Archive | January, 2011

प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री बालेश्वर के निधन पर गहरा ‘ाोक

Posted on 09 January 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री बालेश्वर के निधन पर गहरा ‘ाोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की ‘ाान्ति तिाा ‘ाोक सन्तप्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की ‘ाक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

श्री यादव ने कहा कि स्व0 बालेश्वर भोजपुरी गायिकी के सशक्त हस्ताक्षर थे। उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार ने यशभारती सम्मान से सम्मानित किया था। अपने गीतों से उन्होने समाज और संस्कृति में आई विकृतियों के विरूद्ध जनचेतना जगाने का काम किया था। समाजवादी पार्टी के प्रति उनका विशेश लगाव था। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। लखनऊ पाकोंZ, स्मारकों और अपनी प्रतिमाओं की स्थापना के बाद अब मुख्यमन्त्री ने प्रदेश के कुछ चुनिन्दा ‘ाहरों नोएडा, आगरा सहित राजधानी का सौन्दर्य निखारने का अभियान छेड़ रखा है। जगह-जगह पत्थर लग रहे हैं। मुख्यमन्त्री के इस पत्थर अर्थशास्त्र से मोटा कमीशन सुगमता से वसूल हो जाता है क्योंकि एक-एक पत्थर की सैकड़ों गुना ज्यादा कीमत लगाकर खरीद होती है। इसमें कार्य की गुणवत्ता और मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। जनता की गाढ़ी कमाई के बन्दरबांट में अफसर, ठेकेदार, अभियन्ता और नेता सभी अपनी तिजोरियां भर रहे हैं।

स्वयं हाईकोर्ट घटिया सड़कों के निर्माण पर सम्बंधित अधिकारियों और अभियन्ताओं को फटकार लगा चुका है। राजधानी में ही यह हाल है कि इसके हृदयस्थल हजरतगंज लालबाग में सड़क बने 24 घंटे भी नहीं बीते कि वह उखड़ने लगी है। जबकि आधा किलो मीटर की सड़क बनाने पर लाखों रू0 खर्च आया है। लालबाग में आरसीसी ट्रंच की जगह सीमेंन्ट के पाइप डाल कर खाना पूरी कर दी गई है। फुटपाथों पर विद्युत बाक्स लगा दिए गए है जिनसे कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

जन सामान्य अभी से घटिया निर्माण का खामियाजा भुगतने लगा है। इस निर्माण कार्य के दौरान कितनी ही जाने गई हैं। हजरतगंज को पेरिस बना देने का दावा करनेवाले ठेकेदारों एवं नौकरशाहों ने विक्टोरियन लैम्प ‘ोड लगाकर वाहवाही लूटी लेकिन उनकी बदनीयती और कमीशनखोरी के चलते घटिया खरीद की वजह से हल्का सा झटका लगते ही कपूर होटल के पास लगा लैम्प ‘ोड गिर गया और एक नौजवान सुनील कुमार की जान उसकी चपेेट में आ जाने से चली गई। इन खम्भों का आधार कमजोर है। गंज में ऐसे 180 खम्भे लगे हैं और एक निजी फर्म से सप्लाई की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।

बसपा की सरकार बनते ही राजधानी में प्रेरणा स्थल, परिवर्तन स्थल और स्मारक, पार्क बनाने का जो जुनून मुख्यमन्त्री को चढ़ा उसके फलस्वरूप घटिया निर्माण तो हुआ ही, इस कार्य में लगे सैकड़ों डम्परों ने निर्माण सामग्री की ढुलाई के दौरान दर्जनों लोगोंं की जाने ले लीं। अवैध खनन वालों ने चान्दी कांटी। लाखोंं की संख्या में हरे पेड़ काट डाले गए। पर्यावरण को गम्भीर क्षति पहुंचाई गई।

बजाए इसके कि जनता की गाढ़ी कमाई से गांवों और किसानों का भला होता स्कूल अस्पताल खोलें जाते, गरीबों को आश्रय मिलता, वृद्धों विकलांगों को राहत दी जाती, मुख्यमन्त्री करोड़ों के नोटों की माला पहनकर अपने कार्यकाल में बस आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने के खेल में ही लगी हैं। जनता बाढ़ में मरी, ठण्ड से ठिठुर कर मर रही है, उन्हें कोई चिन्ता या संवेदना नहीं। ऐसी भ्रश्ट और लूट की सरकार कोजनता माफ नहीं करेगी। इसके दिन अब गिने चुने हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सफल रहा झांसी में जन सूचना अभियान आम जन तक सूचना पहुंचानें का सशक्त माध्यम है

Posted on 09 January 2011 by admin

झांसी में चल रहे पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में दिनांक 09 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के तीसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ झॉसी के मेयर डॉ0 बी0 लाल ने कहा कि सूचना एवं प्रासारण मत्रांलय द्वारा आयोजित यह जन सूचना अभियान आम जन तक सूचना पहुंचानें का सशक्त माध्यम है डॉ0 लाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र तभी विकसित होगा जब सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की व्यापक स्तर से जानकारी लोगो तक पहंुच जायेगीं। पत्र सूचना कार्यालय एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लखनऊ के निदेशक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को सही-सही एवं तथ्य परक जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि शहरों की भॉति ग्रामीण क्षेत्रों मेें संशाधन विकसित करके ग्रामीण जन का जीवन खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ्य राष्ट्र की कल्पना तभी की जा सकती है जब यहा के नागरिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हों।

169-copy

कार्यक्रम में झॉसी शहर के काजी मौलाना मुहम्मद हासिम ने कहा कि अल्प सख्यकों के कल्याण के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है। काजी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु सरकार जहंॉ पर्याप्त मदरसों का निर्माण कर रही है, वहीं शिक्षा की गुणवत्ता हेतु योग्य शिक्षकों की नियुक्ति एवं मदरसों मेें कम्प्यूटर इत्यादि लगाये जा रहे हैं। डूडा के परियोजना निदेशक श्री वी0 के0 वर्मा ने कहा कि शहरो में रोजगार देने हेतु सरकार कई प्रकार के अल्पकालिक प्रशिक्षण चला रही हैं, जिसके माध्यम से लोगों को सीधे रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग से पधारे श्री के0एन0 चौरसिया ने कहा कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ , बीमारी का इलाज एवं पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान, अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति इत्यादि कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कि व्यापक स्तर पर लाभार्थियोंं को लाभ प्राप्त हो रहा हैं। कार्यक्रम में गुलाब सिंह वर्मा इत्यादि कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा, राहुल रिछारिया , रवि प्रकाश शर्मा , बरूआसागर के चेयरमैन मैहर सागर यादव , इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरम्भ में जन सूचना अभियान के नोड़ल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव ने सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नरसिंह राम एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय महोबा के कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षाप्रद एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समापन समारोह में समस्त स्टाल प्रभारियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय, तृतीय को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

शुरू हुए ठंड से बचाव के इंतजाम

Posted on 09 January 2011 by admin

बेसहारा, बेघर, गरीब और असहायों को शीत लहर और सर्दी से बचाने के लिये शासन ने तहसील और निकाय अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झाँसी के रायफल क्लब ठण्ड से बचने के किये झाँसी बेल्फ्यर दोवारा रैन बसेरा बनाया गया है।

सर्द हवा के झोंकों और गलन भरी सर्दी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खासतौर पर सड़कों पर गुजर बसर करने वालों के लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने जिलों को धनराशि भेजते हुए सर्दी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व परिषद से मिली धनराशि में से जिलाधिकारी ने सदर, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को पचास - पचास हजार रुपये दे दिये हैं। इस राशि से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने को कहा गया है। इतनी ही राशि की अगली किस्त जल्द ही तहसीलों को दे दी जाएगी। इसके अलावा सदर तहसील को एक हजार, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को ५०० - ५०० कंबल दिए गए हैं, ताकि गरीबों को बांटे जा सकें। जल्द ही राजस्व परिषद से दो हजार कंबल और आ जाएंगे।

जिलाधिकारी राजशेखर ने सभी तहसीलदार, नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाएं। अलाव, कंबल वितरण के अलावा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहीं लोग खुले में न सो रहे हों। यदि ऐसा होता है तो ठंड में ठिठुर रहे लोगों के लिए अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया जाए।

इस संबंध में सदर तहसीलदार ने दावा किया है कि नगर के १८ स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। कंबल वितरित करने के लिए उन्हें लेखपालों के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कंबल गांव तथा शहर दोनों स्थानों पर बांटे जाएंगे।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

कन्या भू्रण हत्या सामाजिक एवं कानूनी अपराध है- वन्दना पाठक

Posted on 09 January 2011 by admin

बरूआसागर, पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में आज दिनांक 08 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वन्दना पाठक ने कहा समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका हैं। किसी व्यक्ति के विकास में जहॉ विद्यालयों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है, वही पिता के अलावा माता भी उसके विकास में मुख्य भूमिका अदा करती है। उन्होंने जन समूह से आवाह्न किया कि समाज मेें कन्या भू्रण हत्या बन्द किया जाना चाहिए। यह एक सामाजिक एवं कानूनी अपराध है। भारतीय समाज मेें महिलाओं की सर्वदा से पूजा होती रही हैं। आज के बदले हुऐ परिवेश मेें कन्या भू्रण हत्या के कारण स्त्री एवं पुरूष का सामाजिक सन्तुलन बिगड़ा है। सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री बृजेश पाठक ने कहा कि राष्ट्र और समाज का विकास तभी होगा जब बुन्देलखण्ड में व्यापक कृषि संशाधन उपलब्ध होगें औार उन्नतशील किस्म के पशुओं का पालन शुरू किया जायेगा।

उप-मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 जी0 आर0 रमन ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। डॉ0 रमन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जच्चा-बच्चा मृत्युदर को कम करना, क्षय एवं कुष्ठ रोग नियन्त्रण , ग्रामीण स्वक्षता एवं संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।

62प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर एक हजार की आबादी पर एक आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती का चयन किया गया है जो गावों के लोगों की स्वास्थ्य की देख-भाल करेगी एवं आवाश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को समय-समय पर सूचित करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि कृषि के बाद पशुपालन भारतीय अर्थव्यवस्था की दूसरी रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज में विशेष प्रावधान है जिसके अन्र्तगत आगामी कुछ महीनों में स्वयं सेवी संगठनो के सहयोेग से 52 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोले जायेगें। उन्होंने कहा कि क्रास ब्रीड करके अधिक से अधिक पशुओं से दूध प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बरबरी प्रजाति की बकरियों के पालन को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया तथा योजना के अन्तर्गत 220 यूनिट बकरियों का पालन किया आरम्भ किया जायेगा।

सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती क्षमा पाण्डेय ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे मिल योजना लागू करने में सरकार काफी संवेदनशील हैं, और इस योजना से सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर जिलाधिकारी के स्तर से तत्काल कार्यवाही की जाती है। राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अभियन्ता श्री अभिनव कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत समस्त ग्राम सभाओं का विद्युतीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बरूआसागर में लो वोल्टेज समस्या को दूर करने एवं प्रचूर मात्रा में विद्युत आपूर्ति करने हेतु एक-दो माह के अन्तर्गत एक और ट्रान्सफार्मर लगाया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जन सूचना अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव एवं कार्यक्रम संचालन डॉ0 नरसिंह राम ने किया। कार्यक्रम ने चिकित्साधिकारी डॉ0 सतीश चन्द्रा, श्री आर0 सी0 प्रजापति, डॉ0 राजेश कुमार दुबे, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा एवं श्री प्रशान्त कुमार इत्यादि ने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षा एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, कानपुर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, झॉसी के सहयोग से रू0 6,60,000/-(रू0 छ: लाख साठ हजार ) के नये पुराने नोटों का विनिमय किया गया। स्टॉल प्रभारी एवं प्रबन्धक श्री सुशील कुमार दुग्गल ने बताया कि बैंक से सम्बन्धित किसी भी शिकायत लोकपाल कार्यालय रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, कानपुर को भेजा जा सकता है। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने शीत लहर के चलते प्रदेश के कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को आगामी 15 जनवरी तक बन्द रखने के निर्देश दिये

Posted on 09 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने भीषण शीतलहरी और घने कोहरे को दृृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के इण्टरमीडियट स्तर तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को अब आगामी शनिवार 15 जनवरी, 2011 तक बन्द रखने के निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पूरा प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है और छोटे बच्चों एवं छात्रों को स्कूल जाने में होने वाली असुविधा के मद्देनज़र माननीया मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्णय लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदीZ को देखते हुए सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों को रैन बसेरों की आवश्यक मरम्मत एवं उसमें अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश

Posted on 09 January 2011 by admin

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्र ने प्रदेश में कड़ाके की सदीZ को देखते हुए सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों को रैन बसेरों की आवश्यक मरम्मत एवं उसमें अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि रोगियों के तीमारदारों के लिए अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इसके साथ ही रैन बसेरों की दरवाजे, खिड़कियां, शीशे, जल निकासी की व्यवस्था ठीक करायी जाये। उन्होंने रैन बसेरों की सफाई, प्रकाश एवं रख-रखाव आदि की समुचित व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

श्री मिश्र आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के सभागार में आयोजित समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों तथा मण्डलीय अपर निदेशकों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राजधानी स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम तथा लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, एल0डी0ए0 कालोनी कानपुर रोड में तत्काल ब्लड बैंक स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर दवाओं के क्रय में पारदर्शिता बरतने, यूजर चार्जेज की धनराशि का सदुपयोग करने, इमरजेन्सी वार्ड का समुचित रख-रखाव, डेथ आडिट तथा हेल्थ की पी0आई0पी0 तैयार करने जैसे बिन्दुओं पर जिला चिकित्सालय वार गहन समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुश्री नीता चौधरी ने जिला चिकित्सालयों में की जा रही सर्जरी व्यवस्था की गहराई से समीक्षा की तथा अधिकांश सर्जनों द्वारा कोई भी सर्जरी न किये जाने पर गहरा असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधीक्षकों को सर्जनों द्वारा मासिक मानक के अनुसार सर्जरी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस स्थिति में इस माह के अन्त तक सुधार लाने की चेतावनी दी और कहा कि सर्जरी के मामले में मानक के अनुसार तत्काल सुधार न आने पर 50 वर्ष से अधिक आयु वाले सर्जनों को अनिवार्य रूप से सेवा निवृत्त किया जायेगा। उन्होंने अन्य चिकित्सकों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक सुल्तानपुर तथा कई अन्य को उनकी व्यक्तिगत पत्रावली पर लिखित चेतावनी जारी की।

प्रमुख सचिव ने नये स्थापित होने वाले ब्लड बैंकों में तैनात किये जाने वाले चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल प्रशिक्षण दिये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त जनपदों के सी0एम0एस0 को निर्देश दिये कि उपकरणों की उपलब्धता तथा क्रियाशीलता के सम्बन्ध में दो दिन के अन्दर रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी सी0एम0एस0 अपने चिकित्सालय की आवश्यक सूचनाओं को अपर मण्डलीय निदेशक को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों से भेजी जाने वाली सूचनाओं में एक रूपता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सुश्री नीता चौधरी ने शासन के अधिकारियों को प्रत्येक मासिक बैठकों में प्रत्येक चिकित्सक, सर्जन, सी0एम0एस0, सी0एम0ओ0 तथा अपर निदेशक आदि के कार्य निष्पादन का पूर्ण विवरण रखने के निर्देश दिये, ताकि किसी प्रकार की शिथिलता अथवा कमी पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तुरन्त की जा सके।

बैठक में निदेशक प्रशासन श्रीमती अलका श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ डॉ0 शोभनाथ तथा सभी जनपदों से आये सी0एम0एस0 एवं अपर निदेशक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रमिकों की कार्यदशाओं एवं सुविधाओं की सुनििश्चतता हेतु 26781 कारखानों एवं दुकानों का निरीक्षण

Posted on 08 January 2011 by admin

13487 दुकानों एवं कारखानों के विरूद्ध कार्रवाई

विभिन्न श्रम अधिनियमों का अनुपालन सुनििश्चत कराने तथा इन अधिनियमों के अन्तर्गत श्रमिकों/महिला श्रमिकों आदि को दी जाने वाली सुविधाओं को यकीनी बनाने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा गत अक्टूबर माह में प्रदेश के 2444 कारखानों, दुकानों एवं वाणििज्यक अधिश्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1174 कारखानों/दुकानों एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों में श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई की गई।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वशZ में प्रारम्भ से गत अक्टूबर माह तक 26781 कारखानों, दुकानों एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों की जांच श्रम विभाग द्वारा की गई जिसमें 13487 कारखानों, एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों में श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाया गया। इनमें से 2487 के विरूद्ध नोटिस जारी की गई। 1611 मामले में 34 उप शमित किये गये और 551 हजार रुपये की धनरािश वसूल की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरी के विरूद्ध अभियान जारी

Posted on 08 January 2011 by admin

“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ के तहत आज अभियान के तहत 256 घरों में दूध का परीक्षण

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ.डी.ए.आपके द्वार´´के तहत आज कुल 19 जनपदों में 256 घरों के दूध की जांच की गई।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि घर-घर जाकर दूध की जांच हेतु चलाये जा रहे “एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान तहत आज कुल 19 जनपदों में अभियान चलाया गया जिसमें जनपद फरूZखाबाद के मु0 कायमगंज में 07 घरों के दूध के परीक्षण किये गये, जनपद महोबा के पिटाक पुरवा एवं दलैतनपुर के 15 घरों के दूध का परीक्षण, जनपद बाराबंकी के लखपेड़ाबाग, लक्षमणपुरी, सिंघामऊ, फतेहपुर एवं बदोसराय में कुल 24 दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जनपद सीतापुर के सिविल लाईन क्षेत्र में 09, जनपद रामावाई नगर में 12, जनपद अलीगढ़ के लक्ष्मीनगर, लालकालोनी एवं बरौला नई बस्ती में 24 घरों के, जनपद बरेली में 25, जनपद बदायूं में 08, जनपद पीलीभीत में 15, शाहजहांपुर में 22, फैजाबाद में 19, अम्बेडकर नगर में 04, सुल्तानपुर में 10 एवं औैरैया में 07 घरों के दूध का परीक्षण किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी के मु0 शाहपुर निर्मलनगर एवं सराफा बाजार में 10 घरों के दूध का परीक्षण किया गया जिसमें 01 नमूने में सोड़ा की मिलावट पायी गई। जनपद हमीरपुर के मु0 रामेड़ी तरोसा, कांशीराम कालोनी, कोट बाजार एवं बाजरियां के 10 घरों के नमूनें, जनपद सन्तकबीर नगर के मु0 आफीसर्स कालोनी एवं टीचर्स कालोनी में 07 घरों के दूध का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में 17 एवं जनपद मैनपुरी के 26 घरों में जाकर दूध का परीक्षण किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आई0टी0आई0 के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के लिए क्रास चैकिंग के निर्देश

Posted on 08 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक िशक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रिशक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए क्रास चैकिंग, (निर्माण संस्था से अलग दूसरे प्रिंसिपलों द्वारा) कराने के निर्देश दिये गये हैं। एस.सी.वी.टी. के कोर्स को एम.सी.वी.टी. की सम्बद्धता दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार कर यथाशीघ्र भारत सरकार को भेजे।

व्यावसायिक िशक्षा मन्त्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज यहां यह निर्देश विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फूले बालिका िशक्षा मदद योजना में तेजी लायी जाये एवं इसका लाभ जनवरी तक बी.पी.एल. परिवारों की सभी चयनित छात्राओं को शत-प्रतिशत उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिये। यह फीस जिस संस्था में जमा की गई है वहीं से इसकी प्रतिपूर्ति होगी। उन्होंने असेवित ब्लाकों में आई.टी.आई. व एस.डी.सी. खोलने, प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने, मल्टी सेक्टोरियल डवलपमेन्ट प्लान आदि की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये।

स्मीक्षा बैठक में व्यावसायिक िशक्षा सचिव सुश्री अर्चना अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुश्री अनीता श्रीवास्तव, निदेशक श्री राहुल देव सहित प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश का राज्य पुश्प “पलास´´ होगा

Posted on 08 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने पलास पुश्प को राज्य पुश्प घोशित किया है।

यह जानकारी प्रमुख सचिव वन एवं जन्तु उद्यान श्री चंचल कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि उ0प्र0 राज्य वन्य जीव बोर्ड द्वारा पलास पुश्प को राज्य पुश्प घोशित करने की संस्तुति की गई थी जिसकी स्वीकृति श्री राज्यपाल महोदय ने प्रदान कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in