Archive | November 26th, 2010

विश्वविद्यालय में घोटोला तथा गुटबाजी का है बोलबाला

Posted on 26 November 2010 by admin

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना की कल्पना जिस उद्देश्य से तत्कालिन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने किया था वह बिल्कुल उल्टा हो गया है। इस विश्वविद्यालय में जहां एक ओर घोटालों का अम्बार है वही पर गुटबाजी चरम सीमा पर है। इस विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं का दौर चल रहा है तथा कर्मचारी कई समूह में बटकर कार्य कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा अपनी गुट्‌टी सिद्ध करने के लिए किसी न किसी सम्बद्ध हो गये है। विश्वविद्यालय में चाहे तकनीकी हो अथवा गैर तकनीकी सभी मूल्यांकन में कुछ ही कर्मचारी लगाये जाते है तथा भारी भरकम धनराशि का बन्दरबाट कर लिया जाता है। अब सवाल उठता है कि नामचीन कर्मचारियों को ही क्यों लगाया जाता है। इस विश्वविद्यालय में सबसे अधिक विडम्बना यह है कि तकनीकी कर्मचारी से गैर तकनीकी तथा गैर तकनीकी कर्मचारी से तकनीकी कार्य लिया जा रहा है। इस ढंग से कार्य लेने से कार्य की सुचिता तथा पवित्रता प्रभावित होती है। विश्वविद्यालय में अधिकारियों द्वारा खुद गुटबाजी किये जाने का समाचार है जिसमें कुलसचिव व परीक्षा नियन्त्रक की इन कर्मचारियों पर छाया है। उक्त विश्वविद्यालय में किसी भी घोटाले का पर्दाफाश तक नहीं हो सका है। प्रभारी कुलपति की ईमानदारी का तभी पता चलेगा जब विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हेतु विकास भवन में बैठक सम्पन्न

Posted on 26 November 2010 by admin

विकास भवन सभागार में प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट हुबलाल की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन उप चुनाव के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।

उन्होंने बताया कि गत चुनाव को आप सबके सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराया गया है। इस चुनाव को सकुशल,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जनपद के 14 विकासखण्डों में 313 वाडोZं के लिए 210 बूथो ंपर 28 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक चुनाव सम्पन्न होगा। इसके लिए 210 पीठासीन अधिकारी तथा 420 मतदान अधिकारी तैनात किये गये हैं। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आगाह किया कि यह हरहालत में आप सुनिश्चित करेगे कि एक बूथ पर जितने वाडोZं का चुनाव हो रहा है अवश्य लिखा होना चाहिए। सेक्टर मजिस्ट्रेटो को आज वाहन उपलब्ध करा दिया गया। कल मतदान कार्मिकों के लिए धन लेकर विकास खण्डों पर जायेंगे वहां उन्हें मतदान कार्मिकों के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध होगा। पोलिंग पार्टियां विकासखण्डों से ही जायेगी तथा वही मतपेटिका भी जमा होगी।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट केराकत एस मधु शालिनी,सदर गुलाबचन्द राम,मड़ियाहूं ओपी त्रिपाठी,मछलीशहर एके सिंह बदलापुर उमाकान्त त्रिपाठी,जिला पंचायतराज अधिकारी एके श्रीवास्तव,सहायक निर्वाचन अधिकारी एके सिंह सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने लखनऊ की समृद्ध सास्ंकृतिक विरासत एवं विशिष्ट गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक लखनऊ महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ किया

Posted on 26 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में दलित व अन्य पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्मे महान सन्तों, गुरूओं और महापुरूशों के आदर व सम्मान में बनाये गये स्मारकों, संग्रहालय, पार्क, गैलरी एवं चौराहों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

ऐतिहासिक धरोहरों और बेजोड़ सांस्कृतिक विरासत के कारण पूरे विश्व में लखनऊ की एक अलग पहचान

पिछले तीन वषोZं में उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए अरबों रूपये खर्च किये

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने क्षेत्रीय पार्क (सेक्टर-एल) बिजली पासी किला के निकट, आशियाना में आज से आगामी 5 दिसम्बर तक चलने वाले लखनऊ महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् शुभारम्भ किया।

untitled-3माननीया मुख्यमन्त्री जी ने उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में लखनऊ पर नाज, कानून द्वारा कानून का राज थीम पर आयोजित इस महोत्सव के माध्यम से लखनऊ के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ वर्तमान में शहर की बदलती तस्वीर की पूरी जानकारी, लखनऊवासियों तथा दूर-दूर से आने वाले सभी लोगों को भी प्राप्त होगी।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि लखनऊ शहर ऐतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ वर्तमान समय में विभिन्न गौरवशाली स्मारकों, संग्रहालयों एवं पार्कों के कारण विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में अपनी जगह प्रमुखता से बनाने की ओर अग्रसर है। इन्हीं स्मारकों, संग्रहालयों एवं पार्कों के कारण नििश्चत तौर से लखनऊ एक वििशश्ट एवं आधुनिक महानगर के तौर पर भी उभरा है। पिछले तीन वशोZं में लखनऊ शहर को आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस करने के लिए उनकी सरकार ने अरबों रूपये खर्च किये हैं, और उनकी सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से अगले कुछ वशोZं में लखनऊ शहर की तस्वीर और अधिक आकशZक होगी।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि हमारे देश में दलित व अन्य पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्मे महान सन्तों, गुरूओं और महापुरूशों के आदर व सम्मान में, लखनऊ में  उनकी सरकार द्वारा बनाये गये स्मारकों, संग्रहालय, पार्क, गैलरी एवं चौराहों से इस शहर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब यहां आने वाले पर्यटकों को नगर की अन्य खूबियों के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन के महानायकों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा भी मिलेगी। इसके साथ ही इस वशZ लखनऊ महोत्सव का इसलिए भी विशेश महत्व है, क्योंकि इसी वशZ लखनऊ के हृदय स्थल हजरतगंज के दो सौ वशZ पूरे हो रहे हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा हजरतगंज को खूबसूरत बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर तेजी से काम कराया जा रहा है। इसके चलते इस शहर की स्थिति में और भी अधिक सुधार होगा। उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुल कर सदियों से रहते चले आये हैं। इसीलिए उनकी सरकार द्वारा न केवल लखनऊ शहर बल्कि प्रदेश के अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरों एवं स्थानों का पुराना गौरव लौटाने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिसका लाभ स्थानीय लोगों के अलावा इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर लखनऊ महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित `उर्मिला´ पत्रिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम के माध्यम से लखनऊ की विकास यात्रा पर आधारित फिल्म दिखायी गई, इसमें लखनऊ की आधुनिकता एवं प्राचीन परम्परा का बेहतर समन्वय आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सिटी मान्टेसरी के बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम पेश किया गया और इसके उपरान्त राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा ´´बुद्ध चरितम्´´ नाटिका का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। अन्त में, पण्डित विश्वमोहन भट्ट द्वारा वीणा वादन किया गया।

मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए लखनऊ महोत्सव से जुड़ी तमाम जानकारियां देते हुए लखनऊ महोत्सव को लखनऊ के गौरवशाली अतीत एवं बेजोड़ परम्परा का दर्पण बताया। इस अवसर पर प्रदेश मन्त्रिमण्डल के अनेक सदस्य, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में पर्यटक, शिल्पकार एवं कलाकार मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में माया का विकल्प मुलायम

Posted on 26 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस को धूल चटाने और बिहार में हुई उसकी दुर्गति के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब यूपी में खुद को मुख्यमंत्री मायावती का एकमात्र विकल्प के तौर पर साबित करने में जुट गए हैं। लोकसभा चुनावों में दूसरे नंबर पर रहने के बाद खुद को मायावती के विकल्प के तौर पर पेश कर रही कांग्रेस को झटका देने के लिए मुलायम ने दिल्ली में भी अब उसके लिए मुश्किलें पैदा करने की रणनीति बना ली है।

इसी रणनीति के तहत मुलायम सिंह यादव खुद बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुलायम ने नारे भी लगाए-जेपीसी का गठन करो, नहीं तो गद्दी छोड़ो। यही नहीं, उन्होने यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार करने की बात फिर दोहराई। सूत्रों ने बताया कि जेपीसी के मुद्दे पर पिछले 9 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन मुलायम ने धरना प्रदर्शन के लिए बृहस्पतिवार का दिन ही इसलिए चुना, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश उप चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में अब तक के सबसे घटिया प्रदर्शन से बेहाल कांग्रेस को जोर का झटका जोरों से देने का इससे अच्छा मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे।


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com  , editor@bundelkhandlive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in