“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ के तहत आज अभियान के तहत 256 घरों में दूध का परीक्षण
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ.डी.ए.आपके द्वार´´के तहत आज कुल 19 जनपदों में 256 घरों के दूध की जांच की गई।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि घर-घर जाकर दूध की जांच हेतु चलाये जा रहे “एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान तहत आज कुल 19 जनपदों में अभियान चलाया गया जिसमें जनपद फरूZखाबाद के मु0 कायमगंज में 07 घरों के दूध के परीक्षण किये गये, जनपद महोबा के पिटाक पुरवा एवं दलैतनपुर के 15 घरों के दूध का परीक्षण, जनपद बाराबंकी के लखपेड़ाबाग, लक्षमणपुरी, सिंघामऊ, फतेहपुर एवं बदोसराय में कुल 24 दूध के नमूनों का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जनपद सीतापुर के सिविल लाईन क्षेत्र में 09, जनपद रामावाई नगर में 12, जनपद अलीगढ़ के लक्ष्मीनगर, लालकालोनी एवं बरौला नई बस्ती में 24 घरों के, जनपद बरेली में 25, जनपद बदायूं में 08, जनपद पीलीभीत में 15, शाहजहांपुर में 22, फैजाबाद में 19, अम्बेडकर नगर में 04, सुल्तानपुर में 10 एवं औैरैया में 07 घरों के दूध का परीक्षण किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी के मु0 शाहपुर निर्मलनगर एवं सराफा बाजार में 10 घरों के दूध का परीक्षण किया गया जिसमें 01 नमूने में सोड़ा की मिलावट पायी गई। जनपद हमीरपुर के मु0 रामेड़ी तरोसा, कांशीराम कालोनी, कोट बाजार एवं बाजरियां के 10 घरों के नमूनें, जनपद सन्तकबीर नगर के मु0 आफीसर्स कालोनी एवं टीचर्स कालोनी में 07 घरों के दूध का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में 17 एवं जनपद मैनपुरी के 26 घरों में जाकर दूध का परीक्षण किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com