उत्तर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने व स्वच्छ शासन के वादे के साथ आज लखनऊ में राश्ट्रीय लोकदल एवं पीस पार्टी ने अपने घटक दलों के साथ मिलकर 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ने व जनता का नया राजनैतिक विकल्प देने की घोशड़ा की। अयोजित एक विशेश प्रेसवार्ता में राश्ट्रीय लोकदल के राश्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह एवं पीस पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब ने संयुक्त रूप से कहा कि यह गठबंधन 2012 का उ.प्र. विधानसभा चुनाव के साथ मिल कर लड़ेगा। जिसमें अन्य क्षेत्रीय दलों को भी शामिल किया जायेगा। नेताद्वय ने कहा कि उ.प्र. की सत्ता में काबिज भ्रश्ट जातिवादी, साम्प्रदायिक दलों की सरकारों को सत्ता से बाहर कर जनता को न्यायवादी, पारदशीZ, मानवीय मूल्यों पर आधारित स्वच्छ सरकार देने के लिये यह गठबंधन प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा और प्रदेश की जनता को एक स्वच्छ नया राजनैतिक विकल्प देकर उसकी आकाक्षाओं को पूरा करेगा। यह गठबंधन प्रदेश व देश के उपेक्षित वर्गो विशेशकर अतिदलित, अतिपिछड़े, मुसलमान, बुनकर, मजदूर, किसान, व्यापारी व गरीब स्वर्ण समाज की देश की देश की सत्ता मेें भागीदारी सुनििश्चत करेगा ताकि उनको अपना अधिकार व सम्मान प्राप्त हो और देश के सभी नागरिकों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने कहा पीस पार्टी पहले से ही भारतीय समाज पार्टी, जनवादी पार्टी, इण्डियन जस्टिस पार्टी, भारतीय लोकहित पार्टी, अतिपिछिड़ा महासंघ व उदय मंच को साथ लेकर चल रही है। नेताद्वय ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि आज हुये गठबंधन से प्रदेश की जनता को एक नया मजबूत व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प मिला है जो 2012 के चुनाव के बाद उ.प्र. की जनता को भ्रश्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायवाद व माफियाराज से मुक्ति दिला कर गरीबों, असहायों, उपेक्षितों को रोजी-रोटी, िशक्षा व स्वास्थ्य सुविधा देने की व्यवस्था कर समाज में समरसता के साथ राश्ट्र का विकास करेगा। गठबंधन में सामूहिक निर्णय के अनुसार यह तय किया गया कि अन्य राजनीतिक दलों से चुनाव पूर्व गठबंधन सहित सभी राजनीतिक निर्णय संयुक्तरुप से राश्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. मुहम्मद अय्यूब लेंगे तथ क्रमश: बड़े एवं छोटे भाई की भूमिका निभायेंगे। गठबंधन में शामिल सभी दल एक संयुक्त परिवार की तरह से कार्य करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com