Archive | October, 2010

जीते प्रत्याायों के खिले चेहरे

Posted on 30 October 2010 by admin

विकास खण्ड जयसिंहपुर में जहॉ उम्मीद्वारों की जीत की घाेाणा होती रही फूल मालाओं के साथ हनुमानजी की प्रतिमा पर लडडू चढाकर समर्थको के साथ जीत का जन मनाते हुए देखे गये। अब तक जीते प्रत्याायों में ग्राम पंचायत उदयपुर से रामदयाल वर्मा, भैरवपुर से सूर्य प्रकाा कनौजिया, हसरमपुर से गोपी जायसवाल, भभोट सीट भानमती पत्नी माांराम वर्मा, सिकरा अमिलिया से राजेन्द्र यादव, धरसौली से जसवन्त सिंह, रवनिया सीट से राजेन्द्र यादव, विरसिंहपुर से ााांक सेखर उर्फ मुन्नू सिंह,सरैया से महिल प्रत्यााी सहित कई ग्राम सभाओं के चुनाव परिणाम आने से photo-1प्रत्याायों के चेहरे खिल उठे है। इसी कडी में इसौली से सिया राजी, पिपरी से योगेन्द्र सिंह, बड़ा डाड़ कुवॉसी से पंचम यादव, डेहरियावॉ से इन्द्र कुमार, महुली से निर्मला। ब्लाक दूबेपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार समाचार लिखे जाने तक प्रधान पद के उम्मीद्वारों मे ग्राम अफलेपुर से नयका 395, हरिहर ईाापुर से वसीम 210 भगवान पुर से ावाकान्त 317 भादा से मुन्नी देबी 280 बीडीसी में भांई ग्राम सभा वार्ड न0 66 से सजयं 461, वार्ड नं0 65 से वाजिद अली 412 वोट पाकर विजयी रहे.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com


Comments (0)

समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं ने डेंगू बुखार की बीमारी की चपेट में आए परिवारीजनों से भेंट की और मृतक आश्रितों को सान्त्वना दी

Posted on 30 October 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं श्री शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह तथा प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज लखनऊ के खदरा क्षेत्र में डेंगू बुखार की बीमारी की चपेट में आए परिवारीजनों से भेंट की और मृतक आश्रितों को सान्त्वना दी। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि ‘ाासन-प्रशासन का रवैया बेहद उपेक्षापूर्ण तथा संवेदनाशून्य रहा है। अभी भी क्षेत्र में गन्दगी है। फागिंग नहीं हो रही है।  जनता बुरी तरह आक्रोशित है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने प्रत्येक मृतक आश्रित को 5 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी नेताओं का दल जब खदरा के रामलीला मैदान में पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक आ गए और उन्होने बताया कि यहां ताबडतोड़ दो दर्जन से ज्यादा मौतों के बावजूद सरकारी अमला राहत देने के बजाए मामले को दबाने में जुटा रहा। समाजवादी पार्टी नेताओं से डेंगू बुखार से मृत संजीत निशाद, रामू निशाद, अनुश्का ‘ार्मा, गणेशी, बाबूलाल निशाद, मो0 नईम, सन्तोश सिंह, मंगलप्रसाद, मो0सलमान, मो0 करीम, मुदिस्सर, मो0 उमर, गुलफशां, शिमला एवं राजू के परिवारीजनों ने मिलकर अपनी आपबीती बताई। इनके अलावा इस क्षेत्र में मृत दुलारा, मुकेश, फजल अहमद, रामलाल, रामदुलारी, शिवचरन के आश्रितों ने भी इलाज में लापरवाही की शिकायत की।

30-10-dसमाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि डेंगू ने प्रदेश में महामारी का रूप ले लिया है। सरकार ने इसके उपचार में िढलाई बरती जिससे हजारों मौतें हो गई हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी और नाकारा साबित हुई है। सफाई की व्यवस्था पंगु है। सरकार लूट, भ्रश्टाचार में लगी है और नागरिकों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया है। बिना उपचार के मरीज अस्पतालों से वापस किए जा रहे हैं। प्लेटलेट्स के बहाने से लूट मची है। समय पर न तो मरीजों को दवाएं मिल रही है और नहीं एम्बुलेंस की सुविधा। डाक्टरी पेशा संवेदना‘ाून्य बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं ने मांग की है कि राज्यपाल कर्तव्य निर्वहन में पूर्णतया विफल रहे नगर विकास मन्त्री एवं स्वास्थ्यमन्त्री को तत्काल मन्त्रिमण्डल से बखाZस्त करें।

यह अजीब बात है कि नेता विरोधी दल के खदरा क्षेत्र में जाने की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार का कोई अधिकारी वहां उपस्थित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी या ‘ाासन का कोई प्रतिनिधि वहां सामान्य शिश्टाचार निभाने भी नहीं आया। यह सरकार का निन्दनीय कृत्य है क्योंकि प्रोटोकाल में नेता विरोधी दल संवैधानिक पद है।

समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं के साथ श्री सुशील दीक्षित, विजय सिंह यादव, रविदास मेहरोत्रा, (पूर्व विधायक), धर्मानन्द तिवारी, जयमंगल प्रसाद पाण्डेय, मो0 एबाद, मो0 ‘ााहिद, मो0 हनीफ खॉ, कैलाश ‘ांकर ‘ाुक्ला, मुकेश ‘ाुक्ला, अल्पना बाजपेयी, लता बंसल, सुरेश चौहान, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, वसीम अहमद, अलाउद्दीन, इदरीश, आलोक यादव, दिलशाद, मो0 रिहान, सन्तोश मिश्रा, अफसर सिद्दीकी, मो0 यामीन खॉ, दीपक रंजन, राजा चतुर्वेदी, सुनील द्विवेदी, रजनीश राठौर, नईमा बानो, मुन्नी पाल, सागर धानुक आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विभागवार मण्डलीय समीक्षा बैठक स्थगित विस्तृत समीक्षा बैठक चार नवम्बर को

Posted on 30 October 2010 by admin

आयुक्त ाविर कार्यालय पर मण्डलीय विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा बैठक जो आगामी 31 अक्टूबर को होनी थी, उसे अपरिहार्य कारणों वा स्थगित कर दिया गया है।

संयुक्त विकास आयुक्त आगरा बी- एल- अग्रवाल ने अवगत कराया है कि अब दिनांक 04 नवम्बर 2010 को पूर्वान्ह 11:00 बजे आयुक्त सभागार में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मण्डलायुक्त एस-एम- बोबडे की अध्यक्षता मे होने वाली इस समीक्षा बैठक में मण्डल में मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

संयुक्त विकास आयुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों तथा  मण्डलीय अधिकारियों को निर्देात किया है कि अक्टूबर 2010 तक की प्रगति आख्या को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए रिपोर्ट के आधार पर समस्त कार्यक्रमों में निर्माणाधीन एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के विकास कार्यो की सूची बैठक में प्रस्तुत करें ताकि मण्डीय टास्कफोर्स अधिकारियों से 15 नवम्बर 2010 तक सत्यापन कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान सभा उप चुनाव - लखीमपुर सें पांच तथा निधौली कला से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया

Posted on 29 October 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के निधौली कला (एटा) एवं लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र से उप निर्वाचन हेतु आज आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र से आज पांच प्रत्याशियों श्री विनोद मिश्रा (भारतीय जनता पार्टी), श्री अंकुर अवस्थी (निर्दलीय), श्री संजीव कुमार (निर्दलीय), श्री अहमद हसीब खां (निर्दलीय) एवं श्री अमित शुक्ला (निर्दलीय) ने नामांकन किया। इसी प्रकार निधौली कला (एटा) से आज तीन प्रत्याशियों में श्री अमित गौरव (समाजवादी पार्टी) श्री बीरेन्द्र (निर्दलीय) एवं श्री राजेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) ने आज नामांकन दाखिल किया।
आज 29 अक्टूबर तक लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों तथा निधौली कला (एटा) से तीन प्रत्याशियों कुल 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। जबकि नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तारीख आगामी 30 अक्टूबर है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अप्रैल से सितम्बर तक 974 लोक अदालतों का आयोजन

Posted on 29 October 2010 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में अप्रैल से सितम्बर, 2010 तक कुल 974 लोक अदालतों का आयोजन करके 01 लाख 55 हजार वादों को सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित किया गया। इसमें 9961 राजस्व वाद, 3929 सिविल, 1396 पति-पत्नी गुजारा भत्ता, 1901 बैंक ऋण, 157 श्रमिक मानदेय, 707 वाहन दुघZटना बीमा तथा अन्य लघु फौजदारी एवं सामान्य विवाद के प्रकरण प्रमुख रहे। इन अदालतों में लगभग 94 हजार लोगों को लाभािन्वत किया गया एवं 519 लोगों को विधिक सहायता प्रदान करायी गई। यह जानकारी उपसचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल को ज्ञापन सौपा

Posted on 29 October 2010 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्य मन्त्री रामनरेश यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर कहा है कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सत्तारूढ़ दल के समर्थित गुण्डे, माफिया, नेता और अपराधिक तत्व सरकारी संरक्षण में खुलेआम दिनदहाड़े हत्याओं में संलिप्त हैं। हत्या, अपहरण, बलात्कार और दलित उत्पीड़न की घटनाएं समाचारपत्रों की मुख्य सुर्खियां बन रही हैं। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है। चूंकि सत्तापक्ष से जुड़े अपराधियों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इसलिए पूरा का पूरा पुलिस प्रशासन दबाव में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है। यही कारण है कि आम जनता की एफ.आई.आर. भी थानों में दर्ज नहीं हो पा रही है।

हम सभी कंाग्रेसजन आपका ध्यान विकासनगर, लखनऊ में परिवार कल्याण के सी.एम.ओ. डा0 विनोद आर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिये जाने एवं जनपद सुलतानपुर में हुए लेखपाल रामकुमार यादव की राजनैतिक रंजिश में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल-बहुजन समाज पार्टी के विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं उनके ब्लाक प्रमुख भाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह द्वारा अपहरण एवं निर्मम हत्या किये जाने तथा की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं। दोनों ही जघन्य हत्याकाण्डों में अभी तक कोई भी अपराधी पकड़ा तक नहीं जा सका है। सुलतानपुर में लेखपाल स्व0 रामकुमार यादव की हत्या में नामजद हत्यारोपी बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह एवं यशभद्र सिंह अभी भी सत्तापक्ष के संरक्षण के चलते खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। उसी प्रकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ की विकासनगर कालोनी में दिनदहाड़े हुई स्व0 डा0 विनोद आर्या के हत्यारों के नजदीक तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसके पूर्व भी परिवार कल्याण के महानिदेशक डा0 बच्ची लाल व स्वास्थ्य विभाग के रिटायर अतिरिक्त निदेशक डा. आर.एस.शर्मा की हत्या का भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है। सच्चाई तो यह है कि दिल दहलाने वाली इन हत्याओं के पीछे सत्ता समर्थित लोगों का ही हाथ है इसलिए पुलिस कोई भी कदम नहीं उठा रही है। सबसे बड़ा दु:खद पहलू तो यह है कि प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जहां एक ओर अपने भाषणों में बेहतर कानून व्यवस्था की दुहाई देती हैं वहीं उन्हीं के पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता प्रदेश में जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश सरकार मौन साधे हुई है। प्रदेश में संकट का दौर चल रहा है। आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है।

कल स्व0 डा0 विनोद आर्या के आवास पर पूर्व मुख्यमन्त्री श्री राम नरेश यादव एवं पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी गये थे। स्व. आर्या की पत्नी और उनका पूरा परिवार बहुत ही डरा-सहमा था। उनकी पत्नी ने परिवार के जान-माल पर गम्भीर खतरे की आशंका जतायी थी।

प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख और मुखिया होने के नाते आपसे हमारी मांग है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रदेश सरकार को सख्त निर्देश जारी करने के साथ ही स्व0 डा. विनोद आर्या के हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने, उनकी पत्नी जो कि परिवार कल्याण में संयुक्त निदेशक हैं, 25लाख रूपये मुआवजा एवं पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किये जाने के साथ ही सुलतानपुर में लेखपाल स्व0 रामकुमार यादव की हत्या में नामजद बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह तथा उनके भाई यशभद्र सिंह को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। साथ ही साथ मृतक लेखपाल स्व0 रामकुमार यादव की पत्नी को 25लाख रूपये आर्थिक मुआवजा व सुरक्षा प्रदान किया जाय। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामन्त्री प्रदीप श्रीवास्तव, मुख्यप्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व मन्त्री रामकृश्ण द्विवेदी, वरिश्ठ नेता सुरेन्द्र राजपूत, प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान प्रमुख थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अब तक 395 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 एवं 2.47 करोड़ रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त

Posted on 29 October 2010 by admin

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों और दवाओं आदि में अपमिश्रण की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने के लिए 01 जून, 2010 से छेड़े गये अभियान के अन्तर्गत आज 29 अक्टूबर तक 395 लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की गई तथा 569 लोगों को नामजद किया गया है तथा 2.47 करोड़ रूपये के खाद्य पदार्थ जब्त किये गये हैं और की गई कार्यवाही में 10.40 लाख रूपये के मिलावटी पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि यह अभियान तब तक चलाया जाये, जब तक प्रदेश भर में मिलावटी खाद्यान्न एवं नकली दवाओं की समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों  एवं दवाओं में मिलावट करके जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

प्रवक्ता ने बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप पूरे प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही इस अभियान में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्यवाही के अन्तर्गत अलीगढ़ में 67 हजार रूपये मूल्य का मिलावटी खोया एवं दुग्ध से बने हुए अन्य पदार्थ को जब्त करके नष्ट किया गया। इसी प्रकार गोरखपुर में 3.64 लाख रूपये मूल्य का खोवा, मथुरा में 2 लाख रूपये मूल्य का मिलावटी खोया, सोनभद्र में 40 हजार रूपये मूल्य का मिल्क केक एवं डोडा बर्फी, मेरठ में 45 हजार मूल्य का मिलावटी खोया, उन्नाव में 3 हजार मूल्य का मिलावटी खोया जब्त/नष्ट किया गया।

इसी प्रकार गाजियाबाद में 1 लाख 20 हजार मूल्य का नकली पनीर, देवरिया में 52 हजार रूपये मूल्य का खोया तथा अम्बेडकर नगर में 1,29,400 रूपये मूल्य का मिलावटी खोया जब्त/नष्ट किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Gyapan to Governer by Sultanpur Congressmen Delegation 28Oct

Posted on 28 October 2010 by admin

photo-gyapan-to-governer-by-sultanpur-congressmen-delegation-today-28oct1gyapan-to-governer-by-sultanpur-congmen-reg-lekhapal-murder-p1gyapan-to-governer-by-sultanpur-congmen-reg-lekhapal-murder-p2

Comments (0)

सैनडिस्क लखनऊ में मनाएगा दिवाली धमाका

Posted on 28 October 2010 by admin

•    सैनडिस्क में उपभोक्ताओं को आकर्षक उपहार जीतने का मौका
•    प्रदशZन देखिए और सैनडिस्क के यूएसबी फ्लैश ड्राइव, मोबाइल मैमोरी कार्ड और इमेजिंग कार्ड उत्पादो के पोर्टफोलियो के बारे में जानें

scanसैनडिस्क कार्पोरेशन (एनएएसडीएक्यू: एसएनडीके), फ्लैश मैमोरी कार्ड के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी ने लखनऊ में डिजीटल की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए दिवाली के त्यौहार को मनाने के लिए `सैनडिस्क मेमोरी यात्रा´ की एक अनूठी शुरूआत की है।

27 अक्टूबर 2010 से शुरू हो रही यह यात्रा 1 नवंबर 2010 तक चलेगी। सैनडिस्क के मेमोरी कैन्टर में आने वाले उपभोक्ता को सैनडिस्क की सम्पूर्ण उत्पाद श्रृंखला का प्रत्यक्ष अनुभव और साथ ही कई आकर्षक उपहार व दिवाली उपहार जीतने का मौका भी मिलेगा।

सैनडिस्क की सम्पूर्ण उत्पाद श्रृंखला का प्रदशZन करते हुए सैनडिस्क मेमोरी कैन्टर को लखनऊ के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उत्पाद के प्रदशZन के लिए मोबाइल कैन्टर में सिग्नेचर वॉल व मैमोरी वॉल लगाए गए हैं। कैन्टर को अन्दर से तीन भागों में विभाजित किया गया है: यूएसबी, मोबाइल व इमेजिंग। मेमोरी यात्रा के दौरान सैनडिस्क का उद्देश्य सभी उम्र समूह के मशीनों के दीवानों तक पंहुचने का है जिससे डिजिटल गैजेट (यूएसबी, मोबाइल फोन, डिजिटल कैमरों) की चाह रखने वालों को पूरी जानकारी का अवसर प्राप्त हो सके।

sacn4
सैनडिस्क के साथ इस दिवाली को यादगार बनाएं

•    यूएसबी फ्लैश ड्राइव: सैनडिस्क क्रूजर ब्लेड यूएसबी फ्लैश ड्राइव, सैनडिस्क क्रूजर स्लाइस यूएसबी फ्लैश ड्राइव, सैनडिस्क क्रूजर यूएसबी फ्लैश ड्राइव, अल्ट्रा बैकअप यूएसबी फ्लैश ड्राइव
•    मोबाइल फोन के लिए फ्लैश मेमोरी कार्ड: सैनडिस्क मोबाइल माइक्रोएसडी/एसडीएचसी व मेमोरी स्टिक माइक्रो (एम2) कार्ड।
•    डिजिटल इमेंजिंग के लिए फ्लैश मेमोरी कार्ड: सैनडिस्क एक्स्ट्रीम प्रो कॉम्पैक्ट फ्लैश, सैनडिस्क एक्स्ट्रीम कॉम्पैक्ट फ्लैश, सैनडिस्क अल्ट्रा काम्पैक्ट फ्लैश कार्ड, सैनडिस्क एक्स्ट्रीम एसडीएचसी कार्ड, सैनडिस्क एसडी व एसडीएचसी कार्ड, सैनडिस्क अल्ट्रा मेमोरी स्टिक प्रो-एचजी डूओ कार्ड।

scan1सैनडिस्क द्वारा लखनऊ में आकर्षक उपहार जीतने का मौका

•    मेमोरी चैलेंज: ग्राहकों की भागीदारी के लिए सैनडिस्क एक खेल की मेजबानी करेगा जिसमें उपभोक्ताओं की मेमोरी की परीक्षा ली जाएगी। विजेताओं को सैनडिस्क की तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
•    दिखाए अपना मोबाइल कार्ड: सैनडिस्क मोबाइल मेमोरी कार्ड का प्रयोग करने वाले अपने सैनडिस्क कार्ड दिखाकर आकर्षक पुरस्कार प्राप्त करने के हकदार होंगें।
•    अपने यूएसबी को जाने: कई वन ऑन वन व एक मिनट के गेम (टंग टि्वस्टर, लंबे वाक्यों को दोहराना) में चयन किया जाएगा। विजेताओं को सैनडिस्क की ओर से दिवाली के आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।

सैनडिस्क इण्डिया व एसएएआरसी की कंट्री मैनेजर मनीषा सूद ने कहा कि, “हम उत्तर प्रदेश के खूबसूरत राज्य में इस मेमोरी यात्रा की शुरूआत और खासतौर से देश के बड़े त्योहार दिवाली को लेकर उत्साहित है। सैनडिस्क मेमोरी यात्रा इस आनन्दमय व रोशनी के रंगीन त्योहार को डिजिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक मंच के रूप में प्रयोग करेगी। दिवाली यादों व उत्सव के बारे में हैे, इसलिए हम चाहते है कि हमारे उपभोक्ताओं को इन त्यौहारो में उच्च गुणवत्ता के मेमारी उत्पादों का प्रयोग करते हुए अच्छा अनुभव प्राप्त हो।´´

सैनडिस्क मेमोरी यात्रा शहर के शॉपिंग मॉल, वाणिज्यक स्थलों व कॉलेजों में जाएगी। कैन्टर शहर भर में घुमेगा और इसे सभी प्रमुख स्थानों जैसे लखनऊ यूनीर्वसिटी, आई कॉलेज के पास, वेव मॉल, एमाइटी यूनीर्वसिटी, फिनिक्स मॉल, भूतनाथ व कपूरथला पर देखा जा सकता है। यह यात्रा कानपुर में भी जाएगी और क्राइस्ट चर्च डिग्री व पीपीएन कॉलेज, नवीन मार्केट, सोम मार्केट, रेव तथा आईआईटी कानपुर मे घूमेगी। अन्त में कैन्टर वाराणसी जाएगा और वहां बीएचयू, गदौलिया चौराहा और मालदिया चौक की यात्रा करेगा।

सैनडिस्क के बारे में
सैनडिस्क कारर्पोरेशन फ्लैश मेमोरी कार्ड, अनुसंधान, निर्माण व कन्ज्यूमर ब्रैडिंग में उत्पाद रचना व रिटेल वितरण के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है। सैनडिस्क के उत्पाद वर्ग में मोबाइल फोन के लिए फ्लैश मेमोरी कार्ड, डिजिटल कैमरा व कैमकॉडर्र, मोबाइल डिवाइसों में निहित मेमोरी, व कम्प्यूटरों के लिए पैन ड्राइव शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश विधेयक 2010 राज्य का अधिनियम बना

Posted on 28 October 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद-200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए ´´नोएडा इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश विधेयक 2010´´ पर अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह राज्य का अधिनियम बन गया है। इस अधिनियम से निजी क्षेत्र में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह विश्वविद्यालय ´´मारूती एजूकेशनल ट्रस्ट´´, अलीगढ़ द्वारा गौतमबुद्ध नगर में खोला जायेगा। यह जानकारी विशेष सचिव विधायी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in