी एवं ग्रामोद्योग, स्वच्छ शौचालय, आदि योजनाओं की विस्तृत चर्चा करते हुए बिन्दुवार जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने भी संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग का यह कदम प्रशंसनीय है उन्होंने आशा व्यक्त की कि गरीब तबके के पात्ऱ व्यक्ति इन योजनाओं से काफी लाभािन्वत होगें। इस अवसर पर संगोश्ठी में ग्राम प्रधान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com