उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक िशक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रिशक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए क्रास चैकिंग, (निर्माण संस्था से अलग दूसरे प्रिंसिपलों द्वारा) कराने के निर्देश दिये गये हैं। एस.सी.वी.टी. के कोर्स को एम.सी.वी.टी. की सम्बद्धता दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार कर यथाशीघ्र भारत सरकार को भेजे।
व्यावसायिक िशक्षा मन्त्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज यहां यह निर्देश विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फूले बालिका िशक्षा मदद योजना में तेजी लायी जाये एवं इसका लाभ जनवरी तक बी.पी.एल. परिवारों की सभी चयनित छात्राओं को शत-प्रतिशत उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिये। यह फीस जिस संस्था में जमा की गई है वहीं से इसकी प्रतिपूर्ति होगी। उन्होंने असेवित ब्लाकों में आई.टी.आई. व एस.डी.सी. खोलने, प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने, मल्टी सेक्टोरियल डवलपमेन्ट प्लान आदि की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये।
स्मीक्षा बैठक में व्यावसायिक िशक्षा सचिव सुश्री अर्चना अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुश्री अनीता श्रीवास्तव, निदेशक श्री राहुल देव सहित प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com