लेनोवो इण्डिया टीयर 3 से लेकर टीयर 5 शहरों/कस्बों के तेजी से बढ़ते कंप्यूटर बाजारों का लाभ उठाने के लिये अपने रिटेल व्यवसाय का विस्तारीकरण जारी रखे हुए है। `ग्राहकों से घनिष्ठता´ की अपनी रणनीति के अनुसार देशव्यापी स्तर पर रिटेल व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए लेनोवो ने आज आगरा में अपने 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन किया। बाजार में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी´ रखने वाले लेनोवो ने विगत कुछ तिमाहियों में भारत में निरन्तर रूप से वृद्धि की है। आगरा में 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन करते हुए श्री एलेक्स ली, वाइस प्रेसिडेन्ट- एचएसबी (होम एण्ड एसएमबी), लेनोवो इण्डिया ने कहा कि, “एलईएस लाइट्स हमारी वृद्धि के महत्वपूर्ण माध्यम और अपने ग्राहकों तक पहुंचने का बेहतरीन जरिया हैं। देश के 150 वें एलईएस लाइट का शुभारंभ कर हम प्रसन्न हैं। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश और विशेष तौर पर आगरा हमारी उन्नति के लिये महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल हैं। हम आज आगरा में पहला एलईएस लाइट खोल रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में यहां इस प्रकार के 3 अन्य स्टोर भी खोलेंगे। लेनोवो अपने साझेदारों को लाभ प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण तथा सहयोग प्रदान करना जारी रखेगा।´´ लेनोवो के साथ रिटेल व्यवसाय के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मार्क कंप्यूटर्स, आगरा के स्वामी श्री दीपक जैन ने कहा कि, “हम 150वें एलईएस लाइट के लिये लेनोवो के साथ गठबंधन कर और आगरा, उत्तर प्रदेश में लेनोवो के सफल व्यावसायिक विस्तार का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं। हम लेनोवो के साथ मिलकर काम करना और विविध आवश्यकताओं वाले यहां के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के कंप्यूटर प्रदान करना जारी रखेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com