विकास भवन सभागार में प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट हुबलाल की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन उप चुनाव के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि गत चुनाव को आप सबके सहयोग से सकुशल सम्पन्न कराया गया है। इस चुनाव को सकुशल,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। जनपद के 14 विकासखण्डों में 313 वाडोZं के लिए 210 बूथो ंपर 28 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक चुनाव सम्पन्न होगा। इसके लिए 210 पीठासीन अधिकारी तथा 420 मतदान अधिकारी तैनात किये गये हैं। उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आगाह किया कि यह हरहालत में आप सुनिश्चित करेगे कि एक बूथ पर जितने वाडोZं का चुनाव हो रहा है अवश्य लिखा होना चाहिए। सेक्टर मजिस्ट्रेटो को आज वाहन उपलब्ध करा दिया गया। कल मतदान कार्मिकों के लिए धन लेकर विकास खण्डों पर जायेंगे वहां उन्हें मतदान कार्मिकों के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध होगा। पोलिंग पार्टियां विकासखण्डों से ही जायेगी तथा वही मतपेटिका भी जमा होगी।
इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट केराकत एस मधु शालिनी,सदर गुलाबचन्द राम,मड़ियाहूं ओपी त्रिपाठी,मछलीशहर एके सिंह बदलापुर उमाकान्त त्रिपाठी,जिला पंचायतराज अधिकारी एके श्रीवास्तव,सहायक निर्वाचन अधिकारी एके सिंह सहित सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com