Categorized | आगरा

विकास खण्ड स्तर पर प्रधानों के प्रिशक्षण और किसान मेले की तिथियां निर्धारित

Posted on 08 January 2011 by admin

कृशि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृशि प्रदशZनी एवं मेलों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित  कर दी गई हैै। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने  इन्ही कृशि मेलों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को अभिनवीकरण प्रिशक्षण हेतु भी निर्देश दिये है। जिसमें कृशि पंचायतीराज, विकास विभाग, उद्यान पशुपाल मत्स्य, वन, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, सौर ऊर्जा, समाज कल्याण विकलांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने मेलें में कृशि गोश्ठी के आयोजन के निर्देश दिये है।

मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने सभी खण्ड विकास अधिकारी और उप सम्भागीय कृशि प्रसार अधिकारी ने निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृशकों को मेले की तिथियां आदि की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करायें। उन्होंने बताया कि मेले में प्रिशक्षण एवं गोश्ठी हेतु तीन टोलियां गठित की गई है। प्रथम टोली के प्रभारी उप कृशि निदेशक/ जिला कृशि अधिकारी, द्वितीय टोली के प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी और तीसरी टोली के प्रभारी परियोजना निदेशक/ जिला विकास अधिकारी होगे। जो अपनी टामों के साथ विकास खण्डों मे पहुंचकर कार्यक्रम सम्पादित करेगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को तहसील बाह के विकास खण्डों में , 12 जनवरी को खेरागढ तहसील, 13 जनवरी सदर, 17 जनवरी -एत्मादपुर, 19 जनवरी -फतेहाबाद और 21 जनवरी को तहसील किरावली के विकास खण्डों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in