बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे ने आगरा में आयोजित ताज महोत्सव में रेलवे की उपलçब्धयों को दर्शाया है जिसमें रेलवे की ओर से सन्ा् 18भ्3 से आज तक की प्राप्त सारी उपçब्लधयों को इस दौरान दर्शाया गया है। इसमें ाारतीय रेल के इंजनों के माडल्स के रंगीन चित्रों के द्वारा 1929 के राकेट इंजन से लेकर सन्ा् 1999 तक के डब्ल्यूडीजी 4 इंजनों के विकास की यात्रा को बहुत की ाूबसूरत तरीके से प्रर्दशित किया गया है। इस प्रदर्शनी में लोगों की चर्चा का विषय राकेट इंजन हैं जो कि बच्चों में ाासा उत्साह पैदा कर रहा है। इसमें मालगाडी के एसी व नॉन एसी कंटेनर के माडल्स ाी दर्शायें गये हैं जिसमें कि ााद साम्रगियों का उपयोग हेतु प्रयोग किये जाते हैं। शिल्पग्राम ताजमहोत्सव की इस मनोहरी शाम में हर शाम को एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया जाता है जिसका उद्देश्य जनता को रेलों की सुविधाओं के बारे में जानकारी देने व नियमों का पालन कराने से है जिससे रेल यात्री सफर का पूरा लुत उठा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com