13487 दुकानों एवं कारखानों के विरूद्ध कार्रवाई
विभिन्न श्रम अधिनियमों का अनुपालन सुनििश्चत कराने तथा इन अधिनियमों के अन्तर्गत श्रमिकों/महिला श्रमिकों आदि को दी जाने वाली सुविधाओं को यकीनी बनाने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा गत अक्टूबर माह में प्रदेश के 2444 कारखानों, दुकानों एवं वाणििज्यक अधिश्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 1174 कारखानों/दुकानों एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों में श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई की गई।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वशZ में प्रारम्भ से गत अक्टूबर माह तक 26781 कारखानों, दुकानों एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों की जांच श्रम विभाग द्वारा की गई जिसमें 13487 कारखानों, एवं वाणििज्यक प्रतिश्ठानों में श्रम अधिनियमों का उल्लंघन पाया गया। इनमें से 2487 के विरूद्ध नोटिस जारी की गई। 1611 मामले में 34 उप शमित किये गये और 551 हजार रुपये की धनरािश वसूल की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com