Posted on 08 January 2011 by admin
केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मनरेगा अधिनियम के तहत मजदूरों को दी जाने वाली पारिश्रमिक को बढ़ाये जाने का उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने स्वागत करते हुए कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने जारी बयान में कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाये जाने से एक ओर जहां केन्द्र सरकार की मनरेगा मजदूरों को राहत पहुंचाने की मंशा चरितार्थ हुई है वहीं दूसरी ओर मजदूरों को इस मंहगाई से निपटने में काफी सहायता मिलेगी। दरअसल मजदूरी दर में यह बढ़ोत्तरी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार को दिए गए निर्देशों का परिणाम है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को लाभ मिलेगा एवं उन्हें अपना जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। इस कदम ने एक बार फिर यह रेखांकित किया है कि कंाग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों के हितोें के प्रति कितनी संवेदनशील है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
एक ओर जहां प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य चौराहों एवं मार्गों पर “नो होर्डिंग जोन´´ घोषित किया गया है। किसी भी राजनैतिक दल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा होर्डिंगें लगाये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, किन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के जन्मदिन की तमाम भारी-भरकम होर्डिंगे खुद नगर निगम एवं सरकार की कथनी-करनी को खुद-ब-खुद बयां कर रही हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने लखनऊ शहर के प्रमुख चौराहों एवं वीवीआईपी रोड पर सुश्री मायावती के जन्मदिन पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई जा रही होर्डिंगों पर नगर निगम द्वारा आंख मून्द लिए जाने की तीव्र आलोचना करते हुए आज यहां जारी बयान में कहा कि जब नगर निगम ने इन चौराहों और मार्गों को `नो होर्डिंग जोन´ घोषित कर दिया है तो फिर मुख्यमन्त्री के जन्मदिन की होर्डिंग कैसे लगी हुई हैंर्षोर्षो यदि कोई प्रतिबंध लगाया गया है तो यह सभी राजनीतिक दलों पर समान रूप से लागू होना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
रुद्रपुर । आईआईएफएल (इण्डिया इन्फोलाइन लिमिटेड) जो कि सभी प्रकार की वित्तीय सेवाओं की प्रदाता अग्रणी कंपनी है, ने प्रतिभूति शेयर बाजारों में परिलक्षित नवीन ऊर्जा के परिदृश्य में भारतीय शेयर बाजारों के लिए भावी संभावनाओं और निवेश के मूलभूत तथ्यों को लेकर निवेशकों के नज़रिए पर बात करने के लिए रुद्रपुर में एक निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर मीट) का आयोजन किया। आईआईएफएल, देश मेें वित्तीय सेवायें प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है और 450 से अधिक शहरों में 2,700 से अधिक कारोबारी लोकेशनों के नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन ब्रोकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। रुद्रपुर के रिटेल निवेशकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 2 घंटों से भी अधिक समय तक, आईआईएफएल के विशेषज्ञ सुभाश चन्द्र अग्रवाल, सी.ए. ने पूंजी बाजारों, जोखिम और प्रतिफल, निवेश माध्यमों, अन्य परिसम्पत्ति वर्गों की तुलना में प्रतिभूतियों के प्रतिफल, व्यापार विकल्प, ईटीएफ आदि पर बात की जबकी आईआईएफएल के प्रवक्ता ने भारतीय शेयर बाजारों पर आधारित एक बातचीत सत्र में निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। मीडिया से बात करते हुए, स्ंादीप अरोरा ए एवीपीए आईआईएफएल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, उत्तरांचल की जनता सामान्य और रुद्रपुर की विशेश रूप से शेयर बाजारोें में निवेश को लेकर बेहद जागरूक और बाजार की गहन जानकारियों से युक्त है। उत्तरांचल के लिए हमारी विशेष योजनाएं हैं और पूरे उत्तरांचल राज्य में रिटेल निवेशकों की जरूरत के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।´ श्री अरोरा ने आगे कहा कि, `भारतीय विकास की गाथा, वित्तीय वर्ष 2011 की दूसरी तिमाही में बेहतरीन जीडीपी संवृद्धि के साथ अभी भी बेहद सुसंगठित है। हालांकि वैश्विक मसलों और हाल के घरेलू घोटालों के कारण शेयर बाजार, लघु अवधि में अस्थिर रह सकते हैं, लेकिन लम्बी अवधि में इनमें स्वस्थ बढ़ोत्तरी की हमें पूरी उम्मीद है।´
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव 2012 में होने हैं। चुनावो की हवा लेकिन बहने लगी है। बसपा प्रत्याशियों के नाम घोिशत किए जा रहे हैं। यानी मुख्यमन्त्री ने यह बात मान ली है कि अब आगे ‘ाासन चलाना उनके वश की बात नहीं रही है। देवरिया, गाजीपुर, मथुरा की घटनाओं से जाहिर है कि प्रशासनतन्त्र पंगु और नििश्क्रय हो गया हे। लूट, भ्रश्टाचार से त्रस्त जनता का आक्रोश अब फूट पड रहा है। ऐसे में महामहिम राज्यपाल को चाहिए कि वे मायावती सरकार से तत्काल इस्तीफा मांग लें और चुनाव आयुक्त आचार संहिता लागू कर मध्यावधि चुनाव की प्रक्रिया ‘ाुरू करने की तैयारी करें।
मुख्यमन्त्री ने समय से पूर्व प्रत्याशी घोिशत करने के साथ कई खेल खेले हैं। विभिन्न विधानसभाई क्षेत्रोें में सम्भावित प्रत्याशियों के बीच टिकट नीलामी के खेल में सबसे ज्यादा बोली लगाने वालो का ही नाम घेािशत होता है, यह बसपा की पुरानी रस्म है। इससे एक लम्बा सौदा हो जाता है। बसपा के घोिशत प्रत्याशियों को चुनाव तक वसूली लक्ष्य पूरा करने का वचन निभाना होता है।
बसपा राज में बहे भ्रश्टचार के परनाले की दुर्गंध अब असह्य होती जा रही हैं। कोई विभाग और क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है जहां अवैध वसूली नहीं हो रही है। मुख्यमन्त्री खुद आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अदालतों में सफाई देते घूम रही हैं तो लोकायुक्त उनके तीन मन्त्रियों को अपनी प्रारिभ्मक जांच में भ्रश्ट आचरण का दोशी पा चुके हैं। बसपा के कई मन्त्री और विधायक रेप एक्सपर्ट हैं, कई हत्या, लूट और अपहरण के मामलें में फंसे हुए हैं। लोगों की जमीन, जायदाद कब्जाने के मामलों में तो बसपाई नेताओं का कोई जवाब नहीं है।
मुख्यमन्त्री को मालूम है कि प्रदेश में विकास ठप्प है और कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ी हुई है। ऐसे में जनता का गुस्सा अपनी हदें तोड़ सकता है। मुख्यमन्त्री की लूट और भ्रश्टाचार अब जनता की निगाह में खटकने लगा है। वे विधान सभा भंगकर अपनी बचत के रास्ते खोज रही है। महामहिम राज्यपाल को स्थिति का तत्काल संज्ञान लेते हुए मायावती की सरकार को प्रदेश का और ज्यादा अहित करने से रोकने में देर नहीं करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
लेनोवो इण्डिया टीयर 3 से लेकर टीयर 5 शहरों/कस्बों के तेजी से बढ़ते कंप्यूटर बाजारों का लाभ उठाने के लिये अपने रिटेल व्यवसाय का विस्तारीकरण जारी रखे हुए है। `ग्राहकों से घनिष्ठता´ की अपनी रणनीति के अनुसार देशव्यापी स्तर पर रिटेल व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए लेनोवो ने आज आगरा में अपने 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन किया। बाजार में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी´ रखने वाले लेनोवो ने विगत कुछ तिमाहियों में भारत में निरन्तर रूप से वृद्धि की है। आगरा में 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन करते हुए श्री एलेक्स ली, वाइस प्रेसिडेन्ट- एचएसबी (होम एण्ड एसएमबी), लेनोवो इण्डिया ने कहा कि, “एलईएस लाइट्स हमारी वृद्धि के महत्वपूर्ण माध्यम और अपने ग्राहकों तक पहुंचने का बेहतरीन जरिया हैं। देश के 150 वें एलईएस लाइट का शुभारंभ कर हम प्रसन्न हैं। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश और विशेष तौर पर आगरा हमारी उन्नति के लिये महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल हैं। हम आज आगरा में पहला एलईएस लाइट खोल रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में यहां इस प्रकार के 3 अन्य स्टोर भी खोलेंगे। लेनोवो अपने साझेदारों को लाभ प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण तथा सहयोग प्रदान करना जारी रखेगा।´´ लेनोवो के साथ रिटेल व्यवसाय के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मार्क कंप्यूटर्स, आगरा के स्वामी श्री दीपक जैन ने कहा कि, “हम 150वें एलईएस लाइट के लिये लेनोवो के साथ गठबंधन कर और आगरा, उत्तर प्रदेश में लेनोवो के सफल व्यावसायिक विस्तार का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं। हम लेनोवो के साथ मिलकर काम करना और विविध आवश्यकताओं वाले यहां के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के कंप्यूटर प्रदान करना जारी रखेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने बताया है कि कर्मचारी चयन आयोग इलाहाबाद की स्टेनोग्राफर की परीक्षा 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के मध्य 5 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। इनके केन्द्रीय विद्यालय न0-1 तथा नम्बर 2, कृश्ण प्रयाग पब्लिक इण्टर कालेज ताजगंज, विक्टोरिया इण्टर कालेज घटिया आजम खॉ और आर.बी.एस. इण्टर कालेज खन्दारी रोड सम्मिलित है।
उन्होंने बताया है कि परीक्षा को निर्विध्न सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु महानगर के इन परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर की परिधि में जनहित में दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा 10 जनवरी तक लागू रहेगी । उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु के 200 मी0 की दूरी तक फोटोस्टेट मशीन व पी.सी. ओं संचालित नही होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
कृशि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृशि प्रदशZनी एवं मेलों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई हैै। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने इन्ही कृशि मेलों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को अभिनवीकरण प्रिशक्षण हेतु भी निर्देश दिये है। जिसमें कृशि पंचायतीराज, विकास विभाग, उद्यान पशुपाल मत्स्य, वन, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, सौर ऊर्जा, समाज कल्याण विकलांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने मेलें में कृशि गोश्ठी के आयोजन के निर्देश दिये है।
मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने सभी खण्ड विकास अधिकारी और उप सम्भागीय कृशि प्रसार अधिकारी ने निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृशकों को मेले की तिथियां आदि की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करायें। उन्होंने बताया कि मेले में प्रिशक्षण एवं गोश्ठी हेतु तीन टोलियां गठित की गई है। प्रथम टोली के प्रभारी उप कृशि निदेशक/ जिला कृशि अधिकारी, द्वितीय टोली के प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी और तीसरी टोली के प्रभारी परियोजना निदेशक/ जिला विकास अधिकारी होगे। जो अपनी टामों के साथ विकास खण्डों मे पहुंचकर कार्यक्रम सम्पादित करेगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को तहसील बाह के विकास खण्डों में , 12 जनवरी को खेरागढ तहसील, 13 जनवरी सदर, 17 जनवरी -एत्मादपुर, 19 जनवरी -फतेहाबाद और 21 जनवरी को तहसील किरावली के विकास खण्डों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चन्दवक क्षेत्र में विगत दिनों दुधहरा की हत्या के प्रयास में हमलावर के भाग जाने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गये उसके पिता मनीराम सिंह की गुरूवार की रात दो बजे पुलिस हिरासत में मौत हो जाने से क्षेत्र और तहसील में सनसनी फैल गई। पुलिस हिरासत में मौत के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र संजय सिंह ने थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय समेत तीन पुलिस जनों अपर बल सिंह, भीम सिंह व कौशल सिंह के विरूद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि तीन-चार दिन पहले चन्दवक क्षेत्र में एक दुध वाले को मृतक के पुत्र कमलेश सिंह ने पीछे से गोली मार कर फरार हो गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हमालवर के पिता मनीराम को पुलिस हिरासत में ले लिया था। बताते हैं कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद मृतक की दो बार तबियत बिगड़ गई थी। पुन: तबियत खराब होने पर मृतक को जिला अस्पताल उपचार हेतु पुलिस हिरासत में लाया गया। जहां बीती रात में मृत्यु हो गई। मनीराम की मृत्यु का समाचार फैलते ही लोगों ने जाम लगाकर विरोध किया तथा काफी हंगामा हुआ। बताया गया है कि मामले को देखते हुए थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय को निलंबित कर दिया गया है। तथा इनके साथ पांच पुलिस कर्मी भी निलंबित करके उन्हें हिरासत में लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
डाक बंगला बना एआरटीओ का आफिस
मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं। एआरटीओ अधिकारी हूं। मैं दफ्तर क्यों जाऊं। मेरा दफ्तर, कार्यालय यही डाक बंगला है। मैं यही ड्यूटी देता हूं और सारे आफिशियल कार्य यहीं पर करता है। यह कहना है जनपद के आरटीओ आफिस के एआरटीओ (सहायक सड़क परिवहन संभाग) अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद का।
दरअसल में वाहनों का डीएल और खरीदे गये वाहनों के कागजात आदि बनवाने के मामले में गोरखधंधे और लूटपाट का केन्द्र बना आरटीओ आफिस जिले को भ्रष्टतम विभाग है। कुछ लोग इन्हीं कार्यो को लेकर बराबर आरटीओ आफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो गये तो उन लोगों ने अधिकारी से मिलना चाहा तो वहां मौजूद एआरटीओ के दलाल ने तपाक से कहा कि साहब से मिलना है तो आइये हम मिलाते हैं। इतना कहकर जब दलाल कुछ लोगों को लिवाकर आफिस से बाहर जाने लगा तो पूछने पर उसने बताया कि साहब आफिस में कभी नहीं आते। वो अपनी ड्यूटी और सारा काम डाक बंगले में ही निबटाते हैं। दलाल द्वारा उन लोगों को साहब के पास लिवा जाने पर साहब, मुगाZ आते देख खुश हो गये और दलाल को अन्य मुर्गो की तलाश के लिए वापस आरटीओ आफिस भेज दिया तथा मिलने वालों से सौदेबाजी कर ले-देकर काम निबटा दिया। जब उनसे लोगों ने पूछा कि साहब आफिस सब जानते है और वहीं जाते हैं। मगर आप वहां मिलते ही नहीं तो जवाब देते हुए एआरटीओ ने मूछों पर ताव देते हुए कहा कि मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं और एआरटीओ हूं। इसलिए मैं आफिस कभी नहीं जाता। अपना सारा काम और आप जैसे लोगों की सेवा यहीं डाक बंगले से करता हूं। जो आदमी आपको मुझ तक लाया है, वह मेरा खास आदमी है। जो भी काम हो आप उसे लिवाकर आ जाइयेगा। मैं यही से फाइनल कर दूंगा। यहां काम-काज के दौरान लेन-देन में कोई दिक्कत या लफड़ा नहीं रहता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से दो बालिकाओं की मौत हो गई।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार जलालपुर थाना अन्तर्गत सिरकोनी के ग्रामसभा नखनपुर, कबूलपुर में कड़ाके की ठण्ड व शीत लहर के चलते एक 15 वषीZय बालिका द्रौपदी मौर्या पुत्री पप्पू मौर्या की कल शाम 4 बजे मौत हो गई। मृतका बालिका हाईस्कूल की छात्रा बताई गई है। सिकरारा संवाददाता के अनुसार शीत लहर के प्रकोप से सुरतासापुर गांव निवासी एक 8 वषीZय बालिका की कल मौत हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com