पुश्प एवं शाकभाजी प्रदशZनी का पुरस्कार वितरण सम्पन्न
मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुश्प प्रदशZनी के समापन अवसर पर जिलाधिकारी अजय चौहान ने विजेताओं को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया । श्री चौहान ने प्रदशZनी के आयोजकों और जनता के प्रतिभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रदशZनी में आने पर सुखद और मनोहारी वातावरण मिलता है जिससे सहज ही सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। पुश्प लोगों के मन को प्रसन्न करते है। उन्होंने भविश्य में प्रदशZनी को भव्य रूप दिये जाने की आशा प्रकट करते हुए उद्यानविदो, होटलों, तथा जनता के सक्रिय प्रतिभाग पर बल दिया।
प्रदशZनी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ताजमहल, दि ओबेराय अमर विलास एण्ड ट्राईडेन्ट, होटल क्लार्क िशराज, आई.टी.सी. होटल , द मुगल, जे0पी0 पैलेस तथा सरदार कुलदीप सिंह ने अलग-अलग सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्कृश्ट प्रदशZन किया। प्रदशZनी में विभिन्न प्रकार के फल, शाकभाजी, बहुवशीZय एवं बहुरंगीय पुश्पों के प्रदशZ के साथ-साथ शादी स्टेज आकशZण का केन्द्र रही।
सेना क्षेत्र में बंगला उद्यान एवं ग्रह वाटिकाओं की प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार ग्रुप कैप्टन टी. के. सिन्हा, जी.सी. मिश्रा, एस.राय चौधरी, विग्रेडियर जानकी पन्त, एयर कमोडोर के0 राघवेन्द्र, एस.के. कुल्श्रेश्ठ, ग्रुप कैप्टन राजेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रिगेडियर आर0 प्रेम कुमार, विग्रेडियर ए.के. धिंगरा, ग्रुप कै0 एस.के. इन्दौरिया, श्रीमती यामिनी पन्त, 7 पैरा आफीसर्स मैस, सेना चिकित्सालय, प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नं0 1 एयर फोर्स रूटेशन को भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हुए।
सिविल क्षेत्र के गृह उद्यानों की प्रतियोगिता में राजकीय कार्यालय एवं अन्य संस्थाओं के उद्यानों में निदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(उद्यान शाखा) ताजमहल आगरा, मानसिक आरोग्यशाला की डा0 कुसुम राय, तथा सचिव आविप्रा उदयीराम ने पुरस्कार प्राप्त किये है।
फार्म हाउस उद्यानों में त्रिवेणी रायल फार्म हाउस अरतौनी, डाबर फुटवीयर इण्ड0 ,धार्मिक संस्थाओं के उद्यान में बाबा प्रीतम सिंह गुरूद्वारा गुरू का ताल, विद्यालय में गोपी चन्द्र िशवहरे कन्या इण्टर कालेज, क्वीन विक्टोरिया इण्टर कालेज, श्रीमती एन0 पद्मजा जिलाधिकारी निवास, डा0 वी.डी. शर्मा, डा0 ज्ञान प्रकाश, डा0 वरूण सरकार, डा0 कुसुमराय, अशोक कुमार जैन, एयर कमोडोर अशोक सरकार, श्रीमती बीना कौल, श्रीमती कंचन आहूजा तथा उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण निवास को पुरूस्कृत किया गया है।
जिलाधिकारी ने िशशु शो , तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और मालियों को पुररूस्कार प्रदान किये। उप निदेशक उद्यान/सचिव भैरम सिंह ने आभार प्रकट किया। जिला उद्यान अधिकारी एस.सी. गुप्ता ने संचालन किया। इस अवसर कर उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा, निदेशक उद्यान पुरातत्व विभाग डा0 हरवीर सिंह, सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com