Categorized | आगरा

पोलियो की अन्तिम लड़ाई में उलेमा हुए एकजुट

Posted on 24 February 2011 by admin

•    तमाम अफवाहो को करे दरकिनार - शहर काज़ी
•    मुल्क को पोलियो मुक्त करने की दुआ

dsc09133नौनिहालो के रौशन मुस्तक़बिल एवं सेहतमन्द मुआशरे पर हुई मीटिंग मे शहर के उलेमाओ ने एक राय होकर सभी लोगों से अपने 0-5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की पुरजोर अपील करते हुए अल्लाह से हमारे मुल्क को पोलियो मुक्त रहने की दुआ की।

गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अमर मे एस0 एम0 नेट एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित “सेहत और मुआशरा“ पर एक मजलिस का आयोजन हुआ जिसमे शहर के उलेमाओ ने िशरकत करते हुए खुदा का शुक्र अदा किया कि खुदा के फज़ल से बीते साल आगरा जिले मे एक भी पोलियो का केस नही पाया गया है। मजलिस मे सभी उलेमाओ ने अपने विचार रखते हुए आने वाले  27 फरवरी 2011 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में पूर्ण सहयोग देते हुए सभी 5 साल से छोटे बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की तथा अल्लाह तआला से अपने मुल्क को पोलियो मुक्त रखने की दुआ की।

अपने विचार रखते हुए शहर काजी सैय्यद मौ0 साबिर ने बताया कि पोलियो एक ऐसा मर्ज है जिसे खत्म किया जा सकता है तथा इसी को ध्यान मे रखकर सरकार  इसे खत्म करने के लिये पोलियो मुहिम चला रही है और मै सभी मुसलमानो से पुरजोर अपील करता हू कि तमाम अफवाहो को दरकिनार करते हुए अपने 5 वशZ से छोटे बच्चे को पोलियो कि दवा आवश्य पिलाये। बैठक मे  उजैर आलम, मौलाना अरशदुर्रहमान, मौलाना सआदत हुसैन, मौलाना कलीमउददीन, समी आगाई ने भी अपने विचार रखे।

बैठक में उपस्थित डा0 हरीश (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं डा0 अनुपम भास्कर (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी) ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा उन्होने लोगो को संस्थागत प्रसव कराने तथा समय से टीकाकरण करवाने के लिए लोगो को जागरूक करने की अपील की। उन्होने बताया की पोलियो बूथ 27 फरवरी 2011 को लगेंगे तथा 28 फरवरी 2011 से टीम घर-घर भ्रमण करेंगी।उन्होने टीकाकरण पर जोर देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का नया माइक्रोप्लान बनाकर प्रत्येक क्षेत्र में टीकाकरण शुरू करा दिया गया है। जिसमें प्राइवेट ट्रेण्ड वैक्सीनेटर का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होने इस बात पर जोर दिया की आगरा जिले में 2010 में एक भी पोलियो का केस नही पाया गया लेकिन फिरोजाबाद व मथुरा जिले में पोलियो के केस पाये गये है जिस कारण हमें सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होने उपस्थित लोगो को नियमित टीकाकरण के साथ पोलियो चक्र में भी खुराक पिलाने की अपील की।

dsc09129बैठक मे उपस्थित एस0एम0ओ0 डा0 प्रशान्त आचार्य ने पोलियो के वर्तमान स्थिति के बारे मे उलेमा साहिबान को बताया।

बैठक में उपस्थित यूनीसेफ के डा0 अली जाफर नकवी ने  सभी उलेमा साहिबान को अपने क्षेत्रों में आगे आकर, पोलियो उन्मूलन की नज़र से इस अहम वक्त मे अपना सहयोग पहले की तरह बनाये रखने की गुजारिश की तथा इनकार करने वाले परिवारों के बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का प्रयास करने का आहवान किया।

बैठक मे युनीसेफ से श्री अविनाश कुमार श्री फारूक अजीज,श्री अमृतांशुराज, डब्लू एचओ से श्री शाहिद ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in