बेसहारा, बेघर, गरीब और असहायों को शीत लहर और सर्दी से बचाने के लिये शासन ने तहसील और निकाय अधिकारियों को प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने और गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झाँसी के रायफल क्लब ठण्ड से बचने के किये झाँसी बेल्फ्यर दोवारा रैन बसेरा बनाया गया है।
सर्द हवा के झोंकों और गलन भरी सर्दी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। खासतौर पर सड़कों पर गुजर बसर करने वालों के लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने जिलों को धनराशि भेजते हुए सर्दी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व परिषद से मिली धनराशि में से जिलाधिकारी ने सदर, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को पचास - पचास हजार रुपये दे दिये हैं। इस राशि से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने को कहा गया है। इतनी ही राशि की अगली किस्त जल्द ही तहसीलों को दे दी जाएगी। इसके अलावा सदर तहसील को एक हजार, टहरौली, मऊरानीपुर, मोंठ व गरौठा तहसील को ५०० - ५०० कंबल दिए गए हैं, ताकि गरीबों को बांटे जा सकें। जल्द ही राजस्व परिषद से दो हजार कंबल और आ जाएंगे।
जिलाधिकारी राजशेखर ने सभी तहसीलदार, नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाएं। अलाव, कंबल वितरण के अलावा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहीं लोग खुले में न सो रहे हों। यदि ऐसा होता है तो ठंड में ठिठुर रहे लोगों के लिए अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया जाए।
इस संबंध में सदर तहसीलदार ने दावा किया है कि नगर के १८ स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। कंबल वितरित करने के लिए उन्हें लेखपालों के सुपुर्द कर दिया गया है। यह कंबल गांव तथा शहर दोनों स्थानों पर बांटे जाएंगे।
–
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119