उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस को धूल चटाने और बिहार में हुई उसकी दुर्गति के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब यूपी में खुद को मुख्यमंत्री मायावती का एकमात्र विकल्प के तौर पर साबित करने में जुट गए हैं। लोकसभा चुनावों में दूसरे नंबर पर रहने के बाद खुद को मायावती के विकल्प के तौर पर पेश कर रही कांग्रेस को झटका देने के लिए मुलायम ने दिल्ली में भी अब उसके लिए मुश्किलें पैदा करने की रणनीति बना ली है।
इसी रणनीति के तहत मुलायम सिंह यादव खुद बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुलायम ने नारे भी लगाए-जेपीसी का गठन करो, नहीं तो गद्दी छोड़ो। यही नहीं, उन्होने यूपीए सरकार से समर्थन वापसी के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार करने की बात फिर दोहराई। सूत्रों ने बताया कि जेपीसी के मुद्दे पर पिछले 9 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन मुलायम ने धरना प्रदर्शन के लिए बृहस्पतिवार का दिन ही इसलिए चुना, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश उप चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में अब तक के सबसे घटिया प्रदर्शन से बेहाल कांग्रेस को जोर का झटका जोरों से देने का इससे अच्छा मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे।
–
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com